Internet and Its Application – इंटरनेट सूचना तकनीक की सबसे आधुनिक प्रणाली है। इंटरनेट को आप विभिन्न कंप्यूटर नेटवर्को का एक विश्व स्तरीय समूह (नेटवर्क) कह सकते है। इस नेटवर्क में हजारों और लाखो कंप्यूटर एक दुसरे से जुड़े है।

Internet and Its Application
What is an Internet
इंटरनेट सूचना तकनीक की सबसे आधुनिक प्रणाली है। इंटरनेट को आप विभिन्न कंप्यूटर नेटवर्को का एक विश्व स्तरीय समूह (नेटवर्क) कह सकते है। इस नेटवर्क में हजारों और लाखो कंप्यूटर एक दुसरे से जुड़े है। साधारणत: कंप्यूटर को टेलीफोन लाइन द्वारा इंटरनेट से जोड़ा (Connect) जाता है। लेकिन इसके अतिरिक्त बहुत भी बहुत से साधन है। जिसमे कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़ सकता है।
इंटरनेट किसी एक कंपनी या सरकार के अधीन नही होता है, अपितु इसमें बहुत से सर्वर (Server) जुड़े हैं, जो अलग अलग संस्थाओं या प्रायवेट कंपनीयों के होते हैं। इन्टरनेट क्लाइंट सर्वर आर्किटेक्चर पर आधारित है जिसमे आपका कंप्यूटर या मोबाइल जो इन्टरनेट पर मौजूद सूचनाओं का प्रयोग कर रहे हैं वो क्लाइंट कहलाते हैं और जहाँ यह सुचना सुरक्षित रखी है उन्हें हम सर्वर कहते हैं.
Internet का Full Form – Interconnected Network होता है। यह एक बहुत बड़ा नेटवर्क है, जिसे World Wide Web भी कहा जाता है। यह एक Interconnected Network का Collection होता है, जो की दुनिया के सभी Interconnected Gateways और Router के साथ जुड़ा हुआ होता है।
Evolution of Internet इन्टरनेट का इतिहास एवं विकास
इन्टरनेट एक बहुत तीव्र गति से बढ़ता हुआ नेटवर्क है इसकी शुरुआत 1960 के दशक में अमेरिका के रक्षा विभाग में अन्वेषण के कार्यो के लिए हुई थी। प्रारम्भ में इसे ARPANET नाम दिया गया। 1971 में कंम्प्यूटर के तीव्र विकास और अधिकता के कारण ARPANET या इंटरनेट लगभग 10,000 कम्प्यूटरस् का नेटवर्क बना। आगे चलकर 1987 से 1989 तक इसमें लगभग 1,00,000 कंम्प्यूटरस् शामिल हुए।
1990 में ARPANET के स्थान पर इन्टरनेट का विकास जारी रहा, जो 1992 में 10 लाख कंम्प्यूटरस्, 1993 में 20 लाख कम्प्यूटरस् और बाद में क्रमश: बढ़ता रहा। इन्टरनेट वास्तव में पब्लिक के लिए कम्युनिकेशन व इन्फारमेशन एक्सेस करने का सबसे तीव्र व सस्ता माध्यम है।
इन्टरनेट के विकास में बहुत लोगों का योगदान रहा है। इसके प्रारंभिक विकास की अवस्था 1950 के दशक की कहीं जा सकती है। US गवरमेंट ने USSR (सोवियत संघ) सें Space Supremacy पुन: प्राप्त करने के लिए (जो कि USSR के 1957 में स्पूतनिक के लांच करने से US के हाथ में चली गई थी), ARPA (एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेन्सी) बनायी जिसमें J.C.R. Licklider कम्प्यूटर विभाग के प्रमुख थे।
इंटरनेट के अनुप्रयोग
इंटरनेट के अनुप्रयोग- आज वर्तमान में सभी के पास स्मार्टफोन ने इन्टरनेट को आम आदमी के पहुँच और उपयोग में ला दिया है जिससे पूरी दुनिया में इन्टरनेट के उपयोगकर्ता की संख्या में तेजी से वृध्दि होती जा रही है. इंटरनेट कई सेवाओं की सुविधा देता है, चीजों को ऑनलाइन खरीदने और बेचने से लेकर, वेब ब्राउज़िंग, एक स्थान से दूसरे स्थान पर फाइनों के हस्तांतरण (transfer of files), ई-मेल (email), वर्ल्ड वाइड वेब (www), चैट रूम (Chat room), ब्लॉगिंग (blogging), नोटिस बोर्ड एवं इनके अलावा शोपिंग से मनोरंजन तक की सभी ऑनलाइन सेवाएँ.
