Current Affairs Quiz Hindi winitra.com प्रत्तियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए Current Affairs Quiz Hindi में सितम्बर महीने में निकालने वाले प्रश्न प्रस्तुत कर रहा है.

Current Affairs Quiz Hindi 22 September 2021
Current Affairs Quiz Hindi winitra.com प्रत्तियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए Current Affairs Quiz Hindi में सितम्बर महीने में निकालने वाले प्रश्न प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-विश्व गुलाब दिवस, वायुसेना अध्यक्ष और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
- विश्व गुलाब दिवस (World Rose day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 12 मार्च
c. 22 सितंबर
d. 20 अगस्त - केंद्र सरकार ने किसे देश का अगला वायुसेना अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया है?
a. एयर मार्शल वीआर चौधरी
b. एयर मार्शल विक्रम सिंह
c. एयर मार्शल राहुल सचदेवा
d. एयर मार्शल अनिल त्यागी - हाल ही में किस देश ने आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी है?
a. अफगानिस्तान
b. नेपाल
c. इंग्लैंड
d. ऑस्ट्रेलिया - अंतरराष्ट्रीय एवं लिस्ट ए क्रिकेट को मिलाकर 20 हजार रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर निम्न में से कौन बन गयीं हैं?
a. स्मृति मंधाना
b. शेफाली वर्मा
c. मिताली राज
d. दीप्ति शर्मा
Current Affairs Quiz Hindi 22 September 2021
5. मोबाइल एक्सेसरीज ब्रांड अंब्रेन ने किस अभिनेत्री को अपना नया ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?
a. माधुरी दीक्षित
b. जूही चावला
c. करीना कपूर
d. दिशा पाटनी
6. शंघाई सहयोग संगठन (SCO) ने किस देश को संगठन में 9वें सदस्य के रूप में शामिल किया है?
a. भारत
b. ईरान
c. नेपाल
d. चीन
7. तालिबान सरकार ने अफगानिस्तान में किसे अपना नया राजदूत नियुक्त किया है?
a. सुहैल शाहीन
b. मुल्लाश बरादर
c. मुल्ला हेबतुल्ला अखुंदजादा
d. मुल्ला उमर
8. विश्व अल्जाइमर दिवस (World Alzheimer’s Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 12 मार्च
b. 15 जुलाई
c. 21 सितंबर
d. 18 फरवरी
उत्तर-
Current Affairs Quiz Hindi 22 September 2021
1.c. 22 सितंबर
दुनियाभर में हर साल 22 सितंबर को विश्व गुलाब दिवस (World Rose day) मनाया जाता है. इसके साथ ही इस दिन को मनाने का उद्देश्य कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाना भी है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य कैंसर से लड़ने वाले लोगों को जीने की प्रेरणा देना और उनके जीवन में खुशियां लाना है. ये दिन कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए है.
2.a. एयर मार्शल वीआर चौधरी
वायुसेना के उपप्रमुख एयर मार्शल वीआर चौधरी भारतीय वायुसेना के नए प्रमुख होंगे. वे 30 सितंबर को निवर्तमान वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया की सेवानिवृत्ति के बाद पदभार संभालेंगे. एयर मार्शल चौधरी फिलहाल वायुसेना उप प्रमुख हैं. एयर मार्शल वीआर चौधरी 29 दिसंबर 1982 को भारतीय वायुसेना की युद्धक शाखा में शामिल हुए थे. चौधरी नेशनल डिफेंस अकैडमी (NDA) के छात्र रहे हैं. वे डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज से भी ग्रेजुएट हैं. उनका पूरा नाम विवेक राम चौधरी है.
3.a. अफगानिस्तान
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का यूएई में आगाज हो चुका है. दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक इस मेगा इवेंट का लुत्फ उठा रहे हैं. लेकिन अफगानिस्तान में आईपीएल के प्रसारण पर तालिबान सरकार ने रोक लगा दी है. अफगानिस्तान में तालिबान ने विशेष रूप से मनोरंजन के अधिकांश साधनों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसमें कई खेल भी शामिल हैं. महिलाओं को तो किसी भी खेल में भाग लेने से पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है.
