
Phone Pay se Bijli Bill Kaise Bhare फोन पे से बिजली बिल कैसे भरे, घर बैठे बिजली बिल भरना सीखे 2 मिनट में
Phone Pay Se Bijli Bill Kaise Bhare – दोस्तों आप सभी लोगो को आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे की आप कैसे Phone Pay Se Bijli Bill Kaise Bhare सकते है के बारे में. तो दोस्तों पूरी जानकारी लेने के लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढना होगा. जिसके बाद आप भी आसानी से Phone Pay Se Bijli Bill Kaise Bhare जान सकते है और अपना बिजली बिल आसानी से भर सकते है.
दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब लाइन में लगकर या फिर दुसरे माध्यम से अपना Bijli Bill भरने की जरूरत नहीं है. घर पर ही अपने फ़ोन की सहायता से अपना Bijli Bill आसानी से भर सकते हो.
दोस्तों आप के फ़ोन में कोई न कोई UPI एप्प तो होगा, जैसे गूगल पे , फ़ोन पे, Paytm, भारत पे. इन सभी एप्प की सहायता से आप अपना Bijli Bill अपने फ़ोन से भर पाओगे, तो आपको इस आर्टिकल में स्टेप ब्य स्टेप जानकारी मिलेगी इस लिए इस आर्टिकल को आप पूरा जरुर पढ़े.
फोन पे से बिजली बिल कैसे भरे – Details
Article Name | Phone Pay Se Bijli Bill Kaise Bhare |
उद्देस्य | लोगो को बिना परेशानी के फ़ोन से बिल भरो |
कारण | बिजली ऑफिस में लम्बी लाइन ना लगानी पड़े |
किस से बिल भरे | गूगल पे , फ़ोन पे, भारत पे, Paytm |
Phone Pay Se Bijli Bill Kaise Bhare?
पहले के समय में जब बिजली का बिल आता था तो बिजली कार्यालय में लंबी लाइन लगती थी. जहां लोग घंटों खड़े होकर बिल जमा करते थे. ऐसे में लोगों को बिलों का भुगतान करने में परेशानी से होकर गुजरना पड़ता था. लेकिन आप वर्तमान समय में स्मार्टफोन के उपयोग से आसानी से अपना बिजली बिल घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं.
हम आपके इस आर्टिकल में फोन के ऐप फोन पे और पेटीएम की मदद से आपके बिजली बिल का भुगतान आसानी से ऑनलाइन कैसे कर भर सकते हैं उसके बारें में बताने जा रहे है, ताकि किसी भी राज्य के बिजली बोर्ड का बिल आने पर आप अपने फोन से उसे आसानी से भर सकें. आप अंत तक लेख में रहे ताकि आप बिना किसी परेशानी के फोन से बिल का भुगतान कैसे करना है उसे जान सकें.
How to pay electricity bill through phone pay?
Step:- 1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में पल्य स्टोर में जाना है, अगर कोई UPI एप्प न हो तो,
Step:- 2. अगर आपके फ़ोन में Google Pay, Phone Pay, Bharat Pay, Paytm कोई एक इन्स्टाल नहीं है तो इन्स्टाल कर ले |
Step:- 3. अब आपको फोन पे एप्प के Home Page पर विजिट कीजिए.
Step:- 4. Home Page पर विजिट करने बाद आपके सामने Recharge & Pay Bills के Option मिलेगा, इस पर Click करना है.
Step:- 5. Recharge & Pay Bills के Option मिलेगा, इस पर Click करने के बाद आपके सामने 3 नंबर पर लाइट बल्ब की फोटो के साथ में Electricity लिखा दिखाई देगा, आपने इस पर Click करना है.
Step:- 6. Electricity पर Click करने बाद आपके सामने स्क्रीन पर अलग- अलग Bijli विभाग के Option दिखाई देंगे.
Step:- 7. उस Bijli विभाग को चुनना है जिसकी आपके बिजली आती है.
Step:- 8. अब आपको अपने क्षेत्र बिजली विभाग को चुनना है.
Step:- 9. बिजली विभाग को चुनने के बाद आपको उसमे बिजली बिल पर दिये हुए Customer Number को डालना है.
Step:- 10. Number को डालने के बाद नीले रंग के से Confirm बटन पर Click कर देना है.
Step:- 11. Confirm बटन पर Click करते हे तो बिजली बिल की बकाया राशि आ जाती है.
Step:- 12. अब आपको बकाया राशि दने के लिए इसमें नीचे से करनी है Payment किस माध्यम उसे सिलैक्ट करना है और Pay Bill Button पर Click कर देना है.
Step:- 13. Pay Bill Button पर Click करने के बाद आपका बिल भर जाता है.
महत्वपूर्ण लिंक
नवीनतम रोजगार समाचार, रिजल्ट, Current Affairs एवं अपडेट के लिए हमारे Telegram ग्रुप और फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें आपका एक शेयर किसी की नौकरी दिला सकता है.
हमारे सोशल ग्रुप से जुड़े
Join Telegram Group
Join Facebook Group
यह भी देखे
Post Office Savings Accounts नहीं निकाल पायेंगें 10 हजार से ज्यादा, अगर नहीं किया यह काम तो
एम्स जोधपुर में AIIMS Jodhpur Faculty Recruitment 2022 के लिए करें आवेदन
अक्टूबर से होंगे 6 बड़े बदलाव: इनकम टैक्स देने वाले नहीं ले पायेंगे अटल पेंशन योजना का लाभ
भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड में मैनेजर और अन्य पदों पर भर्ती
यूपीएससी पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2022
पाठको को सन्देश
दोस्तों हमारा प्रयास है की आप सभी तक विभिन्न जॉब्स, रिजल्ट की जानकारी सही समय तक पहुचें ताकि आप उस जॉब्स के लिए सही समय पर अप्लाई (आवेदन) कर सक्रें. यही हमारा उद्देश्य भी है. इसीलिए आप प्रतिदिन हमारे वेबसाइट को फॉलो करें जिसमे हम प्रतिदिन जॉब्स, रिजल्ट, Current Affairs आदि के बारें में अपडेट करते रहते है.
यदि आपका कोंई विचार, सुझाव है तो हमें पोस्ट के निचे कमेंट सेक्शन में बेशक बताएं. जिससे हम वेबसाइट के कमियों को दूर करके और बेहतर बनाकर आपके सामने रख सकें. हमारे सभी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.
Free Job Alert
- WBPSC Recruitment 2023 For Veterinary Officer पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग भर्ती 2023
- GRSE Recruitment 2023 For Various Manager Posts गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड मैनेजर भर्ती 2023
- Haryana Kaushal Rojgar Nigam Bharti 2023 हरयाणा कौशल रोजगार निगम भर्ती 2023
- Bharat Petroleum Corporation Limited Recruitment 2023 Apply for Graduate and Diploma Apprentice Post भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड भर्ती 2023
- Central Bank of India Recruitment 2023 For Manager Posts सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मैनेजर भर्ती 2023
- AIASL Recruitment 2023 Notification For 166 Customer Agent and Other Posts एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड भर्ती 2023
- Jute Corporation of India Recruitment 2023 Apply For Assistant Manager Posts भारतीय पटसन निगम लिमिटेड भर्ती 2023
- RCFL Recruitment Notification 2023 Apply for Officer & Engineers Posts राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टीलाइजर्स लिमिटेड भर्ती 2023