What to do after 12th भारत में हर साल लाखों लोग 12वीं पास होकर निकलते है और 12वीं पास होने के बाद सही ट्रैक अर्थात सही कोर्स या करियर का सिलेक्शन नहीं करने के कारन बहुत सरे लोगो को होती है बाद में पछतावा, और जब उन्हें यह पता चलता है तो समय निकल गया होता है. इसीलिए इस पोस्ट के माध्यम से आज हमने 12वीं पास उम्मीदवारों के सही करियर चुनाव में मदद के लिए यह आर्टिकल लिखा है. उम्मीद है आपको भी इससे मदद मिलेगी,

What to do after 12th
12वीं के बाद क्या करें? 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद छात्रों से ज्यादा उनके अभिभावकों को इस बाद की चिंता रहती है की 12वीं के बाद कौन सा कोर्स में एडमिशन कराया जाये और 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद छात्र इसी उलझन में फसे रहते है. 12th के बाद कई सारे साधारण कोर्स, प्रोफेशनल कोर्स, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, डिप्लोमा कोर्स और कंप्यूटर कोर्स मौजूद हैं. इसके अलावा आप 12वीं के बाद सरकारी नौकरी / प्राइवेट नौकरी भी कर सकते हैं या फिर 12वीं के बाद आर्मी, नेवी, एयर फाॅर्स भी ज्वाइन कर सकते है. इन्ही सभी के बारें में हमने निचे विस्तार से बताया है.
12वीं के बाद क्या करें?
12वीं के बाद साइंस PCM (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स) के छात्र B.Tech, B.Sc, आदि कर सकते हैं तथा साइंस PCB (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायो) के विद्यार्थी MBBS, BDS, आदि कर सकते हैं. कॉमर्स के विद्यार्थीयों के लिए B.Com, CA, आदि करना ठीक रहेगा तो वहीं आर्ट्स के विद्यार्थीयों के लिए BA, BJMS, आदि उपयुक्त रहेगा.
विद्यार्थी इस सभी कोर्सेज को अच्छे से कॉलेज और मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ही करें. एडमिशन लेने से पहले ये जरूरी है की आप जिस कॉलेज में एडमिशन ले रहे है, उस कॉलेज के मान्यता, फीस, और मूलभूत सुविधा के बारें में सभी जानकारी प्राप्त कर लें. यदि आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलता है तो निराश नहीं हो, आजकल बहुत सारे प्राइवेट कॉलेज है जिनमें आप एडमिशन ले सकते है, लेकिन वहां सरकारी कॉलेज की अपेक्षा फेस ज्यादा होती है तो ऐसे में आप स्कालरशिप के बारे में पता करके कम फीस में ही एडमिशन ले सकते है.
प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन से पहले आप यह देखें की उस कॉलेज की मान्यता किस यूनिवर्सिटी से है. और उस यूनिवर्सिटी को आपके राज्य सरकार द्वारा नौकरी के लिए मान्यता प्राप्त सूची में रखा गया है की नहीं. नहीं तो बाद में नौकरी के समय परेशानी होती है.
12वीं के बाद साइंस स्टूडेंट क्या करें
12वीं पास करने के बाद साइंस ग्रुप के विद्यार्थीयों के पास बहुत सारे कोर्स करने के विकल्प मौजूद होती है. जिसके बारें में निचे विस्तार से बताया गया है:
12th साइंस स्ट्रीम दो हिस्सों में बटा होता है:
- PCM : Physics, Chemistry & Mathematics
- PCB : Physics, Chemistry & Biology
12th PCM के बाद प्रमुख कोर्स निम्नलिखित हैं:
- बैचलर इन टेक्नोलॉजी (B.Tech)
- बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc)
- NDA
- बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch)
- बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)
- मर्चेंट नेवी (B.Sc. Nautical Science)
- Pilot (इंडियन फ्लाइंग स्कूल्स 2-3 साल का CPL प्रोग्राम करवाती हैं)
- Railway Apprentice Exam (चयन के बाद 4 साल का प्रशिक्षण)
यहाँ पर विद्यार्थी अगर इंजीनियरिंग में एडमिशन लेना चाहते है तो उन्हें 12वीं के पाद JEE की तैयारी शुरू करनी चाहिए और यदि इंजीनियरिंग के अलावा IIT में एडमिशन लेना चाहते है तो JEE के साथ ही JEE Advace की तैयारी शुरू करनी चाहिए. इसके आलावा NDA में जाने के लिए उसका प्रवेश परीक्षा की तैयारी और मर्चेंट नेवी (B.Sc. Nautical Science) में जानके के लिए उसके प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू करनी चाहिए.
