Privacy Updates on WhatsApp वॉट्सऐप प्राइवेसी अपडेट Privacy Updates on WhatsApp वॉट्सऐप अब और ज्यादा सेफ.

वॉट्सऐप प्राइवेसी अपडेट – वॉट्सऐप ला रहा 3 प्राइवेसी फीचर्स, गुपचुप तरीके से ग्रुप लेफ्ट कर सकेंगे, व्यू वन्स मैसेज का कोई स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा. मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp तीन नए Privacy Updates on WhatsApp प्राइवेसी फीचर्स ला रहा हैं. इन फीचर्स के आने के बाद यूजर साइलेंटली ग्रुप लेफ्ट कर सकेंगे, वो यह भी चुन सकेंगे कि उन्हें कौन ऑनलाइन देख सकता है और कौन नहीं, व्यू वन्स मैसेजेस के स्क्रीनशॉट भी ब्लॉक होंगे. मेटा के फाउंडर और CEO मार्क जुकरबर्ग ने कहा, ‘हम आपके मैसेजेस को प्रोटेक्ट करने के लिए नए-नए तरीके बनाते रहेंगे और उन्हें फेस-टू-फेस कन्वर्सेशन की तरह प्राइवेट और सिक्योर रखेंगे.’
नए प्राइवेसी फीचर्स Privacy Updates on WhatsApp
साइलेंटली ग्रुप लेफ्ट करें |
ऑनलाइन होने पर कंट्रोल |
व्यू वन्स मैसेजेस के स्क्रीनशॉट को रोक सकेंगे |
1. साइलेंटली ग्रुप लेफ्ट करें
यह फीचर यूजर्स को किसी को नोटिफाई किए बिना ग्रुप एग्जिट करने की इजाजत देगा. केवल एडमिंस को नोटिफाई किया जाएगा, जब कोई ग्रुप लेफ्ट करना चाहेगा. यह फीचर इसी महीने रोल आउट हो जाएगा.
2. ऑनलाइन होने पर कंट्रोल
यह सुविधा यूजर्स को उनके ऑनलाइन प्रेजेंस को प्राइवेट रखने की इजाजत देगी. यूजर जब ऑनलाइन होगा तो वो यह तय कर सकेगा कि उसे कौन ऑनलाइन देख सकता है और कौन नहीं. यह फीचर भी इसी महीने रोल आउट हो जाएगा.
3. व्यू वन्स मैसेजेस के स्क्रीनशॉट को रोक सकेंगे
व्यू वन्स मैसेज फीचर यूजर को परमानेंट डिजिटल रिकॉर्ड के बिना फोटो या मीडिया शेयर करने की अनुमति देता है. व्यू वन्स मैसेजेस के स्क्रीनशॉट के ब्लॉक होने से यूजर्स को सिक्योरिटी की और लेयर मिलेगी. इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है और इसे जल्द ही रोल आउट किया जाएगा.
व्यू वन्स मोड में कैसे भेजें फोटो-वीडियो? Privacy Updates on WhatsApp
व्यू वन्स मैसेज मोड के जरिए भेजी गई कोई भी फोटो और वीडियो को एक बार फोटो ओपन करने के बाद यूजर उसे दोबारा नहीं देख सकते.
- सबसे पहले जिसे आपको मैसेज करना है उसकी चैट विंडो में जाए.
- मैसेज बॉक्स पर टैप करने के बाद अटैचमेंट आइकन पर टैप करें.
- गैलरी सिलेक्ट कर जो भी वीडियो या फोटो भेजना है उसे सिलेक्ट करें.
- कैप्शन के बराबर में एक आइकन दिखेगा जिसमें 1 लिखा होगा उसे टैप करें.
- फिर एक पॉप-अप आएगा जिसमें आपको Ok पर टैप करना होगा.
- इसके बाद सेंड आइकन पर टैप कर दें। आपका मैसेज सेंड हो जाएगा.
जैसे ही रिसीवर इस पर टैप करेगा उसे फोटो या वीडियो दिखाई देगी. जैसी ही वो फोटो बंद कर देगा उसे मैसेज की जगह Opened लिखा दिखाई देगा.