4.c. मिताली राज
मिताली राज सभी फॉर्मेट में 20 हजार रन पूरा करने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन चुकी हैं. मिताली ने यह कीर्तिमान फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए, टी20 और अंतरराष्ट्रीय मैचों के तीनों फार्मेट में रन बनाकर हासिल किया है. मिताली राज ने यह मुकाम 21 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान हासिल किया. मिताली राज के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन पर नजर डालें, तो उन्होंने 217 एकदिवसीय मैचों में 7304, जबकि 11 टेस्ट में 669 रन बनाए हैं. मिताली राज ने इसके अलावा 89 टी20 मैचों में 2364 रन अपने नाम किए हैं.
Current Affairs Quiz Hindi 22 September 2021
5.d. दिशा पाटनी
मोबाइल एक्सेसरीज ब्रांड अंब्रेन ने दिशा पाटनी को भारत में अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है. एसोसिएशन के साथ, एम्ब्रेन का लक्ष्य मिलेनियल्स के बीच अपने नेटवर्क को मजबूत करना है. कंपनी ने कहा कि आउटरीच में बाहरी निष्पादन और सक्रियण के साथ सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म शामिल होंगे.
6.b. ईरान
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) ने ईरान को संगठन में 9वें सदस्य के रूप में शामिल किया है. शंघाई सहयोग संगठन के 21वें शिखर सम्मेलन के अंत में, संगठन के आठ मुख्य सदस्यों के नेताओं ने ईरान के इस्लामी गणराज्य की सदस्यता को एक पर्यवेक्षक सदस्य से पूर्ण सदस्य में बदलने पर सहमति व्यक्त की और संबंधित दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए.
7.a. सुहैल शाहीन
तालिबान ने अपने दोहा के प्रवक्ता सुहैल शाहीन के नाम की घोषणा अफगानिस्तान का संयुक्त राष्ट्र राजदूत के तौर पर की है. सुहैल शाहीन तालिबान के प्रवक्ता हैं और उन्होंने कतर शांति वार्ता में तालिबान का प्रतिनिधित्व किया था.
8.c. 21 सितंबर
विश्व अल्जाइमर दिवस (World Alzheimer’s Day) प्रतिवर्ष 21 सितंबर को मनाया जाता है. यह दिवस अल्जाइमर रोग और डिमेंशिया के बारे में जागरूकता प्रसारित करने के लिए मनाया जाता है. विश्व अल्जाइमर दिवस रोग की गंभीरता के कारण इसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है.
Current Affairs Quiz Hindi 21 September 2021
Current Affairs Quiz Hindi winitra.com प्रत्तियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए Current Affairs Quiz Hindi में सितम्बर महीने में निकालने वाले प्रश्न प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-विश्व बौद्धिक संपदा संगठन, अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की ओर से जारी वैश्विक नवाचार सूचकांक 2021 रैंकिंग में भारत निम्न में से कितने स्थान पर आ गया है?
a. 25
b. 35
c. 46
d. 32
2.अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस (International Day of Peace) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 21 सितंबर
b. 10 मार्च
c. 12 अप्रैल
d. 25 मई
3.उद्योग जगत में उल्लेखनीय योगदान हेतु निम्न में से किसे रामकृष्ण बजाज मेमोरियल ग्लोबल पुरस्कार प्रदान किया गया है?
a. मुकेश अंबानी
b. रतन टाटा
c. साइरस मिस्त्री
d. गौतम अदाणी
4.आईपीएल की एक टीम के लिए 200 मैच खेलने पहले खिलाड़ी निम्न में से कौन बन गए हैं?
