Small Business Ideas – अगर आप कम लागत ज्यादा मुनाफा वाले लघु उद्योग ढूंढ रहे हैं. क्या आप कुछ ऐसे बिज़नस ढूंढ रहें हैं जिनमे आप कम निवेश करके ज्यादा पैसे कमा सकते हैं. आज हम आपके लिए इस पोस्ट में 5 ऐसे छोटे (small business) या कम लागत के बिज़नेस (low investment business) के विषय में बताने जा रहे हैं. जिसमे आप अपने अनुसार खूब पैसे कमा सकते हैं.

Small Business Ideas
स्माल बिज़नेस आइडियाज – अगर आप कम लागत ज्यादा मुनाफा वाले लघु उद्योग ढूंढ रहे हैं. क्या आप कुछ ऐसे बिज़नस ढूंढ रहें हैं जिनमे आप कम निवेश करके ज्यादा पैसे कमा सकते हैं. आज हम आपके लिए इस पोस्ट में 5 ऐसे छोटे (small business) या कम लागत के बिज़नेस (low investment business) के विषय में बताने जा रहे हैं. जिसमे आप अपने अनुसार खूब पैसे कमा सकते हैं.
सबसे पहली बात किसी भी व्यापार को चुनने से पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है. कि क्या आपके पास उस व्यापार से जुड़ा सही और पूर्ण ज्ञान है या नहीं बिना सोचे समझे और बिना ज्ञान के असफलता के बिना कुछ नहीं मिलता है. अगर आपने पहले से ही किसी व्यापार को नए वर्ष में शुरू करने का सोचा है.
Small Business Ideas with Low Investment – आप इन बेहतरीन बिजनेस आइडियाज से कमा सकते है काफी मुनाफा
कार्ड छपाई का व्यापार (Cards Printing Business)
आजकल, ज्यादातर लोग अपने कई प्रकार के Meeting, Birthday, Marriage और कई अन्य Events के लिए Invitation Cards छपवाने के लिए जगह ढूँढ़ते हैं. ऐसे में यह व्यापार आज के युग में Top पर है. आप अपने एक्सपीरियंस या नॉलेज के अनुसार किसी एक जैसे शादी, जन्मदिन, मीटिंग में से किसी एक को चुन कर भी अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं. अगर आपको Printing Machine, Designing के बारे में अच्छा ज्ञान है. तो आप इस व्यापार में बहुत पैसे कमा सकते हैं.
जूस की दुकान (Juice Shop Business)
जूस पीना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है और लोग हमेशा अच्छा ताज़ा जूस पीना पसंद करते हैं. आपने शायद ही ऐसा कोई Juice Shop Business देखा होगा जो कभी खाली पड़ा हो. जूस की Demand हमेशा रही है और रहेगी. जूस की दुकान की शुरुआत आप बहुत कम लागत से कर सकते हैं और इसमें कमाई भी अच्छी है. आप तरह-तरह के फलों का जूस बेच सकते हैं और कुछ मिक्स फ्रूट जूस भी. आप चाहें तो अपने जूस की दुकान में कुछ स्नैक्स भी बेच सकते हैं.
पौधों की दुकान (Plant Shop Business)
पेड़-पौधो.के प्रति बढ़ती जागरूकता के कारण सभी लोग अपने-अपने Yard में Plant लगा रहे है. ऐसे में यदि आप एक Plant Shop Business खोलते है, तो आप अच्छा लाभ कमा सकते है. एक Plant Shop आप अपने घर में भी खोल सकते है. इसके लिए आपको केवल Plants खरीदने है तथा यदि आपके पास घर में जगह न हो तो आप एक Shop Hire कर सकते है. आप Low Investment में इस Business को शुरु कर सकते है और चाहे तो प्लांट्स की Home Delivery करके अधिक पैसा कमा सकते है.
