Current Affairs and Quiz in Hindi 20 May 2021 :- winitra.com प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-विश्व मेट्रोलॉजी दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current Affairs and Quiz in Hindi 20 May 2021
Current Affairs and Quiz in Hindi 20 May 2021 :- winitra.com प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-विश्व मेट्रोलॉजी दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.निम्न में से किस राज्य सरकार ने म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) रोग को 19 मई 2021 को महामारी घोषित कर दिया?
a. बिहार
b. तमिलनाडु
c. राजस्थान
d. उत्तराखंड
2.विश्व मेट्रोलॉजी दिवस (World Metrology Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 20 मई
b. 10 मार्च
c. 12 नवंबर
d. 25 फरवरी
3.हाल ही में राजस्थान के किस पूर्व मुख्यमंत्री का कोरोना की चपेट में आने से 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a. जगन्नाथ पहाड़िया
b. वसुंधरा राजे सिंधिया
c. हीरा लाल देवपुरा
d. इनमें से कोई नहीं
4.पाकिस्तान के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a. असद उमर
b. डॉ अब्दुल हफीज शेख
c. शेख रशीद अहमद
d. मोईद युसूफ
5.अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (International Museum Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 12 मार्च
b. 15 जुलाई
c. 18 मई
d. 20 दिसंबर
6.कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कोविड के कारण लॉकडाउन लगाये जाने से हुए नुकसान के लिए कितने करोड़ रूपये के राहत पैकेज की घोषणा की है?
a. तीन हजार 250 करोड़ रूपये
b. एक हजार 250 करोड़ रूपये
c. चार हजार 250 करोड़ रूपये
d. दो हजार 250 करोड़ रूपये
7.माली के प्रधानमंत्री के रूप में फिर से किसे नियुक्त किया गया है?
a. मोक्टर ओउने
b. मोसा मारा
c. मोडिबो सिडीबी
d. सौमला सिस्से
8.कनाडा के किस फाइटर ने ब्रैंडन वेरा को हराकर सिंगापुर की वन चैंपियनशिप में हैवीवेट विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया?
a. राहुल सिंह
b. प्रकाश सिंह
c. अनिल कुमार सिंह
d. अर्जन सिंह भुल्लर
उत्तर-
1.c. राजस्थान
राजस्थान सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है. यहां कोरोना से ठीक हुए लोगों में यह बीमारी तेजी से फैल रही है. विशेषज्ञों के अनुसार यह बीमारी कोरोना वायरस से ठीक हुए मधुमेह के रोगियों में अधिक हो रही है. इस बीमारी में पीड़ित की आंखों की रोशनी जाने के साथ ही जबड़े तक को निकालने की नौबत आ रही है.
2.a. 20 मई
विश्व मेट्रोलॉजी दिवस (World Metrology Day) हर साल 20 मई को मनाया जाता है. यह दिवस 1875 में मीटर कन्वेंशन पर हस्ताक्षर करने की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इस कन्वेंशन ने विज्ञान और माप के साथ-साथ इसके वाणिज्यिक, सामाजिक और औद्योगिक अनुप्रयोगों में वैश्विक सहयोग के लिए रूपरेखा निर्धारित की.
3.a. जगन्नाथ पहाड़िया
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का 19 मई 2021 को निधन हो गया. राज्य सरकार ने उनके निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. जगन्नाथ पहाड़िया 6 जून 1980 से 14 जुलाई 1981 तक सिर्फ 13 महीने ही राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे थे. लेकिन इस छोटे कार्यकाल में उन्होंने प्रदेश में पूरी तरह शराबबंदी लागू की.
4.d. मोईद युसूफ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपने विशेष सहायक मोईद यूसुफ को देश का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नियुक्त किया है. इसके पहले वे 2019 से प्रधानमंत्री इमरान खान के स्पेशल एडवाइजर थे. वे यूनाइटेड स्टेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ पीस में एशिया सेंटर के वाइस प्रेसिडेंट थे. उन्होंने इंटरनेशनल रिलेशन्स में मास्टर डिग्री जबकि पॉलिटिकल साइंस में पीएचडी की है.