a. विराट कोहली
b. ऋषभ पंत
c. श्रेयस अय्यर
d. शुभमन गिल
Current Affairs Quiz Hindi 21 September 2021
5.स्टील कंपनी गैलेंट ग्रुप ने निम्न किस अभिनेता को अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है?
a. सलमान खान
b. अजय देवगन
c. शाहरुख खान
d. सुनील शेट्टी
6.निम्न में से किस देश ने अंतरराष्ट्रीय नीतियों पर अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए 11 देशों के एशिया-प्रशांत मुक्त व्यापार समूह (Asia-Pacific Free Trade) में शामिल होने के लिए आवेदन किया है?
a. नेपाल
b. जापान
c. पाकिस्तान
d. चीन
7.किस राज्य के स्टार्टअप ‘कोलोसल बायोसाइंसेज़’ ने वुली मैमथ या उनके जैसे जानवरों को विलुप्त होने से बचाने और उन्हें साइबेरियाई टुंड्रा के ठंडे परिदृश्य में लाने की अपनी योजना की घोषणा की है?
a. नेपाल
b. अमेरिका
c. जापान
d. जर्मनी
8.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग के लिये भारत तथा किस देश के बीच समझौता-ज्ञापन को मंज़ूरी दी?
a. नेपाल
b. पाकिस्तान
c. इटली
d. बांग्लादेश
Current Affairs Quiz Hindi 21 September 2021
उत्तर-
1.c. 46
विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की ओर से जारी वैश्विक नवाचार सूचकांक (जीआईआई) में भारत ने दो पायदान की छलांग लगाई. 2021 में भारत 46वें स्थान पर पहुंच गया है. संगठन के मुताबिक, भारत की रैंकिंग 2015 के बाद से ही तेज रफ्तार से बढ़ रही है. 2015 में जहां भारत का जीआईआई 81 था, वहीं 2021 में यह 46वें पायदान पर पहुंच गया है.
2.a. 21 सितंबर
हर साल 21 सितंबर को विश्व शांति दिवस या अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस (International Day of Peace) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य दुनियाभर के देशों के बीच शांति को बढ़ावा देने और आपसी विवाद को समाप्त करने के लिए किया जाता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पहली बार साल 1981 में इसे मनाए जाने की घोषणा की थी. इसके बाद हर साल इसे मनाया जाना जारी रखा गया.
3.d. गौतम अदाणी
देश के उद्योग जगत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अदाणी को ख्यातिप्राप्त रामकृष्ण बजाज मेमोरियल ग्लोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस मौके पर अदाणी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत, ताकतवर भारत और भारतीयों के लिए एक भारत का दृष्टिकोण हमारा लक्ष्य है.
4.a. विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान विराट कोहली ने अपने सुनहरे करियर में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कोहली आईपीएल में एक फ्रेंचाइजी के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैदान पर उतरते हुए उन्होंने यह अनोखी उपलब्धि हासिल की.
Current Affairs Quiz Hindi 21 September 2021
5.b. अजय देवगन
देश की सबसे बड़ी एकीकृत स्टील कंपनियों में शामिल गैलेंट ग्रुप ने बॉलीवुड सुपरस्टार और एक्शन किंग अजय देवगन को अपने ग्रुप का ब्रांड अंबेसडर बनाया है. अगले दो वर्षों तक अजय देवगन ग्रुप से ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में जुड़े रहेंगे. कंपनी ने पूरे भारत में गैलेंट और गैलेंट एडवांस ब्रांड के तहत टीएमटी बार्स की मार्केंटिंग कर आशातीत विक्रय का लक्ष्य निर्धारित किया है.
6.d. चीन
चीन ने अंतरराष्ट्रीय नीतियों पर अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए 11 देशों के एशिया-प्रशांत मुक्त व्यापार समूह (Asia-Pacific Free Trade) में शामिल होने के लिए आवेदन किया है. ट्रांस-पैसिफिक पार्टनरशिप के लिए व्यापक और प्रगति समझौते (CPTPP) या एशिया-पैसिफिक फ्री ट्रेड ग्रुपिंग के प्रतिनिधि के रूप में, वाणिज्य मंत्री वांग वेंटाओ द्वारा न्यूजीलैंड के व्यापार मंत्री को आवेदन प्रस्तुत किया गया था. चीन को इस शुरुआती समूह में शामिल नहीं किया गया था.
