Chhattisgarh Govt Jobs Alert 2023 – Chhattisgarh Sarkari Naukri 2023 में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पानें का सुनहरा अवसर जल्द ही पूरा होने वाला है. छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासनिक विभागों में विभिन्न 3500 पदों पर भर्ती के लिए स्वकृति प्रदान कर दी है.

Chhattisgarh Govt Jobs Alert 2023
छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी 2023
Chhattisgarh Govt Jobs 2023 – Chhattisgarh Sarkari Naukri 2023 में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पानें का सुनहरा अवसर जल्द ही पूरा होने वाला है. छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासनिक विभागों में विभिन्न 3500 पदों पर भर्ती के लिए स्वकृति प्रदान कर दी है. इसके लिए नए पदों का सेटअप तैयार किया है। विभागवार समीक्षा के बाद इसे स्वीकृत कर दिया गया है। ताजा बजट में नए पदों और उनसे जुड़ी व्यवस्थाओं को लागू करने के लिए राशि का प्रावधान भी किया गया है। दूसरी तरफ बेरोजगारों को भत्ता देने का भी एलान किया गया है। एक तरफ नौकरी का अवसर होगा तो दूसरी तरफ बेरोजगारी में गुजारे के लिए भत्ता भी मिलेगा।
Chhattisgarh Sarkari Naukri 2023
प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पशु चिकित्सा, पुलिस, जिला प्रशासन, विधी जैसे विभागों में हजारों पद स्वीकृत कर दिए हैं। हाल ही में विधानसभा में पेश हुए बजट में इन पदों का जिक्र है। सभी विभागों में मिलाकर 3500 से अधिक पद हैं जो बिल्कुल नए हैं, चूंकि इन्हें स्वीकृत कर दिया गया है, अब एक-एक कर इनपर भर्ती भी आने वाले दिनों में शुरू हो सकती है।
Chhattisgarh Govt Jobs 2023
किस विभाग में कितने पद हुए स्वीकृत
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 500 से अधिक पद
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस साल 101 नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने का एलान किया है। इस योजना के लिए 8 सौ 70 करोड़ का प्रावधान किया गया है। औसतन एक स्कूल में 5 शिक्षकों की भी भर्ती हुई तो नॉन टीचिंग स्टाफ वगेरह मिलाकर 500 से अधिक पद तो सिर्फ इन स्कूलों के लिए निकाले जाएंगे भर्ती के लिए।
पशु औषधालय में 40 से अधिक पद
पशु औषधालय रिसाली, अण्डा, सेलुद, जिला-दुर्ग, परपोड़ी जिला-बेमेतरा, सारागांव जिला-जांजगीर चांपा, सेमरा जिला-धमतरी, रतनभाट जिला-राजनांदगांव, बतरा एवं शिवप्रसाद नगर जिला-सूरजपुर, महारानीपुर, राजापुर एवं मंगारी जिला-सरगुजा, सामरी एवं त्रिकुण्डा जिला-बलरामपुर को पशु चिकित्सालयों में 42 पदों के सृजन हो रहा है।
7 नई तहसीलों में 90 से अधिक पद
7 नई तहसीलें भोथिया जिला-सक्ती, कुकदुर जिला-कबीरधाम, बागबहार जिला-जशपुर, दाढ़ी जिला-बेमेतरा, सरसीवां जिला- सारंगढ़-बिलाईगढ़, कुमरदा जिला-राजनांदगांव एवं फिंगेश्वर जिला-गरियाबंद का गठन किया जायेगा। यहां 98 नए पदों का स्वीकृत किया गया है, इन पर आगे चलकर भर्ती होगी।
7 नवीन राजस्व अनुभाग कर्यालाओं में 70 पद
अंतागढ़, कटघोरा एवं सराईपाली में अपर कलेक्टर कार्यालय 7 नवीन राजस्व अनुभाग कार्यालय उदयपुर जिला-सरगुजा, केल्हारी जिला-मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी, शंकरगढ़ जिला-बलरामपुर, फरसाबहार जिला-जशपुर, बसना जिला-महासमुंद, छुरा जिला-गरियाबंद एवं पलारी जिला-बलौदाबाजार में प्रारंभ किये जायंेगे। 70 नए पदों का स्वीकृत किया गया है, इन पर आगे चलकर भर्ती होगी।
