YouTube Se Paise Kaise Kamaye आज smartphone के बड़ते चलन और सस्ते इन्टरनेट कनेक्शन के कारन हर हाथ में मोबाइल आम बात है. इस कारन सभी मोबाइल यूजर मनोरंजन के लिए मोबाइल में कुछ न कुछ देखते रहते है और रोज उनकों जो भी परेशानी आ रही है उनका सलूशन मोबाइल में ढूढने की कोशिश करते रहे है. मोबाइल यूजर के बीच youtube बहुत फेमस और उपयोगी app बन गया है. इस app के द्वरा आप बहुत कुछ सिख सकते है. और मनोरंजन के के लिए यह बहुत ही अच्छा app है. बहुत से लोग youtube से विडियो देखते है और वो चाहते है उनकी विडियो को बहुत से लोग लाइक करें और उस विडियो से वों अच्छा इनकम करें. इसके लिए आपको बहुत ही रचनात्मक और मनोरंजक विडियो बनाना होगा. और ये सब कैसे होगा इसी के बारें में हमने निचे विस्तार से बताया है.

YouTube Se Paise Kaise Kamaye
यू ट्यूब से पैसे कैसे कमाए ? इंडिया में Jio के आने के बाद internet सस्ता और fast हुआ है. तब से india में youtube एक पैसे कमाने का ज़रिया बन गया है. इसे आप Online Business भी कहे सकते है. आज हर कोई यूट्यूब पर वीडियो देखना पसंद करता है. जिसे youtube video creator पैसे कमाते है. जिन्हें youtuber कहा जाता है.
सबसे पहले यह जान लेते है कि youtube क्या है और कैसे काम करती है. जिसे आपको यूट्यूब से पैसे कमाने में help मिलेगी.
Youtube क्या है Youtube एक video sharing plateform है. जिस पर दुनिया का कोई भी व्यक्ति video upload कर सकता है. यह एक free plateform है. जिसके लिये आपको किसी तरह का कोई पैसे नही देना पड़ता है.
Youtube जोकि Google की service है और google की अन्य service की तरह ही youtube app आपको हर smartphone में देखने को मिल जाता है. इसलिए यूट्यूब पर upload की गई video के वायरल होने के चांस बहुत ज्यादा होते है किसी और internet plateform की तुलना में.
यूट्यूब पर video upload करने के लिए आपको यूट्यूब पर account बनाना पड़ता है जिसे Youtube channel कहते है.
यू ट्यूब से पैसे कैसे कमाए ?

Youtube कैसे काम करता है Youtube दूसरा सबसे बड़ा search engine है. जहां पर हर रोज लाखों लोग search करते है. अपनी video को search में ऊपर लाने के लिए आपको Tittle, Tag और description में keyword का इस्तेमाल करना पड़ता है.
Youtube की एक खास बात है कि यह auto video Promot करता है. अगर आप किसी video को देखते है तो आपको उसे related बहुत सारी video recommended की जाती है. किसी video पर views ज्यादा आना channel subscriber पर भी निर्भर करता है.
यूट्यूब पर जब आप किसी video को देखते है. तो वीडियो के शुरू होने से पहले या फिर video के खत्म होने से पहले हर youtuber बोलता है कि हमारे channel को subscribed करें.
ऐसा इसलिए क्योंकि youtube subscriber base पर काम करता है. जिस youtuber के जितने ज्यादा subscriber होंगे उसकी video उतने ही अधिक लोगो तक पहुँच पायेगी. जिसे उसे ज्यादा से ज्यादा views मिलेंगे.
Youtube channel बनाये और वीडियो अपलोड करें – Create youtube channel
How to earn money from youtube?
- सबसे पहले आपको एक youtube channel बनाना है। इसके लिए आपको Gmail account की आवश्यकता होगी. जिसकी help से आपका youtube channel create हो जायेगा.
- अपने यूट्यूब channel का नाम ऐसा रखे जो unique, छोटा और याद करने में आसान हो.
- अपने channel को professional बनाने के लिए channel art और Logo design करें.
- अपने यूट्यूब channel के लिए एक video intro बनायें.
- अपने channel पर अपनी खुद की बनाई गई वीडियो अपलोड करें। जो सिर्फ आपकी copyright हो.
- Video upload करने के बाद उसे अपने दोस्तों और social media पर share करे जिसे आपको ज्यादा views मिले.