7.b. अमेरिका
अमेरिका के स्टार्टअप ‘कोलोसल बायोसाइंसेज़’ ने वुली मैमथ या उनके जैसे जानवरों को विलुप्त होने से बचाने और उन्हें साइबेरियाई टुंड्रा (वृक्षविहीन ध्रुवीय रेगिस्तान) के ठंडे परिदृश्य में लाने की अपनी योजना की घोषणा की है. मैमथ (जीनस मैमथस) हाथियों के एक विलुप्त समूह से संबंधित हैं जिनके जीवाश्म प्लेइस्टोसिन युग में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका को छोड़कर प्रत्येक महाद्वीप में तथा उत्तरी प्रारंभिक होलोसीन युग में उत्तरी अमेरिका में पाए गए.
8.c. इटली
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग के लिये भारत तथा इटली के बीच समझौता-ज्ञापन को मंज़ूरी दी है. इस समझौता-ज्ञापन के तहत एक ऐसी प्रणाली का निर्माण किया जाएगा, जिससे भारत एवं इटली, दोनों देशों को आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण लाभ होगा. इसके तहत दोनों देशों को एक-दूसरे की आपदा प्रबंधन प्रणालियों से लाभ प्राप्त करने और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में तैयारी, प्रतिक्रिया एवं क्षमता निर्माण को मज़बूत करने में मदद मिलेगी.
Current Affairs Quiz Hindi 20 September 2021
Current Affairs Quiz Hindi winitra.com प्रत्तियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए Current Affairs Quiz Hindi में सितम्बर महीने में निकालने वाले प्रश्न प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-पंजाब के मुख्यमंत्री, फेसबुक इंडिया और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद निम्न में से कौन राज्य के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं?
a. चरणजीत सिंह चन्नी
b. डॉ अमर सिंह
c. रवनीत सिंह बिट्टू
d. सुखबीर सिंह बादल
2.फेसबुक इंडिया ने किसे डायरेक्टर ऑफ़ पब्लिक पॉलिसी बनाने की घोषणा की है?
a. मनोज अग्रवाल
b. राजीव अग्रवाल
c. प्रमोद त्रिपाठी
d. राहुल सचदेवा
3.हिन्दू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका ने निम्न में से किस अभिनेता को हिन्दू अध्ययन में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है?
a. अमिताभ बच्चन
b. शाहरुख खान
c. अनुपम खेर
d. अजय देवगन
4.निम्न में से किस राज्य सरकार ने छिंदवाड़ा विश्विद्यालय का नाम बदलकर राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के नाम पर करने की घोषणा की है?
a. मध्य प्रदेश
b. बिहार
c. पंजाब
d. तमिलनाडु
Current Affairs Quiz Hindi 20 September 2021
5.सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने आरसीसी कंपनी की कमान पहली बार किस महिला सैन्य कमांडर को सौंपी है?
a. मेजर कोमल
b. मेजर प्रियंका
c. मेजर आइना
d. मेजर कविता
6.इंग्लैंड के निम्न में किस दिग्गज फुटबॉलर का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a. जेक बटलैंड
b. जॉर्डन पिकफोर्ड
c. निक पोप
d. जिमी ग्रीव्स
7.विश्व बांस दिवस (World Bamboo Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 12 मार्च
b. 20 जुलाई
c. 18 सितंबर
d. 25 मई
8.केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने पैन और आधार को लिंक कराने की समय सीमा को कब तक के लिए बढ़ा दिया है?
a. 31 अगस्त 2022
b. 31 मार्च 2022
c. 31 मार्च 2023
d. 01 मार्च 2022
Current Affairs Quiz Hindi 20 September 2021
उत्तर-
1.a. चरणजीत सिंह चन्नी
चरणजीत सिंह चन्नी के तौर पर पंजाब को अपना अगला मुख्यमंत्री मिल गया है. राजभवन में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने चन्नी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. चरणजीत सिंह चन्नी रामदसिया सिख समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में 16 मार्च 2017 को 47 साल की उम्र में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. चमकौर साहिब सीट से चन्नी तीसरी बार विधायक हैं.