12th PCB के बाद प्रमुख कोर्स निम्नलिखित हैं:
बहुत सारे विद्यार्थी 12वीं PCB करते है और डॉक्टर बन्ने का सपना देखते है. और बहुत सारे विद्यार्थी केमिस्ट या फार्मासिस्ट बनने का सपना देखते है. इसके आलावा बहुत सारे विद्यार्थी को पता नहीं होता की वो 12वीं PCB करने के बाद बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी कर सकते हैं. इसके लालावा आप पैरामेडिकल कोर्सेज भी कर सकते है. इन सभी कोर्सेज में से किसी एक को करने के बाद आपको आसानी से किसी भी अस्पताल या रिसर्च इंस्टिट्यूट में नौकरी मिल सकती है.
- बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS)
- बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)
- बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS)
- बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS)
- बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS)
- बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc)
- बीएससी इन एग्रीकल्चर
- बी. फार्मा
- बायोटेक्नोलॉजी
- Bioinformatics
- बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT)
- माइक्रोबायोलॉजी
- जेनेटिक्स
- एनवायरनमेंटल साइंस
- Forensic Science
- नर्सिंग
- बैचलर ऑफ वेटेरिनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंड्री (B.V.Sc. & AH)
ऊपर बताए गए कोर्स में से अगर आप MBBS, BDS, BHMS या BUMS करना चाहते हैं तो आपको इन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए NEET एग्जाम पास करना होगा. फिर नीट के स्कोर के हिसाब से एडमिशन मिलेगा.
12th PCB के बाद प्रमुख पैरामेडिकल (Paramedical) कोर्स निम्नलिखित हैं :
- बीएससी इन एक्स-रे टेक्नोलॉजी
- बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी
- बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी
- B.Sc. OTT (Operation Theature Technology)
- बीएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी
- बीएससी इन MLT (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी)
- बीएससी इन रेडियोग्राफी
- बीएससी इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी
- Bachelor of Science in Audiology and Speech-Language Pathology (BSALP)
- बीएससी इन अप्थलमीक टेक्नोलॉजी
- बीएससी इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी
- बीएससी इन ऑप्टोमेट्री
- बीएससी इन अनेस्थेसिया टेक्नोलॉजी
12वीं कॉमर्स के बाद क्या करें? 12th Commerce Ke Baad Kya Kare?
12वीं कॉमर्स विषय में उत्तीर्ण विद्यार्थी फाइनेंस सेक्टर, मैनेजमेंट सेक्टर, लॉ सेक्टर, आयकर और बहुत सरे अन्य कोर्सेज में अपना भविष्य बना सकते है. बी कॉम के आलावा भी अन्य कोर्स है जिससे विद्यार्थी अपना करियर बना सकते है. निचे इसे विस्तार से बताया गया है.
12th कॉमर्स के बाद प्रमुख कोर्स निम्नलिखित हैं.
- B.Com (General)
- B.Com (Hons.)
- बैचलर इन बिजनेस स्टडीज (BBS)
- बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS)
- बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
- बैचलर ऑफ कॉमर्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (B.Com LLB)
- चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA)
- कंपनी सेक्रेटरी (CS)
- सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP)
- कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)
12वीं आर्ट्स के बाद क्या करें?
12वीं आर्ट्स विषय के साथ विद्यार्थी बहुत सारे कोर्सेसे में अपना करियर बना सकते है. इसके अलावा खगोल विज्ञानं, भू विज्ञानं, संघ लोक सेवा आयोग प्रतियोगी परीक्षा, बैंक नौकरी और दुसरे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकते है.
12th के बाद आर्ट्स स्टूडेंट निम्नलिखित कोर्स कर सकते हैं :
- बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA)
- बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (BA LLB)
- बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC)
- बैचलर ऑफ एलीमेंटरी एजुकेशन (B.El.Ed)
- बैचलर ऑफ सोशल वर्क (BSW)
- बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA)
- बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (BHM)
- बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)
इन सभी कोर्सेज के आलावा आप 12वीं पास होने के बाद डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते है फिर चाहे आप जिस किसी भी विषय में अध्यनरत हो. डिप्लोमा कोर्स के बारें में निचे विस्ग्तार से बताया गया है
12वीं साइंस के बाद डिप्लोमा कोर्स
- डिप्लोमा इन नर्सिंग
- डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी
- डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन रेडियोलॉजिकल टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स
12वीं कॉमर्स के बाद डिप्लोमा कोर्स
- डिप्लोमा इन फाइनेंशियल
- डिप्लोमा इन अकाउंटिंग
- डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
12वीं आर्ट्स के बाद डिप्लोमा कोर्स
- डिप्लोमा इन 3D एनिमेशन
- डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग
- डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया
- डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग
- डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट
- डिप्लोमा इन साउंड रिकार्डिंग
- डिप्लोमा इन ट्रैवल एंड टूरिज्म
12वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स
12वीं पास होने के बाद विद्यार्थी कंप्यूटर डिप्लोमा करके प्राइवेट और सरकारी कार्यालयों में सहायक ग्रेड -3, कंप्यूटर ऑपरेटर, क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर का जॉब कर सकते है, इसके आलावा आप अपना खुद का किसी बैंक के साथ मिलकर Kiosk शाखा खोल सकते है, इसके आलावा चॉइस सेंटर और आधार कार्द्द सेंटर का काम भी चालू कर सकते है. 12वीं के बाद आप कंप्यूटर डिप्लोमा करके अपना खुद का दूकान खोल कर बिज़नस भी कर सकते है. जिसमें ऑनलाइन रेलवे रिजर्वेशन, चॉइस सेंटर, पब्लिशिंग वर्क प्रमुख है.