Internet and Its Application
Internet in Communication
इंटरनेट ने पूरी दुनिया को आपस में जोड़ दिया है जिससे एक दुसरे से संपर्क करना बहुत आसान और तेज़ हो गया है। इंटरनेट के माध्यम से एक इंसान किसी भी जगह से दुसरे इंसान से बात क्र सकता है। कम्युनिकेशन के लिए हम लोग ईमेल, चाट ऍप्लिकेशन्स जैसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते है। कम्युनिकेशन के लिए आप इंटरनेट की मदद से डायरेक्ट voice call, online cat या फिर वीडियो कॉल भी कर सकते है।
Internet in Education
इंटरनेट ने एजुकेशन के फील्ड में काफी ज्यादा योगदान दिया है। इंटरनेट की मदद से हम किसी भी सब्जेक्ट या टॉपिक के ऊपर काफी सारी जानकारी पढ़ सकते है और घर बैठे भी किसी टीचर से ऑनलाइन classes की मदद से भी पढ़ सकते है। एजुकेशन हर किसी के लिए इंटरनेट पर अवेलेबल है। काफी सारे कोर्स फ्री में अवेलेबल होते है और कुछ कोर्सेज काफी सस्ते में मिल जाते है।
Internet in Entertainment
Internet पर मनोरंजन के लिए काफी सारी चीज़े मौजूद है। आज के समय जो इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है वो कभी भी बोर नहीं हो सकता क्योकि इंटरनेट पर हर चीज़ मौजूद है जो एक इंसान को बोर नहीं होने देगा। मनोरंजन के लिए आप मूवीज देख सकते है या फिर अपनी पसंद का कोई गाना सुन सकते है या अपने इस्तेमाल के लिए फाइल्स इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते है। अगर पढ़ना चाहते है तो आप free में अपनी पसंद का कोई ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते है और भी चीज़े जो आप करना चाहो।
Internet in Online Business
इंटरनेट ने आज के समय बिज़नेस को काफी आसान और तेज़ बना दिया है। आज के समय कोई भी कम पैसो में अपना खुदका बिज़नेस शुरू कर सकता है और घर बैठे ही लाखो रुपया कमा सकता है।
Internet in Online Shopping
इंटरनेट ने ऑनलाइन शॉपिंग का इस्तेमाल काफी बड़ा दिया है। आज समय में कोई भी किसी भी तरह का सामान ऑनलाइन आर्डर कर सकता है और ऑनलाइन पेमेंट की मदद से पैसे चूका सकता है। आजकल ऑनलाइन लोग अपने कपडे से लेकर ग्रोसरी का सामान आर्डर करते है। ऑनलाइन आप सर्विसेज भी आर्डर कर सकते है। ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए आप flipkart.com, amazon.com, paytm.com, snapdeal.com आदि जैसे वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है।
Internet in Hospital
Hospital की लाइन में भी इंटरनेट काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। आजकल कोई भी अपने घर से ही ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकता है और साथ ही डॉक्टर से प्रिस्क्रिप्शन भी ले सकता है और इतना ही नहीं उसके बाद डॉक्टर की बताई गयी मेडिसिन्स को ऑनलाइन आर्डर भी कर सकता है। इसके अलावा भी इंटरनेट का इस्तेमाल हॉस्पिटल्स में काफी ज्यादा किया जाता है।
Internet in Social Networking
सोशल नेटवर्किंग साइट्स की मदद हम अपने दोस्तों, परिवार, सहपाठियों, कस्टमर्स और क्लाइंट के साथ जुड़ सकते है। इंटरनेट ने वर्चुअल कम्युनिकेशन को काफी बड़ा दिया है। सोशल नेटवर्किंग में फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन जैसी वेब्सीटेस शामिल हैं।
Internet in Web Browsing
वेब ब्राउज़र की मदद हम इंटरनेट पर कुछ भी सर्च कर सकते है। आप यह जानकारी भी किसी न किसी ब्राउज़र की मदद से ही पढ़ पा रहे है। तो वेब ब्राउज़र एक बहुत important application है। वेब ब्राउज़र की मदद से किसी भी तरह का फाइल्स डाउनलोड कर सकते है जैसे कि कोई सॉफ्टवेयर, गेम्स, सांग्स, फाइल्स, आदि। वेब ब्राउज़र पर आप किसी बी तरह की जानकारी को भी पढ़ सकते है।
Internet in Online Banking
इंटरनेट ने ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल भी बड़ा दिया है। सभी बैंक आज के समय में इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप सभी लोगो को प्रोवाइड कर रही है ताकि लोग अपने घर से ही वो सभी चीज़े कर सके जो उन्हें बैंक में जाकर करना पड़ता था। आज कोई भी किसी को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकता है और पैसे ले भी सकता है। ऑनलाइन ट्रांसक्शन काफी तेज़ और सिक्योर होती है।
Internet in Online Job Search
आज के समय आप घर बैठे ही अपने लिए अपनी पसंद की जॉब ढूंढ सकते है। ऑनलाइन जॉब सर्च करना काफी आसान है और आप इसमें ऑनलाइन अप्लाई करके अपना इंटरव्यू फिक्स्ड करवा सकते हो। इंटरनेट पर हर तरह की जॉब मौजूद है। इंटरनेट पर जॉब सर्च करने के लिए काफी वेब्सीटेस मौजूद है जैसे naukri.com, monster.com आदि।
नवीनतम रोजगार समाचार, रिजल्ट, Current Affairs एवं अपडेट के लिए हमारे Telegram ग्रुप और फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें आपका एक शेयर किसी की नौकरी दिला सकता है.
हमारे सोशल ग्रुप से जुड़े
Join Telegram Group
Join Facebook Group
यह भी देखें
Jobs Alert in UPSC Exam
Bank Jobs Alert
पाठको को सन्देश
यदि आपका कोंई विचार, सुझाव है तो हमें पोस्ट के निचे कमेंट सेक्शन में बेशक बताएं. जिससे हम वेबसाइट के कमियों को दूर करके और बेहतर बनाकर आपके सामने रख सकें. हमारे सभी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.
Govt Vacancy Alert Hindi Me
- RRC SER Apprentice Bharti 2023, में अपरेंटिस के 1785 पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
- RRC NER Apprentice Recruitment 2023, में अपरेंटिस के 1104 पदों पर भर्ती
- NIV-ICMR Recruitment 2023, में तकनीकी सहायक और तकनीशियन पदों के लिए आवेदन
- HM&FW Andhra Pradesh Recruitment 2023, में नर्स सहित विभिन्न 72 पदों पर भर्ती
- Hindustan Shipyard Limited Recruitment 2023 में मैनेजर, प्रोजेक्ट ऑफिसर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती
- IPR Recruitment 2023 for Technical Officers, में टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Leave a Comment