Current Affairs Hindi Me 21 July 2023, कर्रेंट अफेयर्स एंड क्विज हिंदी में 2023, फिल्मफेयर अवार्ड

Current Affairs Hindi Me 21 July 2023 – यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो हमारे इस लेख में हमने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज से हम प्रतिदिन कर्रेंट अफेयर्स क्विज का लेख आपके सामने लाते रहेंगें, आप इस लेख के द्वारा आसानी से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकते है. आज के इस क्विज में फिल्मफेयर अवार्ड 2024, एलआईसी के नए प्रबंध निदेशक, विराट कोहली से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है. प्रतिदिन अलग अलग घटनाओं और विषय पर हम आपको अपडेट कराते रहेंगें.

Current Affairs Hindi Me 21 July 2023

नवीनतम जॉब्स अलर्ट पाने के लिए

हमारे सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़े

Join Our Telegram Group

Join Our Facebook Group

Join Our Whatsapp Group

Current Affairs Hindi Me 21 July 2023

Current Affairs Hindi Me 21 July 2023
Current Affairs Hindi Me 21 July 2023
  1. अनुभवी कलाकारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए संस्कृति मंत्रालय ने किस बैंक के साथ समझौता किया है?
    (a) केनरा बैंक
    (b) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
    (c) येस बैंक
    (d) पंजाब नेशनल बैंक
  2. किस मंत्रालय ने जीईएम पोर्टल के माध्यम से खरीद के लिए “बेस्‍ट एंगेजमेंट” का अवार्ड जीता है?
    (a) कोयला मंत्रालय
    (b) गृह मंत्रालय
    (c) कृषि मंत्रालय
    (d) स्वास्थ्य मंत्रालय
  3. सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम के संयुक्त विकास के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता किया है?
    (a) ब्राजील
    (b) जापान
    (c) अर्जेंटीना
    (d) जर्मनी
  4. जीवन बीमा निगम के नए प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
    (a) विवेक सिन्हा
    (b) सतपाल भानु
    (c) मुदित चौहान
    (d) किशन कुमार
  5. एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप का आयोजन किस देश में किया गया?
    (a) मालदीव
    (b) श्रीलंका
    (c) भारत
    (d) थाईलैंड
  6. वर्ष 2024 में फिल्मफेयर पुरस्कारों के 69वें संस्करण का आयोजन किस राज्य में किया जायेगा?
    (a) उत्तर प्रदेश
    (b) महाराष्ट्र
    (c) गुजरात
    (d) गोवा
  7. इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 मैच खेलने वाले 10वें क्रिकेटर कौन बने है?
    (a) रोहित शर्मा
    (b) विराट कोहली
    (c) स्टीव स्मिथ
    (d) रविन्द्र जडेजा\

Current Affairs Hindi Me 21 July 2023 सभी प्रश्नों का उत्तर

1. (a) केनरा बैंक

अनुभवी कलाकारों को वित्तीय सहायता के प्रावधान की सुविधा के लिए संस्कृति मंत्रालय और केनरा बैंक के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए है. एमओयू के अनुसार, लाभार्थियों के डेटा को केनरा बैंक द्वारा विकसित किए जाने वाले ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. केनरा बैंक एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है इसका मुख्यालय बैंगलोर में है.

2. (a) कोयला मंत्रालय

कोयला मंत्रालय ने जीईएम पोर्टल के माध्यम से खरीद के लिए “बेस्‍ट एंगेजमेंट” (Best Engagement) का अवार्ड जीता है. कोयला मंत्रालय ने ई-खरीद इकोसिस्टम में सफलतापूर्वक नए मानक स्थापित किए हैं. कोल इंडिया लिमिटेड को “राइजिंग स्टार” से सम्मानित किया गया है और एनएलसी इंडिया लिमिटेड को “समय पर भुगतान” (TimelyPayments) कैटेगरी में सम्मानित किया गया है.

3. (b) जापान

सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम के संयुक्त विकास और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के लचीलेपन को बनाए रखने के लिए भारत में जापान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है. जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद दूसरा क्वाड भागीदार बन गया है. लगभग 100 सेमीकंडक्टर विनिर्माण संयंत्रों के साथ, जापान सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम वाले टॉप पांच देशों में शामिल है.

4. (b) सतपाल भानु

जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने सतपाल भानु को कंपनी का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है. इससे पहले सतपाल भानु, भोपाल में भारतीय जीवन बीमा निगम के जोनल ऑफिस के अतिरिक्त क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे. एलआईसी की स्थापना 1956 में की गयी थी, इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है.

5. (a) मालदीव

भारतीय सर्फ टीम ने मालदीव के थुलिसधू द्वीप में आयोजित एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता. इस चैंपियनशिप में एशिया के 18 देशों ने हिस्सा लिया था. भारतीय टीम के पुरुष वर्ग में 4 वरिष्ठ सर्फर और अंडर 18 वर्ग में 2 सर्फर शामिल थे. इनमें 6 में से 5 सर्फर तमिलनाडु से थे. भारतीय सर्फिंग महासंघ भारत में सर्फिंग के खेल के लिए मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय शासी निकाय है.

6. (c) गुजरात

वर्ष 2024 में फिल्मफेयर पुरस्कारों के 69वें संस्करण का आयोजन गुजरात में किया जायेगा,जिसकों लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी है. यह पहला मौका है जब गुजरात में फिल्मफेयर पुरस्कारों का आयोजन किया जायेगा. इसके आयोजन से राज्य में फिल्म गंतव्य और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार एक वार्षिक पुरस्कार समारोह है, इसका आयोजन पहली बार 1954 में किया गया था.

7. (b) विराट कोहली

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 500 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें क्रिकेटर बन गए है. सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सर्वाधिक मैच खेलने के मामलें में दूसरे स्थान पर महेला जयवर्धने (652) है. विश्व क्रिकेट में 500 से अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में 8 खिलाड़ी एशिया से है. वहीं विराट 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारत के चौथे क्रिकेटर बन गए है.

Current Affairs Hindi Me 21 July 2023 – के आलावा Jobs Alert in Hindi के द्वारा आप Current Affairs Hindi Me 21 July 2023 के साथ – साथ दूसरे Govt Jobs 2023 से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे आयु, योग्यता, वेतनमान आदि की जानकारी winitra.com के इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है. उम्मीदवार Sarkari Naukri 2023 अधिसूचना में आवेदन करने से पूर्व दिशा निर्देशों को भली-भांति पढ़कर अवलोकन कर लें तथा पात्रता मापदंड की स्वयं जाँच कर लें.

महत्वपूर्ण लिंक

Age Calculator
Facebook Group
Telegram Group
Join WhatsApp Group

नवीनतम रोजगार समाचार, रिजल्ट, Current Affairs एवं अपडेट के लिए हमारे Telegram ग्रुप  और फेसबुक ग्रुप  को ज्वाइन करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें आपका एक शेयर किसी की नौकरी दिला सकता है.

इन्हें भी देखें – रेलवे जॉब्स भर्ती 2023

यह भी देखें

Jobs Alert in UPSC Exam

Bank Jobs Alert

पाठको को सन्देश

यदि आपका कोंई विचार, सुझाव है तो हमें पोस्ट के निचे कमेंट सेक्शन में बेशक बताएं. जिससे हम वेबसाइट के कमियों को दूर करके और बेहतर बनाकर आपके सामने रख सकें. हमारे सभी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.

Leave a Comment