ग्रुप में कोई नहीं देख पाएगा आपका फोन नंबर
इस फीचर के बारे में बीते दिनों जानकारी आई थी. यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है और जल्द ही इसे टेस्टिंग के बाद लॉन्च किया जाएगा. दरअसल, कई बार हम ऐसे ग्रुप्स में शामिल हो जाते हैं, जिनमें से कुछ लोगों का तो हम नाम तक नहीं जानते. ऐसे में दूसरा यूजर हमारी मर्जी के खिलाफ नंबर देख और उसे अपने फोन में सेव भी कर सकता है, लेकिन नया फीचर आने के बाद ग्रुप के अन्य मेंबर आपका मोबाइल नंबर नहीं देख पाएंगे.
इस साल कई अपडेट किए
वॉट्सऐप ने इस साल कई अन्य छोटे, लेकिन मीनिंगफुल अपडेट किए हैं. इमोजी रिएक्शन को रोल आउट करने और वॉयस मैसेज को फास्ट करने का एक तरीका पेश करने के अलावा प्लेटफॉर्म ने एंड्रॉयड यूजर्स को अपनी चैट हिस्ट्री को आईफोन में ट्रांसफर करने की सुविधा भी शुरू कर दी है.
वॉट्सऐप सबसे ज्यादा सिक्योर
वॉट्सऐप के प्रोडक्ट हेड अमी वोरा ने कहा- ‘WhatsApp पर हम ऐसे प्रोडक्ट फीचर बिल्ड करने पर फोकस कर रहे हैं जो लोगों को अपने मैसेजेस पर ज्यादा कंट्रोल और प्राइवेसी रखने के लिए एमपॉवर करते हैं. सालों से हमने आपके कन्वर्सेशन को सिक्योर रखने में मदद करने के लिए सिक्योरिटी की इंटरलॉकिंग लेयर्स जोड़ी हैं. कोई अन्य ग्लोबल मैसेजिंग सर्विस अपने यूजर्स को इस लेवल की सिक्योरिटी प्रदान नहीं करती है.’
नवीनतम रोजगार समाचार, रिजल्ट, Current Affairs एवं अपडेट के लिए हमारे Telegram ग्रुप और फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें आपका एक शेयर किसी की नौकरी दिला सकता है.
हमारे सोशल ग्रुप से जुड़े
Join Telegram Group
Join Facebook Group
यह भी देखें –
- Job Alert For Female Jobs
- Jobs Alert in Indian Navy
- Jobs Alert in UPSC Exam
- Bank Jobs Alert
- BDS Jobs 2022-23
- NTPC Latest Vacancy 2022 Jobs Alert
दोस्तों हमारा प्रयास है की आप सभी तक विभिन्न जॉब्स, रिजल्ट की जानकारी सही समय तक पहुचें ताकि आप उस जॉब्स के लिए सही समय पर अप्लाई (आवेदन) कर सक्रें. यही हमारा उद्देश्य भी है. इसीलिए आप प्रतिदिन हमारे वेबसाइट को फॉलो करें जिसमे हम प्रतिदिन जॉब्स, रिजल्ट, Current Affairs आदि के बारें में अपडेट करते रहते है.
यदि आपका कोंई विचार, सुझाव है तो हमें पोस्ट के निचे कमेंट सेक्शन में बेशक बताएं. जिससे हम वेबसाइट के कमियों को दूर करके और बेहतर बनाकर आपके सामने रख सकें. हमारे सभी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.
Latest Govt Jobs
- WBPSC Recruitment 2023 For Veterinary Officer पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग भर्ती 2023
- GRSE Recruitment 2023 For Various Manager Posts गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड मैनेजर भर्ती 2023
- Haryana Kaushal Rojgar Nigam Bharti 2023 हरयाणा कौशल रोजगार निगम भर्ती 2023
- Bharat Petroleum Corporation Limited Recruitment 2023 Apply for Graduate and Diploma Apprentice Post भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड भर्ती 2023
- Central Bank of India Recruitment 2023 For Manager Posts सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मैनेजर भर्ती 2023
- AIASL Recruitment 2023 Notification For 166 Customer Agent and Other Posts एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड भर्ती 2023
- Jute Corporation of India Recruitment 2023 Apply For Assistant Manager Posts भारतीय पटसन निगम लिमिटेड भर्ती 2023
- RCFL Recruitment Notification 2023 Apply for Officer & Engineers Posts राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टीलाइजर्स लिमिटेड भर्ती 2023