12वीं के बाद कंप्यूटर डिग्री प्राप्त कर आप किसी अच्छे मल्टीनेशनल कंपनी में प्रोग्रामर का जॉब्स कर सकते है, या वेब देसिनेर बन सकते है. या सरकारी ऑफिस में किसी अच्छे पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है. 12वीं के बाद कंप्यूटर में डिग्री करके आप सबसे ज्यादा बैंक में नौकरी कर सकते है क्योंकि बैंक में कंप्यूटर योग्यता वाले उम्मीदवारों की डिमांड बहुत ज्यादा होती है.
12th के बाद प्रमुख कंप्यूटर कोर्स निम्नलिखित हैं :
- वेब डिजाइनिंग / वेब डेवलपमेंट
- ग्राफिक डिजाइनिंग
- डिजिटल मार्केटिंग
- मोबाइल एप डेवलपमेंट
- ई – अकाउंटिंग (taxation)
- Tally ERP 9
- साइबर सिक्योरिटी कोर्स
- डाटा एंट्री ऑपरेटर
- एडवांस्ड डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
- बेसिक कंप्यूटर कोर्स
- कोर्स ऑन कंप्यूटर कांसेप्ट (CCC)
- एडवांस्ड डिप्लोमा इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग
- कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सर्टिफिकेशन कोर्स
- आईटीआई इन कंप्यूटर
- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO)
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
12वीं के बाद नौकरी
12वीं के बाद उम्मीदवार सरकारी हो या प्राइवेट दोनों सेक्टर में नौकरी कर सकते है. बहुत सारे नौकरियों में योग्यता 12वीं पास ही माँगा जाता है जैसे पुलिस की नौकरी, भारतीय सेना में नौकरी, बैंक नौकरी. इसके आलावा आप कंप्यूटर डिप्लोमा करके किसी भी शॉप, शोपिंग माल, या फिर सरकारी ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम कर सकते है.
कर्मचारी चयन आयोग नई दिल्ली के द्वारा समय समय पर 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए बहुत सारे नौकरी अधिसूचना प्रकाशित किया जाता है. इसके अलावा अन्य सेक्टर में भी समय समय पर 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी अधिसूचना प्रकाशित किया जाता है. निचे उन सभी सेक्टर के बारें में बता गया है जिसमें 12वीं पास होने के बाद नौकरी अधिसूचना प्रकाशित किया जाता है:
- इंडियन आर्मी ऑफिसर
- इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर
- एयरमैन
- इंडियन नेवी ऑफिसर
- कांस्टेबल
- राज्य (state) पुलिस
- लोअर डिविजनल क्लर्क
- जूनियर सेक्रेटरीएट असिस्टेंट
- पोस्टल असिस्टेंट
- डाटा एंट्री ऑपरेटर
- स्टेनोग्राफर ग्रेड C & D
- शॉर्टिंग असिस्टेंट
- कोर्ट क्लर्क
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)
- कमर्शियल कम टिकट क्लर्क
- अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट
- जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट
- जूनियर टाइम कीपर
- ट्रेनिंग क्लर्क
- असिस्टेंट लोको पायलट
12वीं के बाद आप उपरोक्त नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है साथ ही साथ आप निचे दिए जा रहे नौकरी लिंक जो वर्तमान में निकला हुवा है उसके लिए भी आवेदन कर सकते है.
