Generation of Computer :- कंप्यूटर के विकास को समझने तथा अलग अलग समय में हुए डेवलपमेंट को समझने के लिए कंप्यूटर के विकास को 5 पीढ़ियों में बांटा गया है.

Generation of Computer: कंप्यूटर की पीढियां
Generation of Computer :- प्रथम इलेक्ट्रॉनिक device, वैक्यूम तुबे यक्त एनिएक computer के शुरुआत ने कंप्यूटर के development को Base प्रदान किया. Computer के विकास के इस क्रम में बहुत से important divices के help से computer ने आज तक की यात्रा तय की. Computer में हुए main changes के आधार पर Computer को निम्न पाँच पीढ़ियों (Generation) में बांटते है-
- प्रथम पीढी (First Generation of Computer)
- द्वितीय पीढी (Second Generation of Computer)
- तृतीय पीढी (Third Generation of Computer)
- चतुर्थ पीढी (Fourth Generation of Computer)
- पंचम पीढी (Fifth Generation of Computer)
प्रथम पीढी First Generation of Computers
एकर्ट और मुचली ने एनिएक (ANIAC) computer का निर्माण किया जिससे computer का First Generation Start हुआ. इस generationके computers में वैक्यूम टयूबे (Vaccum Tube) का use किया गया था. इस Generation में Vaccum Tube का use करके और भी कई कंप्यूटर का निर्माण किया गया जिसके नाम एड्सैक (EDSAC) Electronic Delay Storage Automatic Calculator), एड्वाक (EDVAC- Electronic Dicrete Variable Automatic Computer), युनिवाक (UNIVAC – Universal Automatic Computer) व युनिवाक-1 है.

First Generation के computer में निम्न लक्षण है-
- Vaccum Tube का use
- पंचकार्ड पर Based
- Storage के लिए Magnetic Drum का use
- बहुत ही नाजुक तथा कम Reliable
- बहुत सारे एयर-कंडीशनरों का उपयोग
- प्रोग्रामिंग के लिए Assemble Language तथा Machine Language का use
द्वितीय पीढी (Second Generation of Computer)
Computer के second Generation का विकास computer में ट्रांजिस्टर (Transistor) का use करने से हुआ. विलियम शॉकले (William Shockley) ने transistor का आविष्कार किया. जिसे Second Generation के कंप्यूटर में Vaccum Tube के साथ Replace किया गया. Transistor के use ने Computer को ज्यादा speed तथा Reliable बनाया.

Second Generation के computer में मुख्य लक्षण या विशेषता निम्न थे-
- Vaccum Tube के बदले transistor का use
- Small size तथा कम ऊर्जा खपत
- अधिक तेज तथा reliable
- First Generation की अपेक्षा Low of Cost
- COBOL तथा Fortran जैसे high level programming language का विकास
- Storage Device, Printer व Operating System का use
तृतीय पीढी (Third Generation of Computers)
कंप्यूटर की Third Generation का प्रारंभ आई. सी. (एकीकृत सर्किट Integrated Circuit) के उपयोग से हुआ था. इस पीढ़ी के कंप्यूटर में आई.सी. का उपयोग किया गया. Integrated Circuit का आविष्कार टेक्सास इन्स्ट्रूमेंट कंपनी (Texas Instrument Company) के circuit वैज्ञानिक जैक किल्बी ने किया था. इस पीढी के computers में ICL2903, ICL 1900, UNIVAC 1106 और System1360 प्रमुख थे.

Third Generation के Computer के मुख्य लक्षण निम्न है-
- एकीकृत सर्किट (Integrated Circuit) का use किया गया.
- First और Second Generation की तुलना में आकार और वजन बहुत ही कम.
- Portable व easy Maintanance.
- High Level Language का बहुत ज्यादा use
चतुर्थ पीढी (Fourth Generation of Computers)
इस पीढ़ी के कंप्यूटर में IC को और ज्यादा विकसित किया गया. इस generation के computers में IC को Large Integrated Circuit से Replace किया गया. इसके use से लगभग 3,0000 transistor के बराबर का परिपथ एक इंच के चौथाई भाग में समाहित हो गया. इसके आविष्कार से पूरी CPU एक छोटी चिप में आ गई जिसे Micro प्रोसेसर कहते है तथा Microprocessor के use वाले computer को Micro Computer कहते है.