चिकित्सा महाविद्यालयों में 50 पद
चिकित्सा महाविद्यालयों से संबद्ध अंबिकापुर, कोरबा, कांकेर, जगदलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़ एवं महासमुंद के अस्पतालों में ई-चिकित्सालय की स्थापना के लिए 50 पदों का सेटअप स्वीकृत किया गया है।
विभिन्न सिविल अस्पताल में 470 पद
सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरमिरी, कुसमी, वाड्रफनगर एवं सीतापुर को 100 बिस्तर अस्पताल में कुल 470 पदों के सृजन का प्रावधान रखा गया है। दल्लीराजहरा जिला-बालोद एवं सारंगढ़ में नवीन 100 बिस्तर अस्पताल की स्थापना हेतु 246 नए पदों को स्वीकृत किया गया है, इन पर आगे चलकर भर्ती होगी।
50 बिस्तर अस्पताल में 119 पद
डौण्डीलोहारा जिला-बालोद, नवागढ़ जिला-बेमेतरा, घरघोड़ा जिला-रायगढ़ एवं साल्हेवारा जिला-खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 50 बिस्तर अस्पताल की स्थापना हेतु 119 पदों को स्वीकृत किया गया है, इन पर आगे चलकर भर्ती होगी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 200 से अधिक पद
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गिरौदपुरी जिला-बलौदाबाजार, राजपुर जिला-रायगढ़, इंदौरी जिला-कबीरधाम, मारो जिला-बेमेतरा, पोड़ी जिला-कोरिया को 30 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन के लिए कुल 185 पदों के सृजन का प्रावधान है। आस्ता जिला-जशपुर, कौरगांव जिला-दंतेवाड़ा में नवीन 30 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना के लिए 74 पदों को स्वीकृत किया गया है, इन पर आगे चलकर भर्ती होगी।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसुमकसा, जिला-बालोद एवं भानबेड़ा जिला-कांकेर को 20 बिस्तर अस्पताल में उन्नयन के लिए 36 पदों को स्वीकृत किया गया है, इन पर आगे चलकर भर्ती होगी।
नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्दों में 90 से अधिक पद
इन्दागांव जिला-गरियाबंद, घटगांव, धौराभांठा एवं बसंतपुर जिला-रायगढ़, सकर्रा जिला-जांजगीर-चांपा एवं आमाटोला जिला-मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा अमलीडीह विकासखण्ड घरघोड़ा एवं ग्राम नवापारा विकासखण्ड-पुसौर जिला-रायगढ़ के उप स्वास्थ्य केन्द्रों का उन्नयन कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना हेतु 96 पदों को स्वीकृत किया गया है, इन पर आगे चलकर भर्ती होगी।
डायल-112 में 69 पद
डायल-112 योजना को पूरे राज्य में विस्तार करने हेतु 69 पदों को स्वीकृत किया गया है, इन पर आगे चलकर भर्ती होगी।
नवीन पुलिस चौकी में 231 पद
ग्राम चपले जिला-रायगढ़, महादेवडंड जिला-जशपुर, पोड़ी-बचरा जिला-कोरिया, हल्दी जिला-बालोद, सुकुलदैहान जिला-राजनांदगांव, छपोरा जिला-सक्ती एवं रणजीतपुर जिला-कबीरधाम में नवीन पुलिस चौकी की स्थापना किये जाने हेतु 231 पदों को स्वीकृत किया गया है, इन पर आगे चलकर भर्ती होगी।
नवीन पुलिस थानों में 479 पद
ग्राम टिकनपाल एवं सुरनार जिला-दंतेवाड़ा, स्मृतिनगर (भिलाई) जिला-दुर्ग तथा मोपका एवं मंगला जिला-बिलासपुर में नवीन पुलिस थाना एवं बिन्द्रानवागढ़ जिला-गरियाबंद, बिरेझर जिला-धमतरी, बेलगहना जिला-बिलासपुर में पूर्व स्वीकृत चौकी का पुलिस थानों में उन्नयन किये जाने हेतु 479 पदों को स्वीकृत किया गया है, इन पर आगे चलकर भर्ती होगी।