12वीं पास सरकारी नौकरी 2022
- इंटेलिजेंस ब्यूरो वैकेंसी 2022 Intelligence Bureau Recruitment 2022 Download PDF Here
- नौसेना अग्निवीर भर्ती 2022| Navy Agniveer Bharti 2022 के लिए आवेदन शुरू 2800 पद PDF LInk Here
- एसईसीएल माइनिंग सरदार भर्ती 2022 SECL Mining Sirdar Jobs Bharti 2022 Download PDF Here
- राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम जॉब्स भर्ती 2022 NFDC Jobs Bharti 2022 Download PDF Here
- छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्किल जॉब्स भर्ती 2022| Chhattisgarh Postal Circle Jobs Bharti 2022
- इंडियन रेयर अर्थ लिमिटेड भर्ती 2022 IREL Recruitment 2022 Job Notification
- हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद भर्ती 2022| HSSPP Special Educator Jobs 2022
- इंडियन एयर फोर्स ग्रुप सी जॉब्स भर्ती 2022 IAF Group C Jobs Bharti 2022 के लिए आवेदन Download PDF Here
- कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड वैकेंसी 2022| Cochin Shipyard Limited Jobs Bharti 2022
- नवोदय विद्यालय समिति भर्ती 2022 में NVS Recruitment 2022 के लिए आवेदन Download PDF Here
- इंटीग्रल कोच फैक्ट्री रेलवे भर्ती 2022| Integral Coach Factory Railway Recruitment 2022 Download PDF Here
- जल संसाधन विभाग भर्ती 2022| Jal Sansadhan Vibhag Jobs के लिए आवेदन Download PDF Here
- इंडिया पोस्ट पोस्टमैन भर्ती 2022 में India Post Postman Jobs 2022 सहित अन्य पदों के लिए आवेदन
- इंडियन स्टैटिक्स एग्रीकल्चर एंड मैपिंग भर्ती 2022 में Indian Statistics Agriculture and Mapping Jobs 2022
- बिहार बिजली विभाग जॉब्स भर्ती 2022 में Bihar Bijli Vibhag Jobs 2022 के लिए आवेदन Download PDF Here
- उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022| UP Preliminary Eligibility Test PET 2022 Download PDF Here
दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा की 12वीं के बाद क्या करें नहीं 12वीं के बाद ही हमारे करियर का सही पढाव आता है जहाँ पर हम अपने करियर को एक नई दिशा और सही रास्ता देते है.
अगर्र आप्नके मन में कोई भी परेशानी या विचार है, तो आप हमें बेझिझक कमेंट करके पूछ सकते है.
नवीनतम रोजगार समाचार, रिजल्ट, Current Affairs एवं अपडेट के लिए हमारे Telegram ग्रुप और फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें आपका एक शेयर किसी की नौकरी दिला सकता है.
Join Telegram Group
Join Facebook Group
यह भी देखें
Job Alert For Female Jobs
Jobs Alert in Indian Navy
Jobs Alert in UPSC Exam
Bank Jobs Alert
BDS Jobs 2022-23
NTPC Latest Vacancy 2022 Jobs Alert
दोस्तों हमारा प्रयास है की आप सभी तक विभिन्न जॉब्स, रिजल्ट की जानकारी सही समय तक पहुचें ताकि आप उस जॉब्स के लिए सही समय पर अप्लाई (आवेदन) कर सक्रें. यही हमारा उद्देश्य भी है. इसीलिए आप प्रतिदिन हमारे वेबसाइट को फॉलो करें जिसमे हम प्रतिदिन जॉब्स, रिजल्ट, Current Affairs आदि के बारें में अपडेट करते रहते है.
यदि आपका कोंई विचार, सुझाव है तो हमें पोस्ट के निचे कमेंट सेक्शन में बेशक बताएं. जिससे हम वेबसाइट के कमियों को दूर करके और बेहतर बनाकर आपके सामने रख सकें. हमारे सभी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.
You May Also Like
- इंटेलिजेंस ब्यूरो वैकेंसी 2022 Intelligence Bureau Recruitment 2022 Download PDF Here
- नौसेना अग्निवीर भर्ती 2022| Navy Agniveer Bharti 2022 के लिए आवेदन शुरू 2800 पद PDF LInk Here
- एसईसीएल माइनिंग सरदार भर्ती 2022 SECL Mining Sirdar Jobs Bharti 2022 Download PDF Here
- राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम जॉब्स भर्ती 2022 NFDC Jobs Bharti 2022 Download PDF Here
- छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्किल जॉब्स भर्ती 2022| Chhattisgarh Postal Circle Jobs Bharti 2022
- इंडियन रेयर अर्थ लिमिटेड भर्ती 2022 IREL Recruitment 2022 Job Notification
- आईसीआईसीआई बैंक भर्ती 2022| ICICI Bank Jobs 2022 के लिए आवेदन Download PDF Here
- पश्चिम बंगाल नगर सेवा आयोग भर्ती 2022 MSCWB Sub Assistant Engineer Jobs 2022 के लिए आवेदन