Fourth Generation के Computer में मुख्य लक्षण निम्न थे-
- IC को और विकसित कर Large Integrated Circuit के रूप में use किया गया.
- Very Small Size
- बहुत सस्ती Computer
- ज्यादा powerful, reliable तथा speed
- ज्यादा memory capacity
- Computer के different different नेटवर्क का विकास.
पंचम पीढी (Fifth Generation of Computers)
कंप्यूटर के fifth generation में वर्तमान के Powerful एवं High Technique वाले Computer से लेकर Future में आने वाले Computer को include किया गया है. इस generation के computer में computer साइंटिस्ट ने कृत्रिम बुद्धिमता (Artificial Intelligence) को समाहित करने के लिए प्रयास कर रहे है. आज के Computer इतने उन्नत है की वे हर विशिष्ट क्षेत्र खासकर एकाउंटिंग, इंजीनियरिंग, भवन निर्माण, अंतरिक्ष तथा शोध कार्य के लिए use किये जा रहे है. इस Generation के Computer को आपस में जोड़ने का कार्य किया ताकि data तथा इनफार्मेशन की आपस में साझेदारी तथा आदान-प्रदान हो सकें. अल्ट्रा लार्ज स्केल इंटीग्रेटेड सर्किट (Ultra Large Scale Integrated Circuit) ने पुराने सर्किट, वैरी लार्ज स्केल इंटीग्रेटेड सर्किट (Very Large Scale Integrated Circuit) को प्रतिस्थापित (Replace) करना शुरू किया जिसके फल स्वरूप घडी के size के कंप्यूटर देखें जा सकते है.

Fifth Generation के Computer के निम्न विशेषता है-
- कंप्यूटर के विभिन्न प्रकार (Different size ऑफ़ Computer) :- जरूरत के अनुसार कंप्यूटर की size व structure बनाया जा सकता है. जैसे- डेस्क टॉप, लैपटॉप, पामटॉप आदि.
- Internet :- यह कंप्यूटर का एक इंटरनेशनल Net है या संजाल है. दुनिया भर के Computer नेटवर्क एक दुसरे से इसी से जुड़े होते है और इस तरह कहीं से भी हम अपने स्वास्थ्य, चिकित्सा, Science, Art, एवं संस्कृति आदि विषयो पर सामगी इन्टरनेट पर प्राप्त कर सकते है.
- MultiMedia (मल्टीमीडिया) :- साउंड, ग्राफ़िक्स या picture और text के सम्मिलित र्रोप Multimedia का इस generation में विकास हुआ.
- नए अनुप्रयोग (New Application) :- Computer की तकनीक अतिविकसित होने के कारण इसके Application का फिल्म निर्माण, यातायात नियंत्रण, उद्योग, व्यापार, एजुकेशन, एवं शोध आदि के क्षेत्र में नए नए अनुप्रयोग हो रहे है.
ये भी देखें :- Types of Computer Systems: कंप्यूटर के विभिन्न प्रकार
Computer Hardware and Software Block Diagram of a Computer
Characteristics of Computer and Capability: कंप्यूटर के गुण और क्षमता
दोस्तों हमारा प्रयास है की आप सभी तक विभिन्न जॉब्स, रिजल्ट की जानकारी सही समय तक पहुचें ताकि आप उस जॉब्स के लिए सही समय पर अप्लाई (आवेदन) कर सक्रें. यही हमारा उद्देश्य भी है. इसीलिए आप प्रतिदिन हमारे वेबसाइट को फॉलो करें जिसमे हम प्रतिदिन जॉब्स, रिजल्ट, Current Affairs आदि के बारें में अपडेट करते रहते है.
यदि आपका कोंई विचार, सुझाव है तो हमें पोस्ट के निचे कमेंट सेक्शन में बेशक बताएं. जिससे हम वेबसाइट के कमियों को दूर करके और बेहतर बनाकर आपके सामने रख सकें.
नवीनतम रोजगार समाचार, रिजल्ट, Current Affairs एवं अपडेट के लिए हमारे Telegram ग्रुप और फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करे.