Delhi Police Constable Syllabus 2022 दिल्ली के युवाओं के लिए हमने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस जारी किया है जो आवेदक पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे है वह हमारे इस पोस्ट के माध्यम से पुलिस भर्ती परीक्षा के सिलेबस की जानकारी ले सकता है. पुलिस भर्ती में आवश्यक योग्यता 10वी और 12वी पास की मांग की गई है और अधिक जानकारी के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से देखे फिर आवेदन भरे एवं इसकी परीक्षा लिखित रूप से होगी. जो युवा दिल्ली पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे है वह पुराने एवं नए प्रशन पेपर और माँडल पेपर से पढ़ सकता है.

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2022 देश की राजधानी में पुलिस बल के रूप में कार्य करना हर युवा का सपना होता है. कोई आईपीएस बनकर राजधानी में सेवा देना चाहते हैं. तो कोई एसआई और कांस्टेबल बनकर दिल्ली पुलिस बल का हिस्सा बनना चाहते है. आज हम इस आर्टिकल में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के बारे में बात करने वाले हैं. अगर आपका भी सपना दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बनने का है तो आपके लिए ये आर्टिकल लाभकारी हो सकता है. यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं. तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं.
Delhi Police Constable Syllabus 2022
दिल्ली पुलिस सिलेबस 2022 उल्लेखनीय है कि दिल्ली चूँकि केंद्र शासित प्रदेश है इसलिए यहाँ की पुलिस दिल्ली सरकार के अंतर्गत नहीं आकर सीधे केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन होती है. इस तरह एक प्रकार से दिल्ली पुलिस में शामिल होना सीधे केंद्र के अधीन सरकारी नौकरी पाने जैसा है. दिल्ली पुलिस में हर वर्ष ढेरों रिक्तियां निकलती है. दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रति वर्ष कर्मचारी चयन आयोग द्वारा किया जाता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पदों पर एसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा का सिलेबस बताने वाले हैं. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में आपको अच्छे अंक हासिल हों. इसके लिए दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम 2022 के अनुसार आपको अपनी तैयारी करनी आवश्यक है.
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2022
Delhi Police syllabus In Hindi दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए दो चरणों की चयन प्रक्रिया अपनाई जाती है. पहला चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होता है. इसमें अगर कोई उम्मीदवार सफल होता है तो उसे फिर चयन के अगले चरण पीई और एमटी से गुजरना होता है. अगर आप आगामी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप नीचे दिए सिलेबस के अनुसार अपनी तैयारी शुरू करें.
आइये सिलेबस के बारे में जानने से पहले एक नजर कांस्टेबल परीक्षा पर डालते हैं.
Delhi Police Exam Pattern
- दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में 02 प्रश्न पत्र होंगे.
- पहला प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान और दूसरा प्रश्न पत्र हिंदी भाषा का रहेगा.
- 120 अंक का प्रश्न पत्र होगा, तथा परीक्षा की अवधि 2:00 घंटे रहेगी.
- प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक होंगे, गलत उत्तर देने पर ऋणात्मक मार्किंग के अनुसार 1 अंक काट लिया जाएगा.
- सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. जिनके चार विकल्प रहेंगे, जसमें से आपको सही विकल्प का चुनाव करना है.
आइये जानते हैं अब सिलेबस के बारे में:
नवीनतम रोजगार समाचार, रिजल्ट, Current Affairs एवं अपडेट के लिए हमारे Telegram ग्रुप और फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें आपका एक शेयर किसी की नौकरी दिला सकता है.
For Latest Job Alert Join Telegram Group
For Latest Job Alert Join Facebook Group
दिल्ली पुलिस सिलेबस 2022
जनरल नॉलेज/ करेंट अफेयर्स:
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं. जिसका उदेश्य कैंडिडेट्स की जागरूकता का परिक्षण करना होता है. सिलेबस में वर्तमान घटनाओं के ज्ञान और हर दिन के ऐसे मामलों के परीक्षण और उनके वैज्ञानिक पहलू से संबंधित प्रश्न टॉपिक्स शामिल है. भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित जानकारी से भी आपको अपडेट रहना है. विशेष रूप से खेल, इतिहास, संस्कृति, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, सामान्य राजनीति, भारतीय संविधान, वैज्ञानिक अनुसंधान, आदि से संबंधित टॉपिक्स पढने हैं.
रीजनिंग
नॉन-वर्बल टाइप के प्रश्नों के माध्यम से इस सेक्शन में विश्लेषणात्मक योग्यता और निरीक्षण और भेद करने की क्षमता का टेस्ट किया जाएगा. इसमें स्पेसियल विजुअलाइजेशन, स्पेसियल ओरिएंटेशन, विजुअल मेमोरी, डिस्क्रिमिनेशन, ओब्जर्वेशन, रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट्स इत्यादि टॉपिक्स पढने हैं.
Delhi Police syllabus In Hindi
न्यूमेरिकल एबिलिटी:
इस सेक्शन में नंबर सिस्टम, संपूर्ण संख्याओं की संगणना, दशमलव और अंशों और संख्याओं के बीच संबंध, मौलिक अंकगणितीय संचालन, प्रतिशत, अनुपात और अनुपात, लाभ, ब्याज, लाभ और हानि, समय और दूरी, अनुपात और समय, समय और कार्य, आदि न्यूमेरिकल एबिलिटी के टॉपिक्स पढने हैं.