- अपनी video में लोगो को channel को subscribed करने के लिए बोलें.
जब आपके channel की video लोगो को पसंद आने लगेगी तो आपकी video पर views और subscriber भी बढ़ने लगेंगे तब आप अपने channel से पैसे कमा शुरू कर सकते है. youtube से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है.
नवीनतम रोजगार समाचार, रिजल्ट, Current Affairs एवं अपडेट के लिए हमारे Telegram ग्रुप और फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें आपका एक शेयर किसी की नौकरी दिला सकता है.
For Latest Job Alert Join Telegram Group
For Latest Job Alert Join Facebook Group
Youtube से पैसा कमाने के तरीके (ways to earn money from youtube)
हम आपको यूट्यूब से पैसा कमाने के उन तरीको के बारे में बताने वाले है जो बहुत आसान है. इन तरीकों के इस्तेमाल से आप यूट्यूब से लाखों रुपये कमा सकते है.
How to earn money from youtube? 1. Google adsense
हर बड़े से बड़ा youtuber Google adsense के इस्तेमाल से ही यूट्यूब से पैसा कमाता है. अगर आप भी youtube से पैसे कमाना चाहते है तो आपको youtube channel को Google से monetization करना पड़ेगा.
- सबसे पहले आपको यूट्यूब channel की setting में जाकर अपने यूट्यूब channel को monetization enable करना है.
- इसके बाद आपको gmail का इस्तेमाल करके google adsense में account बनाना है.
- जब आपका channel का monetization ON हो जायेगा तब आपकी video पर विज्ञापन आते है जिसे आपको पैसे मिलते है.
- आपकी video को जीतने ज्यादा लोगो देखेंगे आपकी earning उतनी ही ज्यादा होगी.
- आपकी youtube video से कमाये गये पैसे आपके google adsense account में आते है जिसे आप अपने bank account में transfer कर सकते है.
How to earn money from youtube? 2. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing की help से आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको किसी भी online समान बेचने वाली कंपनी के product का लिंक अपने यूट्यूब description box में देना है. और जब उस पर क्लिक करके कोई उसे खरीदता है तो आपको उसका commission मिलता है.
- सबसे पहले आपको Affiliate Program को join करना है। जैसे amazon, flipkart, sanpdeal, clickbank etc
- अब आपको जिस product को sell करना है उसका Affiliate link बनाये.
- अब आप उस समान को अपनी video में promot करे। और उस product का link description box में दे जिसे अगर कोई उसे खरीदे तो आपको commission के पैसे मिले.
- हर बड़े youtuber के description box में आपको Affiliate link देखने को मिल जायँगे.
यह भी देखें
Job Alert For Female Jobs
Jobs Alert in Indian Navy
Jobs Alert in UPSC Exam
Bank Jobs Alert
BDS Jobs 2022-23
NTPC Latest Vacancy 2022 Jobs Alert
How to earn money from youtube? 3. Sponsorship
जब आपका Youtube channel popular हो जाता है तो आपको Sponsorship मिलने लगती है. जिसके लिए आपको एक अच्छी रकम दी जाती है. आपका यूट्यूब channel जितना popular होगा उतनी ही ज्यादा आपको Sponsorship और पैसा दिया जायेगा.
यह एक बहुत अच्छा तरीका है यूट्यूब से पैसे कमाने का इसके लिए आपको अपने youtube channel पर ज्यादा से ज्यादा subscriber base बना है. क्योंकि 5000 subscriber होने के बाद ही आप Sponsorship के लिए apply कर सकते है.
हमने आपको वो सभी तरीके बातये है जो हर youtuber इस्तेमाल करता है और पैसे कमाता है. लेकिन google adsense इन सब मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. यह main source है youtube से पैसे कमाने का इसलिए आपको यूट्यूब channel को google से monetization enable करने के बारे में सारी जानकारी होनी चाहिए.
हर नये Youtuber के लिए जानना जरूरी है एक नज़र Youtube पर
एक समय था जब अधिकतर लोगो को यह नही पता था कि यूट्यूब क्या है. और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये जाते है. उस समय कुछ ही लोग यूट्यूब पर काम करे रहे थे. यह वह समय था जब youtube पर पहले ही दिन से कोई भी video डालकर पैसे कमाना शुरू कर देते थे.