5.c. 18 मई
हर साल 18 मई को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस विश्वभर में संग्रहालयों की भूमिका के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है. इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ म्यूजियम ने सबसे पहले इस दिन को मनाने पर विचार किया और साल 1977 से ही इस दिन को मनाने की शुरुआत की गई.
6.b. एक हजार 250 करोड़ रूपये
कर्नाटक के मुख्यजमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कोविड के कारण लॉकडाउन लगाये जाने से हुए नुकसान के लिए एक हजार 250 करोड़ रूपये के राहत पैकेज की घोषणा की है. ऑटो-रिक्शाक, टैक्सी और मैक्सी कैब चालकों को तीन हजार रूपये की राहत राशि दी जाएगी. इससे दो लाख दस हजार चालकों को फायदा होगा. निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों को भी तीन हजार रूपये दिये जाएंगे. नाई, धोबी, दर्जी, कबाडी, कुम्हादर, मैकेनिक, घरेलू नौकरों और चमडा उद्योग में लगे मजदूर जैसे गैर संगठित क्षेत्र के मजदूरों को भी दो हजार रूपये की राहत राशि मिलेगी.
7.a. मोक्टर ओउने
मोक्टर ओउने (Moctar Ouane) को माली के प्रधान मंत्री के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है. इब्राहिम बाउबकर कीता (Ibrahim Boubacar Keita) को हटाने के बाद अगस्त 2020 में उन्हें कार्यवाहक सरकार के प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था.
8.d. अर्जन सिंह भुल्लर
कनाडा के अर्जन सिंह भुल्लर ने ब्रैंडन वेरा को हराकर सिंगापुर की वन चैंपियनशिप में हैवीवेट विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. यह कारनामा करने वाले वह भारतीय मूल के पहले मिक्स्ड मार्शल आर्टस (एमएमए) फाइटर भी बने. इस जीत के साथ अर्जन ने फिलिपींस मूल के अमेरिकी वेरा का पांच साल से चला आ रहा वर्चस्व तोड़ दिया. भुल्लर ने 2010 और 2012 में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीते थे.
आज का प्रमुख सरकारी नौकरी
- MP Apex Bank Officer Result 2021 Declared|MP अपैक्स बैंक ऑफिसर रिजल्ट 2021 जारीMay 20, 2021
- GRMC Gwalior Nurse Recruitment 2021|GRMC ग्वालियर भर्ती 2021May 20, 2021
- Kerala PSC KPSC Clerk Recruitment 2021|केरल PSC क्लर्क भर्ती 2021May 20, 2021
- UP Metro Recruitment 2021|UP मेट्रो भर्ती 2021May 20, 2021
- HPPSC Recruitment 2021|HPPSC भर्ती 2021May 20, 2021
- 252 स्कूल टीचर पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदनMay 20, 2021
यहाँ आवेदन करें :- क्लर्क भर्ती 2021
दोस्तों हमारा प्रयास है की आप सभी तक विभिन्न जॉब्स, रिजल्ट की जानकारी सही समय तक पहुचें ताकि आप उस जॉब्स के लिए सही समय पर अप्लाई (आवेदन) कर सक्रें. यही हमारा उद्देश्य भी है. इसीलिए आप प्रतिदिन हमारे वेबसाइट को फॉलो करें जिसमे हम प्रतिदिन जॉब्स, रिजल्ट, Current Affairs आदि के बारें में अपडेट करते रहते है.
यही आपका कोंई विचार, सुझाव है तो हमें पोस्ट के निचे कमेंट सेक्शन में बेशक बताएं. जिससे हम वेबसाइट के कमियों को दूर करके और बेहतर बनाकर आपके सामने रख सकें.
नवीनतम रोजगार समाचार, रिजल्ट, Current Affairs एवं अपडेट के लिए हमारे whatsapp ग्रुप और फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करे
whatsapp ग्रुप ज्वाइन करें | यहाँ क्लिक करे |
फेसबुक ग्रुप से जुड़े | यहाँ क्लिक करे |
महत्वपूर्ण नियुक्तियां