YouTube se video kaise download karen आज smartphone के बड़ते चलन और सस्ते इन्टरनेट कनेक्शन के कारन हर हाथ में मोबाइल आम बात है. इस कारन सभी मोबाइल यूजर मनोरंजन के लिए मोबाइल में कुछ न कुछ देखते रहते है और रोज उनकों जो भी परेशानी आ रही है उनका सलूशन मोबाइल में ढूढने की कोशिश करते रहे है. मोबाइल यूजर के बीच youtube बहुत फेमस और उपयोगी app बन गया है. इस app के द्वरा आप बहुत कुछ सिख सकते है. और मनोरंजन के के लिए यह बहुत ही अच्छा app है. बहुत से लोग youtube से विडियो देखते है और वो चाहते है की वो विडियो उनके मोबाइल में सेव हो जाएँ पर सही तरीका मालूम नहीं होने के कारण वो ऐसा नहीं कर पते है. इसी परेशानी को दूर करने के लिए हमने इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को youtube से विडिओ बहुत आसानी से डाउनलोड करेने के बारें में बताया है.

YouTube se video kaise download karen
YouTube से विडियो कैसे डाउनलोड करें ? अगर आपको youtube से video download करना है लेकिन आपको नही पता कि youtube से video कैसे download करे तो आप बिलकुल सही जगह है क्योंकि आज में आपको बताने वाला ही कि youtube se video download kaise kare.
youtube पर video देख कर मनोरंजन भी किया जा सकता है और बहुत कुछ सीखा भी जा सकता है. आज से कुछ समय पहले तक youtube का इतना इस्तेमाल नही होता था लेकिन अब youtube एक ऐसा platform बन चुका है जहाँ timepass करना हो या कुछ सीखना हो, कुछ जानना हो सभी चीजें आपको यहा हर एक तरह की videos देखने को मिल जाएंगी.
YouTube से विडियो कैसे डाउनलोड करें ?
जैसे कि आपको पता ही है की youtube बहुत बड़ा platform है और youtube अपने creaters का भी पूरा ध्यान रखता है इसीलिए youtube नही चाहता है कि कोई भी youtube से video download करके उसका गलत इस्तेमाल करे इसीलिए youtube अपने videos को direct download करने का option नही देता है. और एक download का option देता भी है तो वो videos download होने के बाद आपके device में नही show नही करती है वो youtube के अंदर ही offline video option के अंदर save हो जाती है.
लेकिन जरूरी नही है कि youtube से video download करके हर कोई उसका गलत इस्तेमाल करेगा हो सकता है कोई कुछ सीखने के लिए video download करना चाहता हो या अपने मनोरंजन के लिए इसीलिए आज हम आपको youtube से video download करने के 3 तरीके बताने वालें है, जिसके मदद से आप किसी भी youtube video को बहुत ही आसानी से download कर पाएंगे.
- PC में youtube video डाउनलोड कैसे करे.
- Mobile में Direct youtube से video downlod कैसे करे.
- URL चेंज करके वीडियो download कैसे करे.
- Video download करने वाली website.
नवीनतम रोजगार समाचार, रिजल्ट, Current Affairs एवं अपडेट के लिए हमारे Telegram ग्रुप और फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें आपका एक शेयर किसी की नौकरी दिला सकता है.
For Latest Job Alert Join Telegram Group
For Latest Job Alert Join Facebook Group
How to Download Youtube Video Method 1
ByClick downloader से PC में youtube video download करे

अगर आप अपने PC (कंप्यूटर) में youtube video download कैसे करे जानना चाहते है तो आप ByClick Downloader software का इस्तेमाल कर सकते है, यह एक बहुत ही अच्छा video downloading software है जो कि इस्तेमाल करने में बहुत आसान है और इसमे आपको बहुत से अच्छे features मिलते है.
इसमे आप direct youtube videos को software में सर्च करके डाउनलोड कर सकते है या फिर video के url को इस सॉफ्टवेर के url सेक्शन पर paste करके भी वीडियो डाउनलोड कर सकते है. इसके अलावा आप video को mp3 में भी डाउनलोड कर सकते है. इस software को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से डाउनलोड कर सकते है.
Note – इस software को आप download करने के बाद एक दिन बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते है उसके बाद आपको इस software का इस्तेमाल करने के लिए इसका premium verstions लेना पड़ेगा जिसकी कीमत 10$ (10 dollar) होता है.
ByClick downloader सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
How to Download Youtube Video Method 2
Mobile से डायरेक्ट youtube वीडियो डाउनलोड करे
हम आपकोें mobile से youtube से video download करने की trick बताने वालें है इसमे आपको URL change करने की जरूरत नही है और ना ही आपको browser में किसी website open करने की जरूरत है. आपको एक Android application के बारे में बता रहे है जिसकी मदद से आप direct youtube से video download कर पाएंगे.

- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Vidmate app download करना होगा, जिसे आप नीचे download button पर click करके download करे install कर सकते है.
- Vidmate install हो जाने के बाद आप vidmate ओपन करे और फिर vidmate app से बाहर आ जाये.
- अब आप अपने mobile में youtube में उस video जो प्ले करे जिसे आप download करना चाहते है.
- अब आपको video के title के नीचे जो share button दिख रहा होगा उसपर click करे.
- अब आपको बहुत सारे apps दिख रहे होंगे इसमे आपको vidmate के app को select करना है जिसमे download video लिखा होगा.
- download video पर click करते ही vidmate app open हो जाएगा और यहा आपको mp3 और video दोनों option मिलेंगे आपको video जिस format और जिस quality में चाहिए उसपर click करे और download button पर click कर दे.
- अब आपकी video downloading start हो चुकी है, इसी तरह आप किसी भी video को direct youtube से download कर सकते है.
यह भी देखें
Job Alert For Female Jobs
Jobs Alert in Indian Navy
Jobs Alert in UPSC Exam
Bank Jobs Alert
BDS Jobs 2022-23
NTPC Latest Vacancy 2022 Jobs Alert
How to Download Youtube Video Method 3
URL change करके video download करे
youtube video download करने के लिए ये method बहुत ही आसान एवं सरल तरीका है, बस आपको youtube video URL में ss add करना है और आपकी video download होना start हो जाएगी. तो चलिए इस trick को detail में step by step जानते है.
- सबसे पहले आप अपने मे browser को open करे.
- अब अपने browser में आपको youtube open कर लेना है, आप चाहे तो google में youtube search करके youtube ओपन करे या फिर direct भी youtube.com ओपन कर सकते है.
- youtube open करने के बाद आपको youtube की जिस video को download करना है आप उस video को search करे और उसे play करे.
- अब आपको अपने browser के URL में youtube.com के पहले आपको ss लिख कर search कर देना है, Example आप नीचे देख ले.

5. अब आपके browser में savefrom.net website open हो जाएगी, यहा आप अपने video की quality select करे और download button पर click कर दे.
6. अब बस आपको कुछ नही करना है आपकी video download होना start हो जाएगी.
How to Download Youtube Video Method 4
Website से video download करे
अब हम आपको एक ऐसी website के बारे में बताने वाला हूँ जिससे आप youtube के किसी भी video को बहुत ही आसानी से बस video का नाम search करके उसे download कर पाएंगे.

- सबसे पहले आप अपने browser में google.com ओपन करे.
- google में आप Y2mate search करे.
- अब search results में y2mate.com की website सबसे ऊपर दिख रही होगी उसे open करे.
- अब website के अंदर आपको एक search box दिख रहा होगा, आपको youtube की जिस video को download करना है उस video का नाम यहा लिखे और search करे.
- अब आपके सामने videos की list आ जायेगी यह से आपको जिस video को download करना है उसपर click करे.
- अब जो page open होगा इसमें आपको अपनी video जिस quality में download करना है उसके आगे के download button को click करे.
- अब आपके सामने एक pop up window आएगी जिसमे एक download button होगा उस पर click कर दे.
- अब आपकी video download होना start हो गयी है, अब बस इन्तेजार करे और अपनी video को download होने दे.
तो दोस्तो ये थे youtube से video download करने 3 तरीके जिनसे आप direct youtube से video download कर सकते है, हमें उम्मीद है कि आपको youtube से video download करने में कोई परेशानी नही आएगी और अगर आपको कोई भी problem आती है आप हमें comment करके पूछ सकते है हम आपकी पूरी help करेंगें और अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तो के साथ share जरूर करे.
ये भी देखें 10वीं पास सरकारी नौकरी
दोस्तों हमारा प्रयास है की आप सभी तक विभिन्न जॉब्स, रिजल्ट की जानकारी सही समय तक पहुचें ताकि आप उस जॉब्स के लिए सही समय पर अप्लाई (आवेदन) कर सक्रें. यही हमारा उद्देश्य भी है. इसीलिए आप प्रतिदिन हमारे वेबसाइट को फॉलो करें जिसमे हम प्रतिदिन जॉब्स, रिजल्ट, Current Affairs आदि के बारें में अपडेट करते रहते है.
यदि आपका कोंई विचार, सुझाव है तो हमें पोस्ट के निचे कमेंट सेक्शन में बेशक बताएं. जिससे हम वेबसाइट के कमियों को दूर करके और बेहतर बनाकर आपके सामने रख सकें. हमारे सभी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.
You May Also Like
- World Wide Web WWW वर्ल्ड वाइड वेब क्या है?
- Internet Connectivity Dial UP Leased Line VSAT
- Punjab Police Recruitment 2023 For Constable and SI Post पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023
- Odisha Power Transmission Corporation Limited Recruitment 2023 ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड भर्ती 2023
- WBPSC Recruitment 2023 For Veterinary Officer पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग भर्ती 2023
- GRSE Recruitment 2023 For Various Manager Posts गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड मैनेजर भर्ती 2023
- Haryana Kaushal Rojgar Nigam Bharti 2023 हरयाणा कौशल रोजगार निगम भर्ती 2023
- What is Internet Service Provider ISP इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर क्या है?
- Domain Name System डोमेन नेम सिस्टम क्या है?
- Bharat Petroleum Corporation Limited Recruitment 2023 Apply for Graduate and Diploma Apprentice Post भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड भर्ती 2023
- Central Bank of India Recruitment 2023 For Manager Posts सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मैनेजर भर्ती 2023
- AIASL Recruitment 2023 Notification For 166 Customer Agent and Other Posts एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड भर्ती 2023