अपने घर में एटीएम लगवा के पैसे कमाए (ATM Installations Business)
एटीएम मशीन लगाने के लिए आपको मेन बाजार पर एक छोटी सी रूम लेना पड़ेगा या अगर आपका घर भीड़ भाड़ इलाक़े में है. तो आप एटीएम मशीन बहार एक रूम में इंस्टालेशन करवा के बहुत ज़्यादा इनकम प्रॉफ़िट्स कमा सकते है. एटीएम मशीन लगवाने के लिए आपको बैंक से संपर्क करना होगा और अगर उनका एटीएम नहीं है. तो आप एटीएम लगवाके हर महीना के 25000 से 50000 हर महीना मिलेगी. अगर बैंक आपके घर में एटीएम मशीन लगा दी तो इसके लिए आपका इलाक़ा भीड़ भाड़ वाला होना चाहिए.
चाक बनाने का बिज़नेस (CHALK MAKING BUSINESS)
Small Business Ideas with Low Investment अगर आप कोई छोटा बिज़नेस शुरू करना चाहते है और आपके पास ज़्यादा इन्वेस्टमेंट पैसे नहीं है तो आप इस व्यापर को शुरू कर सकते है. CHALK की जरुरत हर छोटे स्कूल और कॉलेज में पढ़ती है. जिससे आप चोक CHALK बनाके स्कूल और कॉलेज में बेच सकते है. चॉक बनाने के लिए आपको सामान लाना होना चॉक बनाने का जिससे आप बनाके बेच सकते है. अगर आप ये बनाके बेचते है बहुत अच्छी इनकम कमा सकते है. अगर आप गांव से है तो आप भी चॉक बनाके बेच कर घर बैठे बोहत अच्छी पैसे कमा सकते है.
नवीनतम रोजगार समाचार, रिजल्ट, Current Affairs एवं अपडेट के लिए हमारे Telegram ग्रुप और फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें आपका एक शेयर किसी की नौकरी दिला सकता है.
हमारे सोशल ग्रुप से जुड़े
Join Telegram Group
Join Facebook Group
यह भी देखें –
- Job Alert For Female Jobs
- Jobs Alert in Indian Navy
- Jobs Alert in UPSC Exam
- Bank Jobs Alert
- BDS Jobs 2022-23
- NTPC Latest Vacancy 2022 Jobs Alert
दोस्तों हमारा प्रयास है की आप सभी तक विभिन्न जॉब्स, रिजल्ट की जानकारी सही समय तक पहुचें ताकि आप उस जॉब्स के लिए सही समय पर अप्लाई (आवेदन) कर सक्रें. यही हमारा उद्देश्य भी है. इसीलिए आप प्रतिदिन हमारे वेबसाइट को फॉलो करें जिसमे हम प्रतिदिन जॉब्स, रिजल्ट, Current Affairs आदि के बारें में अपडेट करते रहते है.
यदि आपका कोंई विचार, सुझाव है तो हमें पोस्ट के निचे कमेंट सेक्शन में बेशक बताएं. जिससे हम वेबसाइट के कमियों को दूर करके और बेहतर बनाकर आपके सामने रख सकें. हमारे सभी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.
सरकारी नौकरी
- एसएससी सीपीओ भर्ती 2022| SSC CPO Recruitment Notification 2022 @ssc.nic.in
- वॉट्सऐप प्राइवेसी अपडेट Privacy Updates on WhatsApp वॉट्सऐप अब और ज्यादा सेफ
- रेलवे भर्ती सेल पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती 2022| RRC WCR Recruitment 2022 @wcr.indianrailways.gov.in
- स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग पूर्वी गोदावरी भर्ती 2022| HMFW East Godavari Recruitment Notification 2022
- इसरो शिक्षक भर्ती 2022| ISRO Teacher Recruitment 2022 @apps.shar.gov.in
- नाल्को ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी भर्ती 2022| NALCO Graduate Engineer Trainee Recruitment 2022
- भारतीय खेल प्राधिकरण विश्लेषक भर्ती 2022| SAI High Performance Analyst Recruitment 2022
- टीएसपीएससी संभागीय लेखा अधिकारी भर्ती 2022| TSPSC DAO Recruitment 2022 @tspsc.gov.in
Statistics agriculture job