विभिन्न पुलिस कार्यालयों में 200 से अधिक पद
कटघोरा जिला-कोरबा एवं अंतागढ जिला-कांकेऱ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा शिवरीनारायण जिला-जांजगीर चांपा में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय की स्थापना हेतु 18 पदों को स्वीकृत किया गया है, इन पर आगे चलकर भर्ती होगी।
रायपुर, बिलासपुर एवं दुर्ग में नये साइबर थाना की स्थापना एवं रेंज मुख्यालयों पर अधिसूचित 05 साइबर थानों के लिए 138 पदों को स्वीकृत किया गया है, इन पर आगे चलकर भर्ती होगी। विशेष आसूचना शाखा एवं अपराध अनुसंधान शाखा पुलिस मुख्यालय हेतु 59 पद, राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी हेतु 23 पदों को स्वीकृत किया गया है, इन पर आगे चलकर भर्ती होगी।
नए न्यायालयों में 360 पद
57 नवीन न्यायालयों की स्थापना की जायेगी। इसके लिए 360 पदों को स्वीकृत किया गया है, इन पर आगे चलकर भर्ती होगी।
इस तरह छत्तीसगढ़ में विभिन्न विभागों में 3500 पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है जिस पर बहुत जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दिया जायेगा.
Chhattisgarh Sarkari Naukri 2023 के आलावा Jobs Alert in Hindi के द्वारा आप Chhattisgarh Govt Jobs Alert 2023 के साथ – साथ दूसरे Chhattisgarh Govt Recruitment 2023, Chhattisgarh Govt Vacancy 2023, Chhattisgarh Sarkari Bharti 2023, Chhattisgarh Govt Jobs 2023, Chhattisgarh Govt Admit Card 2023, Chhattisgarh Govt Result 2023 से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे आयु, योग्यता, वेतनमान आदि की जानकारी winitra.com के इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है. उम्मीदवार Chhattisgarh Govt Jobs Notification 2023 में आवेदन करने से पूर्व दिशा निर्देशों को भली-भांति पढ़कर अवलोकन कर लें तथा पात्रता मापदंड की स्वयं जाँच कर लें.
नवीनतम रोजगार समाचार, रिजल्ट, Current Affairs एवं अपडेट के लिए हमारे Telegram ग्रुप और फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें आपका एक शेयर किसी की नौकरी दिला सकता है.
इन्हें भी देखें – रेलवे जॉब्स भर्ती 2023
हमारे सोशल ग्रुप से जुड़े
Join Telegram Group
Join Facebook Group
यह भी देखें
Jobs Alert in UPSC Exam
Bank Jobs Alert
पाठको को सन्देश
यदि आपका कोंई विचार, सुझाव है तो हमें पोस्ट के निचे कमेंट सेक्शन में बेशक बताएं. जिससे हम वेबसाइट के कमियों को दूर करके और बेहतर बनाकर आपके सामने रख सकें. हमारे सभी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.
CG Govt Jobs Alert 2023
- Shiksha Vibhag Durg Bharti 2023, शिक्षा विभाग दुर्ग भर्ती में 410 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
- SAGES Korba Bharti 2023 For Computer Teacher and Other, कंप्यूटर शिक्षक, व्याख्याता सहित विभिन्न पदों पर भर्ती
- Raipur Rail Mandal Bharti 2023, रायपुर रेल मंडल भर्ती 2023
- CG Instructor Bharti 2023, छत्तीसगढ़ प्रशिक्षक भर्ती 2023
- Mahila Evam Bal Vikas Vibhag Gariaband Bharti 2023, महिला एवं बाल विकास विभाग गरियाबंद भर्ती 2023
- CSPDCL Junior Engineer Bharti, छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में निकली जूनियर इंजिनियर के 429 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Leave a Comment