2.b. राजीव अग्रवाल
फेसबुक इंडिया ने कहा कि उसने पूर्व आईएएस अधिकारी और उबर के पूर्व कार्यकारी राजीव अग्रवाल को अपना सार्वजनिक नीति निदेशक नियुक्त किया है. वह पद पर अंखी दास की जगह लेंगे, जिन्होंने एक विवाद में फंसने के बाद पिछले साल अक्टूबर में पद छोड़ दिया था. इस भूमिका में अग्रवाल फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजित मोहन के अधीन काम करेंगे और भारतीय नेतृत्व टीम का हिस्सा होंगे.
3.c. अनुपम खेर
हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका ने अभिनेता अनुपम खेर को हिंदू अध्ययन में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है. फ्लोरिडा स्थित विश्वविद्यालय ने 18 सितंबर को यहां एक विशेष कार्यक्रम में एक्टर को हिंदू अध्ययन में पीएचडी की मानद उपाधि प्रदान की. अनुपम खेर ने कहा कि यह उपाधि मुझे हिंदू धर्म के दर्शन, दुनिया की सबसे पुरानी संस्कृति के दर्शन के बारे में बात करने के लिए एक मंच प्रदान करेगी.
4.a. मध्य प्रदेश
छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय अब राजा शंकर शाह के नाम से जाना जाएगा. इसकी घोषणा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में अमर शहीद जनजातीय नायक राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के 164वां बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए की. राजा शंकर शाह गोंडवाना साम्राज्य के राजा थे. राजा शंकर शाह ने अपनी मातृभूमि को अंग्रेजों से स्वतंत्रत कराने के लिए युद्ध का आव्हान किया. इस संग्राम में कुंवर रघुनाथ ने अपने पिता राजा शंकर शाह का बढ़-चढकऱ सहयोग दिया.
Current Affairs Quiz Hindi 20 September 2021
5.c. मेजर आइना
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए सीमा सड़क संगठन ने पहली बार अपनी आरसीसी कंपनी की कमान किसी महिला सैन्य अधिकारी को सौंपी है. संगठन की ओर से मेजर आइना को देहरादून की आरसीसी कंपनी की कमान सौंपी गई है. मेजर आइना के नेतृत्व में कैप्टन अंजना, एईई भावना जोशी व विष्णु माया को भी नियुक्त किया गया है.
6.d. जिमी ग्रीव्स
इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉलर और स्ट्राइकर जिमी ग्रीव्स ने 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने चेल्सी के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी और डेब्यू मैच में ही गोल दागने में सफल रहे थे. उन्होंने क्लब की तरफ से तब 1957-1961 तक रिकॉर्ड 124 गोल दागे थे. उन्होंने टॉटेनहम के लिए 1960-71 तक 379 मैचों में शिरकत किया और इस दौरान 266 गोल दागे. उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से 57 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 44 गोल किये थे.
7.c. 18 सितंबर
हर साल 18 सितंबर को दुनियाभर में विश्व बांस दिवस मनाया जाता है. बांस धरती पर गर्म उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय भागों में पाया जाता है और ये एक प्राकृतिक वनस्पति है. बांस का वैज्ञानिक नाम बम्बूसाइडी है। विश्व बांस दिवस यानी 18 सितंबर को बांस के रोपण के बारे में जागरूकता बढ़ाने, प्राकृतिक संसाधनों और पर्यावरण की रक्षा करने, सतत उपयोग सुनिश्चित करने के लिए मनाया जाता है. विश्व बांस दिवस पहली बार औपचारिक रूप से 18 सितंबर 2009 को बैंकॉक में आयोजित किया गया था.