लेकिन जब india में Reliance jio आया तो लोग यूट्यूब पर video देखने लगे. इसका कारण था internet का सस्ता और fast होना. अब हर कोई यूट्यूब पर video देखने लगा था. बहुत सारे नये youtube creator भी यूट्यूब पर काम करने लगये. साथ ही कोई भी वीडियो बनाता और उसे यूट्यूब पर डाल देता और उसे पैसे कमा लेता.
Must Read
Mobile से Youtube video download कैसे करे?
इसके बाद यूट्यूब की तरफ़ से एक update आया जिसमे कहा गया कि जब आपके यूट्यूब चैनल पर 10,000 views हो जायेगे तभी आप youtube channel से पैसे कमाना शुरू कर सकते है. internet के सस्ता और fast होने से 10,000 views पाना बहुत आसान था.
लेकिन इसे कही न कही Youtube को नुकसान हो रहा था उसका कारण था यूट्यूब द्वारा दिखाये जाने वाले विज्ञापन पर fake क्लिक का होना. इसे youtube के advertiser को नुकसान हो रहा था. जिसे कारण उन्होंने यूट्यूब पर विज्ञापन देना बहुत कम कर दिया.
अब कुछ समय पहले ही यूट्यूब की तरफ़ से एक नया update आया जिसमे कहा गया था कि यूट्यूब channel से पैसा कमाने के लिए आपको पहले अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 watch time पूरा करना पड़ेगा 1 साल के अंदर-अंदर उसके बाद ही आपका youtube channel का monetization enable किया जायेगा और आप पैसे कमाना शुरू कर सकेंगे.
तो दोस्तो हमे आपको इस पोस्ट में youtube से पैसे कैसे कमाये इस बारे में सारी जानकारी दी है. उम्मीद करता हु दोसतो यह Post आपके लिए helpfull और usefull रहा होगा. अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो और इसे आपको जरूर मद्त मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और फिर आपको कोई समस्या आती है तो हमे Comment में जरूर बतायें.
हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
ये भी देखें 10वीं पास सरकारी नौकरी
दोस्तों हमारा प्रयास है की आप सभी तक विभिन्न जॉब्स, रिजल्ट की जानकारी सही समय तक पहुचें ताकि आप उस जॉब्स के लिए सही समय पर अप्लाई (आवेदन) कर सक्रें. यही हमारा उद्देश्य भी है. इसीलिए आप प्रतिदिन हमारे वेबसाइट को फॉलो करें जिसमे हम प्रतिदिन जॉब्स, रिजल्ट, Current Affairs आदि के बारें में अपडेट करते रहते है.
यदि आपका कोंई विचार, सुझाव है तो हमें पोस्ट के निचे कमेंट सेक्शन में बेशक बताएं. जिससे हम वेबसाइट के कमियों को दूर करके और बेहतर बनाकर आपके सामने रख सकें. हमारे सभी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.
You May Also Like
- पश्चिम बंगाल पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022| WB Police Constable Recruitment 2022 Download PDF Here
- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पीसीएस रिजल्ट 2022| UKPSC Upper PCS Result 2022 Check Cut Off Marks
- सरकारी रिजल्ट| बिहार माइंस इंस्पेक्टर भर्ती रिजल्ट 2022 BSSC Bihar Mines Inspector Result 2022
- सरकारी नौकरी| हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग भर्ती 2022 HPSSC Recruitment 2022 Download PDF Here
- आर्मी पब्लिक स्कूल फैजाबाद भर्ती 2022| APS Faizabad Recruitment 2022 Download PDF Here
- Gujarat Govt Jobs 2022| गुजरात मेट्रो भर्ती 2022| Gujarat Metro Rectuitment 2022 Download PDF Here
- बिहार महिला एवं बाल विकास निगम भर्ती 2022| Bihar WCDC Counsellor Recruitment 2022 Download PDF Here
- इंडियन बैंक विशेषज्ञ अधिकारी भर्ती 2022| Indian Bank SO Bharti 2022 Download PDF Here
- आज की 5 प्रमुख सरकारी नौकरी| Top 5 Govt Jobs of the Day 24 May 2022 2000+ Vacancy in HPSC, BSF, SSA Gujarat, IBPS & ITBP
- हरयाणा कृषि विकास अधिकारी भर्ती 2022| HPSC Agriculture Development Officer Bharti 2022