Ranchi Sarkari Naukri 2022 झारखंड सरकार के कृषि व पशुपालन और खान विभाग में 594 पदों पर भर्ती के लिए झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग Jharkhand Staff Selection Commission JSSC ने अधिसूचना JSSC Recruitment Notification 2022 जारी किया है. यह बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर विस्तृत अधिसूचना का अवलोकन कर सकते है.

Ranchi Sarkari Naukri 2022
झारखंड कृषि व पशुपालन और खान विभाग भर्ती 2022 – झारखंड सरकार के कृषि एवं पशुपालन तथा खान विभाग में 594 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग तथा खान विभाग में विभिन्न श्रेणियों में कुल 594 पदों पर नियुक्ति होगी. इसमें 592 पद नियमित तथा दो पद बैकलाग के हैं. इन पदों पर नियुक्ति Jharkhanad Technical Graduate Level Combined Competitive Examination 2022 के माध्यम से होगी. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने शुक्रवार को इस परीक्षा का विज्ञापन JSSC Recruitment Notification 2022 जारी कर दिया.
झारखंड कृषि व पशुपालन और खान विभाग भर्ती 2022
Jharkhanad Technical Graduate Level Combined Competitive Examination 2022 इस प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 15 जून से 13 जुलाई तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे. 16 जुलाई की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा तथा फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन का प्रिंट आउट लेने के लिए लिंक 19 जुलाई की मध्य रात्रि तक लिंक खुला रहेगा. अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार का संशोधन 20-22 जुलाई तक कर सकेंगे.
Jharkhanad Technical Graduate Level Combined Competitive Examination 2022
JSSC Recruitment 2022 इस भर्ती अधिसूचना के आलावा Govt Jobs Alert in Hindi के द्वारा आप Ranchi Sarkari Naukri 2022 के साथ साथ दुसरे All India Govt Jobs 2022 से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे आयु, योग्यता, वेतनमान आदि की जानकारी winitra.com के इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है. उम्मीदवार JSSC Online Form 2022 के लिए फॉर्म भरने से पूर्व विभागीय नोटिफिकेशन JSSC Recruitment Notification 2022 और दिशा निर्देशों को भली भांति पढ़कर अवलोकन कर लें तथा पात्रता मापदंड की स्वयं जाँच कर लें.
JSSC Recruitment Notification 2022
भर्ती विवरण
अधिसूचना | Jharkhanad Technical Graduate Level Combined Competitive Examination 2022 |
विभाग का नाम | झारखंड सरकार के कृषि एवं पशुपालन तथा खान विभाग |
पद का नाम | मत्स्य प्रसार पर्यवेक्षक प्रखंड कृषि पदाधिकारी सहायक अनुसंधान पदाधिकारी सहित विभिन्न पद |
स्थान | झारखण्ड |
कुल पद | 594 पद |
अधिसूचना तिथी | 30 मई 2022 |
आवेदन की तिथी | 15 जून 2022 से 13 जुलाई 2022 |
योग्यता | 10वीं/ 12वीं/ स्नातक डिग्री / अन्य योग्यता |
JSSC Recruitment 2022
महत्वपूर्ण तिथी
- आवेदन जमा करने की शुरुआत तिथि: 15 जून 2022
- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 13 जुलाई 2022
रिक्ति विवरण
कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग
- मत्स्य प्रसार पर्यवेक्षक : 59 पद
- प्रखंड कृषि पदाधिकारी : 305 पद
- सहायक अनुसंधान पदाधिकारी : 08 पद
- पौधा संरक्षण निरीक्षक : 26 पद
- सांख्यिकी सहायक : 26 पद
खान विभाग
- भूतात्विक विश्लेषक : 32 पद
- वरीय अंकेक्षक : 138 पद
- वरीय अंकेक्षक (बैकलॉग) : 02 पद
शैक्षणिक योग्यता
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अन्य योग्यता रखने के अलावा झारखंड के शैक्षणिक संस्थानों से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा. आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को इससे छूट मिलेगी. अभ्यर्थी को स्थानीय रीति-रिवाज, भाषा एवं परिवेश का ज्ञान होना अनिवार्य होगा. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं.
आयु सीमा
झारखण्ड सरकारी नौकरी 2022 में उम्मीदवारों की आयु सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना का अवलोकन करें.
