Chhattisgarh Security Guard Training 2022-23 – जिला परियोजना आजीविका महाविद्यालय, धमतरी में मुख्यमंत्री / प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षण.

Chhattisgarh Security Guard Training 2022-23
छत्तीसगढ़ सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षण 2022-23
Chhattisgarh Security Guard Training 2022-23 – छत्तीसगढ़ में 8वीं पास युवाओं के पास नौकरी पानें का सुनहरा अवसर आया है. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिलें में संचालित जिला परियोजना आजीविका महाविद्यालय, धमतरी District Project Livelihood College Dhamtari में मुख्यमंत्री / प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत 208 घंटे के सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षण उपरांत, योग्य उम्मीदवारों को प्लेसमेंट भी उपलब्ध कराया जाता है.
जिला परियोजना आजीविका महाविद्यालय (लाइवलीहुड कॉलेज), धमतरी District Project Livelihood College Dhamtari द्वारा इस क्षेत्र में रोजगार की उपलब्धता का आधार पर सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षण का सञ्चालन किया जा रहा है.
District Project Livelihood College Dhamtari Security Guard Training 2022-23

जिला परियोजना आजीविका महाविद्यालय (लाइवलीहुड कॉलेज), धमतरी District Project Livelihood College Dhamtari द्वारा इस क्षेत्र में रोजगार की उपलब्धता का आधार पर सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षण का सञ्चालन किया जा रहा है.
- प्रशिक्षण उपरांत स्थानीय स्तर पर रोजगार की उपलब्धता के आधार पर नियोजन.
- प्रशिक्षण पूर्णतः शासकीय एवं निःशुल्क है.
- दूरस्थ अंचल के उम्मीदवार हेतु ठहरने की व्यवस्था.
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास
District Project Livelihood College Dhamtari Security Guard Training 2022-23 के आलावा Jobs Alert in Hindi के द्वारा आप Chhattisgarh Security Guard Training 2022-23 के साथ – साथ दूसरे CG Govt Recruitment 2023, CG Govt Vacancy 2023, CG Sarkari Naukri 2023, CG Govt Jobs 2023 से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे आयु, योग्यता, वेतनमान आदि की जानकारी winitra.com के इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है. उम्मीदवार किसी भी नौकरी में आवेदन करने से पूर्व दिशा निर्देशों को भली-भांति पढ़कर अवलोकन कर लें तथा पात्रता मापदंड की स्वयं जाँच कर लें.
सुरक्षा गार्ड बनाने हेतु PSARA के अनुसार अन्य पात्रता
- भारत का नागरिक हो. (स्थानीय को प्राथमिकता)
- न्यूनतम 18 वर्ष की आयु पूर्ण की हो.
- किसी न्यायालय द्वारा सिद्ध दोषी अथवा सशस्त्र बलों की सेवा से बर्खास्त नहीं होना चाहिए.
- कद – पुरुष 160 सेंटीमीटर, दृष्टि – दूर 6/6 तथा निकट 0.6/0.6
- अच्छी सुनने की शक्ति.
- एक किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट में पूरी करने की क्षमता धारक होना चाहिए.
- भीतर मुड़ा घुटना (Knock Knee) तथा चपटा घुटना (Flat Knee) नहीं होना चाहिए.
स्थानीय स्तर पर नियोजन हेतु संभावना
प्राइवेट सिक्यूरिटी एजेंसी रेगुलेशन एक्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में कार्यरत देश की अग्रणी सुरक्षा कंपनियां जो निचे दिए गए है उनमें प्रशिक्षण उपरांत रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा जो निम्न है-
- Security and Intelligence Services (India) Ltd.
- Bombay Intelligence Security (India) Ltd.
- G4S Secure Solution (India) Ltd.
- Metas Security and Fire Services Pvt. Ltd. etc.
सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षण हेतु आवश्यक दस्तावेज Documents Required for Security Guard Training
- आधार कार्ड
- बैंक पास बुक
- राशन कार्ड
- अंक सूची
- 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो

इक्छुक और योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालयीन समय में आकर पंजीयन फॉर्म प्राप्त कर सकते है.
पता – जिला परियोजना आजीविका महाविद्यालय (लाइवलीहुड कॉलेज), सिविल कोर्ट के सामने, धमतरी (छ.ग.) पिन – 493773, फ़ोन – 07722-23259, मोबाइल – 89627-20812
नवीनतम रोजगार समाचार, रिजल्ट, Current Affairs एवं अपडेट के लिए हमारे Telegram ग्रुप और फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें आपका एक शेयर किसी की नौकरी दिला सकता है.
हमारे सोशल ग्रुप से जुड़े
Join Telegram Group
Join Facebook Group
यह भी देखें
Job Alert For Female Jobs
Jobs Alert in Indian Navy
Jobs Alert in UPSC Exam
Bank Jobs Alert
BDS Jobs 2022-23
NTPC Latest Vacancy 2022 Jobs Alert
पाठको को सन्देश
दोस्तों हमारा प्रयास है की आप सभी तक विभिन्न जॉब्स, रिजल्ट की जानकारी सही समय तक पहुचें ताकि आप उस जॉब्स के लिए सही समय पर अप्लाई (आवेदन) कर सक्रें. यही हमारा उद्देश्य भी है. इसीलिए आप प्रतिदिन हमारे वेबसाइट को फॉलो करें जिसमे हम प्रतिदिन जॉब्स, रिजल्ट, Current Affairs आदि के बारें में अपडेट करते रहते है.
यदि आपका कोंई विचार, सुझाव है तो हमें पोस्ट के निचे कमेंट सेक्शन में बेशक बताएं. जिससे हम वेबसाइट के कमियों को दूर करके और बेहतर बनाकर आपके सामने रख सकें. हमारे सभी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.
Jobs Alert in Hindi
- रेलवे कोच फैक्ट्री में अपरेंटिस के 782 पर भर्ती, योग्यता 10वीं पास, ऐसे करें आवेदन
- भारतीय सेना में टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) 10+2 एंट्री 50 कोर्स के पद पर भर्ती, 12वीं पास करें 30 जून तक आवेदन
- हरियाणा लोक सेवा आयोग एईई भर्ती 2023 में सहायक पर्यावरण अभियंता के पदों के लिए आवेदन, ऐसे करें आवेदन
- कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा नारायणपुर भर्ती 2023, पटवारी और सहायक ग्रेड-3 पदों पर सीधी भर्ती, जल्द करें आवेदन
- सिविल जज के 245 पदों पर निकली भर्ती, 30 जून 2023 तक ऑनलाइन करें आवेदन
- एविएशन सेक्टर में 12वीं पास युवाओं के लिए बम्पर भर्ती, कस्टमर सर्विस एजेंट के 1086 पद, वेतन 25,000-35,000
Leave a Comment