8.b. 31 मार्च 2022
केंद्र सरकार ने पैन कार्ड से आधार को लिंक करने की आखिरी तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है. पहले इसकी आखिरी तारीख 30 सितंबर थी लेकिन अब इसे 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया है. इस तारीख तक आधार-पैन लिंक नहीं करने पर पैन कार्ड को निष्क्रिय घोषित कर दिया जाएगा. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से विभिन्न हितधारकों के सामने आ रही समस्या को ध्यान में रखते हुए समयसीमा बढ़ा दी गयी है जिससे अनुपालन में आसानी होगी.
Current Affairs Quiz Hindi 17 September 2021
Current Affairs Quiz Hindi winitra.com प्रत्तियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए Current Affairs Quiz Hindi में सितम्बर महीने में निकालने वाले प्रश्न प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-विश्व रोगी सुरक्षा दिवस, विराट कोहली और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.विश्व रोगी सुरक्षा दिवस (World Patient Safety Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 17 सितंबर
c. 12 मार्च
d. 25 अगस्त
2.निम्न में किस राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गोपाल मुखर्जी को राज्य का नया सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. पश्चिम बंगाल
d. तमिलनाडु
3.आम आदमी पार्टी ने किस राज्य में ‘सेल्फी विद टेंपल’ अभियान की शुरुआत की है?
a. उत्तराखंड
b. बिहार
c. दिल्ली
d. पंजाब
4.भारत के किस खिलाड़ी ने हाल ही में लगातार दूसरी बार एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया है?
a. आदित्य मेहता
b. सौरव कोठारी
c. यासीन मर्चेंट
d. पंकज आडवाणी
Current Affairs Quiz Hindi
5.भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप के बाद निम्न में से किस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है?
a. टी-20 फॉर्मेट
b. टेस्ट क्रिकेट
c. वनडे क्रिकेट
d. इनमें से कोई नहीं
6.संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 में भारत की विकास दर निम्न में से कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है?
a. 5.2 प्रतिशत
b. 6.2 प्रतिशत
c. 7.2 प्रतिशत
d. 8.2 प्रतिशत
7.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 15 सितंबर 2021 को आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग पर किस देश के साथ समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है?
a. इटली
b. नेपाल
c. चीन
d. रूस
8.गुजरात में भूपेंद्र पटेल सरकार के कितने मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है?
a. 12
b. 10
c. 20
d. 24
Current Affairs Quiz Hindi

उत्तर-
1.b. 17 सितंबर
रोगी सुरक्षा की वैश्विक समझ को बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल 17 सितंबर को विश्व रोगी सुरक्षा दिवस मनाया जाता है. इन दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल सुरक्षा में जन जागरूकता बढ़ाना और स्वास्थ्य देखभाल में परिहार्य नुकसान को कम करने के लिए वैश्विक कार्रवाई को बढ़ावा देना है.
2.c. पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गोपाल मुखर्जी को राज्य का नया सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है. फरवरी 2017 में प्रभार संभालने वाले दत्त पश्चिम बंगाल के चौथे महाधिवक्ता हैं जिन्होंने ममता बनर्जी के शासन के दौरान पद से इस्तीफा दिया है. तृणमूल कांग्रेस के 2011 में सत्ता में आने के बाद सबसे पहले अनिंद्य मित्रा ने महाधिवक्ता का पदभार ग्रहण किया था और बाद में इस्तीफा दे दिया था.
3.a. उत्तराखंड
आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में सेल्फी विद टेंपल अभियान की शुरुआत की है. पार्टी ने लोगों से अपील की है कि वे अपने आसपास या जिन मंदिरों से उनका विशेष लगाव हो, उनके साथ अपनी एक सेल्फी लेकर पोस्ट करें. इसके साथ ही इन मंदिरों की वर्तमान स्थिति को सुधारने और उसे राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का काम किया जाएगा.