वेतनमान
उम्मीदवारों की वेतनमान विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है. अधिक जानकारी के लिए कृपया विभागीय नोटिफिकेशन का अवलोकन करें.
एग्जाम पैटर्न
परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में ली जाएगी. इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप और मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे. एक प्रश्न तीन अंकों का होगा. हर सही उत्तर के लिए तीन अंक मिलेंगे, जबकि हर गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जाएगी. यह परीक्षा तीन पत्रों की होगी.
पहला पत्र भाषा ज्ञान का होगा. हालांकि इसमें 30 प्रतिशत अंक लाना जरूरी होगा. दूसरा पत्र जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा व तीसरा पत्र संबंधित विशिष्टता वाले विषय और सामान्य ज्ञान का होगा. दूसरे पत्र में भी न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक लाना जरूरी होगा.
चयन प्रक्रिया
रांची सरकारी नौकरी 2022 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में मेरिट के अनुसार किया जायेगा अधिक जानकारी के लिए कृपया विभागीय नोटिफिकेशन का अवलोकन करें.
आवेदन शुल्क
Jharkhanad Technical Graduate Level Combined Competitive Examination 2022 में आवेदन शुल्क की अधिक जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना का अवलोकन करें.
आवेदन कैसे करें?
इस Jharkhanad Technical Graduate Level Combined Competitive Examination 2022 के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. निचे दी गयी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर समस्त जानकारी भरें तथा उपलब्ध माध्यमो से फीस भरे. फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है.
आवेदन फॉर्म एवं महत्वापूर्ण लिंक
विवरण | लिंक |
Official Website | Click Here |
ऑनलाइन आवेदन | Click Here 15 जून से शुरू होगा |
अधिकारिक अधिसूचना (विज्ञापन) | Click Here |
नवीनतम रोजगार समाचार, रिजल्ट, Current Affairs एवं अपडेट के लिए हमारे Telegram ग्रुप और फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें आपका एक शेयर किसी की नौकरी दिला सकता है.
हमारे सोशल ग्रुप से जुड़े
Join Telegram Group
Join Facebook Group
यह भी देखें
Job Alert For Female Jobs
Jobs Alert in Indian Navy
Jobs Alert in UPSC Exam
Bank Jobs Alert
BDS Jobs 2022-23
NTPC Latest Vacancy 2022 Jobs Alert
दोस्तों हमारा प्रयास है की आप सभी तक विभिन्न जॉब्स, रिजल्ट की जानकारी सही समय तक पहुचें ताकि आप उस जॉब्स के लिए सही समय पर अप्लाई (आवेदन) कर सक्रें. यही हमारा उद्देश्य भी है. इसीलिए आप प्रतिदिन हमारे वेबसाइट को फॉलो करें जिसमे हम प्रतिदिन जॉब्स, रिजल्ट, Current Affairs आदि के बारें में अपडेट करते रहते है.
यदि आपका कोंई विचार, सुझाव है तो हमें पोस्ट के निचे कमेंट सेक्शन में बेशक बताएं. जिससे हम वेबसाइट के कमियों को दूर करके और बेहतर बनाकर आपके सामने रख सकें. हमारे सभी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.
झारखण्ड के अन्य सरकारी नौकरियां
- एम्स देवघर में ग्रुप बी और सी के 91 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
- डीआरडीए जमशेदपुर में विभिन्न 99 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन
- IIT Faculty Recruitment 2023, आईआईटी फैकल्टी भर्ती, सैलरी 1,39,600 रुपये से लेकर 1,59,100 रुपये के बीच
- District Rural Development Agency Dumka Recruitment, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण दुमका भर्ती में विभिन्न 102 पदों पर भर्ती
- Jharkhand Bijli Vibhag Vacancy झारखण्ड बिजली विभाग भर्ती में विभिन्न पदों पर भर्ती अधिसूचना जारी
- Jharkhand Lady Supervisor Recruitment 2023, फीमेल सुपरवाइजर के 444 पदों पर भर्ती अधिसूचना जारी
- Gram Rojgar Sevak Bharti 2023, ग्राम रोजगार सेवक के पदों पर निकली भर्ती
- झारखंड रूरल हेल्थ मिशन सोसाइटी सीएचओ भर्ती 2023, 1400 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
village -mushkipur
dist-khagariya
name -gautam singh
village- mushkipur
study- 10th pass
age-20
10वीं पास जॉब्स में आपको बहुत से जॉब्स मिलेंगे