कंप्यूटर फंडामेंटल, MS एक्सेल, MS वर्ड, कम्युनिकेशन, इन्टरनेट, WWW and Web ब्राउज़र इत्यादि:
सिलेबस में कंप्यूटर नॉलेज भी शामिल है. इस सेक्शन में वर्ड प्रोसेसिंग (वर्ड प्रोसेसिंग बेसिक्स, ओपनिंग एंड क्लोजिंग डॉक्यूमेंट्स, टेक्स्ट क्रिएशन, फॉर्मेटिंग द टेक्स्ट एंड इट्स प्रेजेंटेशन फीचर्स), एमएस एक्सेल (एलिमेंट्स ऑफ स्प्रेड शीट, सेल की एडिटिंग, फंक्शन और फॉर्मूले), कम्यूनिकेशन (ई-मेल का बेसिक्स, ईमेल, इंटरनेट, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू और वेब ब्राउजर (इंटरनेट, इंटरनेट सेवाएं, यूआरएल, एचटीटीपी, वेब साइट, ब्लॉग, वेब ब्राउजिंग सॉफ्टवेयर, खोज इंजन, चैट, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ई-बैंकिंग) इत्यादि आपको पढ़ना है.
इसके साथ ही आपके दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस में सामान्य हिंदी और जनरल इंग्लिश भी शामिल है. इनके सिलेबस नीचे दिए जा रहे हैं.
हिंदी : हिंदी में आपको निम्न टॉपिक्स पढने होंगे:
- अशुद्ध वाक्य एवं शुद्ध वाक्य
- विलोमार्थी शब्द
- समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
- अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
- कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
- संधि विच्छेद
- क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
- रचना एवं रचयिता
- वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रूप
- शब्दों के स्त्रीलिंग
- एकवचन एवं बहुवचन
- किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
- मुहावरा व उनके अर्थ
यह भी देखें
Job Alert For Female Jobs
Jobs Alert in Indian Navy
Jobs Alert in UPSC Exam
Bank Jobs Alert
NTPC Latest Vacancy 2022 Jobs Alert
Delhi Employment News
जनरल इंग्लिश:
- शब्दावली
- खाली जगह भरे
- व्याकरण
- विलोम शब्द
- समानार्थक शब्द
- गलतियों का सुधार
- मुहावरे
- वाक्यांश
- एक शब्द मे उत्तर
- वाक्य की बनावट
Delhi Police Bharti 2022 से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे आयु, योग्यता, वेतनमान आदि की जानकारी https://winitra.com/ के इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त करें. उम्मीदवार आवेदन करने से पूर्व विभागीय नोटिफिकेशन और दिशा निर्देशों को भली भांति पढ़कर अवलोकन कर लें तथा पात्रता मापदंड की स्वयं जाँच कर लें. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी पात्रता, आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, खेल योग्यता, आवेदन शुल्क, चयन की विधि और अन्य निर्देशों की जांच के लिए विस्तृत अधिसूचना Delhi Police Bharti 2022 देखें.
ये भी देखें 10वीं पास सरकारी नौकरी
दोस्तों हमारा प्रयास है की आप सभी तक विभिन्न जॉब्स, रिजल्ट की जानकारी सही समय तक पहुचें ताकि आप उस जॉब्स के लिए सही समय पर अप्लाई (आवेदन) कर सक्रें. यही हमारा उद्देश्य भी है. इसीलिए आप प्रतिदिन हमारे वेबसाइट को फॉलो करें जिसमे हम प्रतिदिन जॉब्स, रिजल्ट, Current Affairs आदि के बारें में अपडेट करते रहते है.
यदि आपका कोंई विचार, सुझाव है तो हमें पोस्ट के निचे कमेंट सेक्शन में बेशक बताएं. जिससे हम वेबसाइट के कमियों को दूर करके और बेहतर बनाकर आपके सामने रख सकें. हमारे सभी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.
You May Also Like
- AICTE New Delhi Recruitment 2023 For Cloud Architect & Technology Associate Posts अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली भर्ती 2023
- AIIMS New Delhi Recruitment 2023 For NSE & Other Posts एम्स नई दिल्ली भर्ती 2023
- Sri Aurobindo College DU Recruitment 2023 श्री अरबिंदो कॉलेज सहायक प्राध्यापक भर्ती 2023
- Kalindi College DU Recruitment 2023 For 142 Assistant Professor कालिंदी कॉलेज डीयू भर्ती 2023
- KVS Recruitment 2023 For PRT/TGT/PGT and Non Teaching 13404 Post, Apply Online @kvsangathan.nic.in
- AIIMS Delhi Group A B and C Recruitment 2022 एम्स दिल्ली समूह ए बी और सी भर्ती 2022 में 254 पदों के लिए करें आवेदन
- Delhi Police MTS Online Form में 10 वीं पास अभ्यर्थी करें आवेदन, 2000 से ज्यादा पद
- आईएचबीएएस दिल्ली भर्ती| IHBAS Delhi Recruitment 2022 @ihbas.delhigovt.nic.in
- एसएससी सीपीओ भर्ती 2022| SSC CPO Recruitment Notification 2022 @ssc.nic.in
- पीएनबी प्रबंधक और अधिकारी भर्ती 2022| PNB Manager and Officer Recruitment 2022 @pnbindia.in