4.d. पंकज आडवाणी
भारत के शीर्ष स्नूकर और बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने हाल ही में लगातार दूसरी बार एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया. बता दें कि आडवाणी ने ‘बेस्ट ऑफ इलेवन’ फाइनल में 6-3 से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही स्नूकर और बिलियर्ड्स दोनों में अब उनके एशियाई खिताबों की संख्या 11 हो गई है. कोरोना महामारी के कारण करीब दो साल में यह आडवाणी का पहला टूर्नामेंट था. आडवाणी ने 2019 में एशियाई चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था.
Current Affairs Quiz Hindi
5.a. टी-20 फॉर्मेट
विराट कोहली ने 16 सितंबर को ऐलान किया कि वह अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात में टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत के टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. हालांकि स्टार बल्लेबाज ने साफ किया कि वह टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भारत का नेतृत्व करना जारी रखेंगे. विराट कोहली ने अब तक 45 टी20 मैचों में भारत की कप्तान की है. इस दौरान टीम को 25 मैचों में जीत और 14 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, दो मुकाबले टाई पर खत्म हुए और इतने ही बेनतीजा रहे. विराट की कप्तानी में जीत का प्रतिशत 65.11 रहा है.
6.c. 7.2 प्रतिशत
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2021 में 7.2 प्रतिशत रहने की उम्मीद है, लेकिन अगले साल वृद्धि में कमी आ सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 महामारी के प्रकोप और निजी खपत पर खाद्य मुद्रास्फीति के नकारात्मक असर के चलते देश में पुनरुद्धार की प्रक्रिया बाधित हो सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने 2020 में सात प्रतिशत का संकुचन झेला और 2021 में इसके 7.2 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है.
7.a. इटली
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 15 सितंबर 2021 को आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग पर इटली के साथ समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है. भारत के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) और इटली के नागरिक सुरक्षा विभाग के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. यह समझौता ज्ञापन एक ऐसी प्रणाली लाने का प्रयास करता है, जहां भारत और इटली दोनों एक दूसरे के आपदा प्रबंधन तंत्र से लाभान्वित होंगे.
8.d. 24
गुजरात में भूपेंद्र पटेल सरकार के 24 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है. गुजरात (Gujarat) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी पूरी सरकार में बदलाव कर दिया है. इस मंत्रिपरिषद में विजय रूपाणी के दौर में मंत्री रहे किसी भी नेता को शामिल नहीं किया गया है. गवर्नर आचार्य देवव्रत ने 10 कैबिनेट मंत्रियों, 9 राज्य मंत्रियों और 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार को शपथ दिलाई गई है. भूपेंद्र पटेल ने प्रदेश के 17वें सीएम के तौर पर शपथ ली थी.
दोस्तों हमारा प्रयास है की आप सभी तक विभिन्न जॉब्स, रिजल्ट की जानकारी सही समय तक पहुचें ताकि आप उस जॉब्स के लिए सही समय पर अप्लाई (आवेदन) कर सकें. यही हमारा उद्देश्य भी है. इसीलिए आप प्रतिदिन हमारे वेबसाइट को फॉलो करें जिसमे हम प्रतिदिन जॉब्स, रिजल्ट, Current Affairs आदि के बारें में अपडेट करते रहते है.
यदि आपका कोंई विचार, सुझाव है तो हमें पोस्ट के निचे कमेंट सेक्शन में बेशक बताएं. जिससे हम वेबसाइट के कमियों को दूर करके और बेहतर बनाकर आपके सामने रख सकें.
नवीनतम रोजगार समाचार, रिजल्ट, Current Affairs एवं अपडेट के लिए हमारे Telegram ग्रुप और फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करे.
Leave a Comment