छत्तीसगढ़ अग्निवीर भर्ती रैली| Chhattisgarh Agniveer Bharti Raily 2022 रायपुर में होगी भर्ती रैली

Chhattisgarh Agniveer Bharti Raily 2022 आर्मी की वेबसाइट पर 3 सितंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन.

Chhattisgarh Agniveer Bharti Raily 2022 आर्मी की वेबसाइट पर 3 सितंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन.
Chhattisgarh Agniveer Bharti Raily 2022

Chhattisgarh Agniveer Bharti Raily 2022

छत्तीसगढ़ अग्निवीर भर्ती रैली 2022 – सेना भर्ती नियमों में बदलाव के बाद छत्तीसगढ़ में ‘अग्निवीर’ की पहली भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए इस भर्ती रैली का आयोजन राजधानी रायपुर में किया जाना है. इसकी तारीख तय नहीं है, लेकिन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. थल सेना (ARMY) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर युवा अपना पंजीयन और आवेदन कर सकेंगे. यह प्रक्रिया तीन सितम्बर तक चलनी है.

छत्तीसगढ़ अग्निवीर भर्ती 2022 – इस छत्तीसगढ़ अग्निवीर भर्ती रैली 2022 के आलावा Govt Jobs Alert in Hindi के द्वारा आप Chhattisgarh Agniveer Bharti Raily 2022 के साथ साथ दुसरे CG Govt Recruitment 2022, Chhattisgarh Govt Vacancy 2022, Chhattisgarh Jobs 2022, Chhattisgarh Sena Bharti 2022Chhattisgarh Govt Jobs Notification, Chhattisgarh Sarkari Naukri, Chhattisgarh Sarkari Result से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे आयु, योग्यता, वेतनमान आदि की जानकारी winitra.com के इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है. उम्मीदवार छत्तीसगढ़ अग्निवीर भर्ती आवेदन फॉर्म भरने से पूर्व विभागीय नोटिफिकेशन और दिशा निर्देशों को भली-भांति पढ़कर अवलोकन कर लें तथा पात्रता मापदंड की स्वयं जाँच कर लें.

इन्हें भी देखें – छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भर्ती

CG Agniveer Bharti 2022 – अधिकारियों ने बताया, ऑनलाइन पंजीयन के बाद भर्ती के लिए प्रवेश पत्र और रैली स्थान की जानकारी, दिनांक और समय आवेदक के पंजीकृत ईमेल में 1 नवंबर से 5 नवंबर 2022 के बीच भेज दिया जाएगा. भर्ती रैली के लिए आयु की गणना 01 अक्टूबर 2022 की स्थिति में की जानी है. रैली के लिए आवेदकों के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है.

छत्तीसगढ़ आर्मी अग्निवीर भर्ती 2022 – शारीरिक योग्यता परीक्षण के तहत 1600 मीटर की दौड़, न्यूनतम 6 बीम लगाना, 9 फिट गड्ढा कूदना और बैलेसिंग बीम पर चलना होगा. दौड़ व बीम लगाने के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित है. दूसरी परीक्षाओं में केवल उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा. शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को चिकित्सा परीक्षण के लिए पात्र माना जाएगा. चिकित्सा परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए पात्र माना जाएगा. उन्हें एआरओ द्वारा प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा.

अधिकारियों का कहना है, भर्ती रैली निशुल्क है. चयन आवेदक की अर्हता, योग्यता एवं भर्ती रैली में प्राप्त अंको के वरिष्ठता क्रम के आधार पर होगा. भर्ती रैली से संबंधित अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के फोन नंबर 0771-2965213 या जिला रोजगार कार्यालय, कबीरधाम के दूरभाष 07741-299344 अथवा भारतीय थलसेना की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है. भर्ती रैली में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन, नामांकन कराना पूरी तरह अनिवार्य है.

इन चार ट्रेड में होगी भर्ती

अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD)
अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर
अग्निवीर तकनीकी
अग्निवीर ट्रेडमेन

सेना ने जो विवरण भेजा है उसके मुताबिक भर्ती चार ट्रेड में होगी. इसमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD), अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेडमेन शामिल है. चारो के लिए अलग-अलग शैक्षणिक मानक निर्धारित हैं. इसके अलावा आयु सीमा भी अलग-अलग होगी.

ये भी देखें – इंडियन कोस्ट गार्ड सहायक कमांडेंट भर्ती 2022

अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD)

इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण तथा प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक अनिवार्य है. ग्रेडिग सिस्टम होने पर 10वीं कक्षा में प्रत्येक विषय में कम से कम डी ग्रेड तथा सभी विषयों का औसत सी-2 ग्रेड के साथ 33%अंक अनिवार्य है. इसकी आयु सीमा 17 1/2 से 21 वर्ष (01 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2005), ऊंचाई न्यूनतम 168 सेमी, वजन 50.8 किलोग्राम, सीना 77/82 सेमी होना चाहिए. अनुसूचित जनजाति के ऊंचाई न्यूनतम 162 सेमी, वजन 47.2 किग्रा और सीना 77/82 सेमी होना चाहिए.

अग्निवीर लिपिक (क्लर्क)/स्टोर कीपर (तकनीकी)

शैक्षणिक योग्यता 12वीं या समकक्ष पास (कला, वाणिज्य या विज्ञान विषयों में कम से कम कुल 60% अंक और प्रत्येक विषय में कम से कम 50%अंक अनिवार्य है). 12वीं कक्षा में अंग्रेजी व गणित/एकाउंट/बुक कीपिंग में 50% अंक अनिवार्य है. आयु सीमा 17-1/2 से 23 वर्ष (01 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2005), ऊंचाई न्यूनतम 162 सेमी, वजन 47.2 किग्रा, सीना 77/82 सेमी होना चाहिए.

अग्निवीर (तकनीकी)

शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, अंग्रेजी विषयों के साथ 50% अंकों में उत्तीर्ण तथा प्रत्येक विषयों में कम से कम 40% अंक प्राप्त किए हो या 12वीं कक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण तथा 1 वर्षीय आईटीआई कोर्स एनएसक्यूएफ लेवल 4 या समकक्ष के साथ उत्तीर्ण हो. आयुसीमा 17- 1/2 से 23 वर्ष (01 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2005), ऊंचाई न्यूनतम 167 सेमी, वजन 50.2 किग्रा, सीना 76/81 सेमी होना चाहिए.

अग्निवीर ट्रेडमैन

शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, उच्च शिक्षा उत्तीर्ण एवं प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक अनिवार्य है. आयु सीमा 17-1/2 से 23 वर्ष (01 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2005), ऊंचाई न्यूनतम 168 सेमी, वजन 50.8 किग्रा, सीना 77/82 सेमी होना चाहिए.

इनमें से हैं तो भर्ती में छूट भी मिलेगी

भर्ती नियमों के मुताबिक भूतपूर्व अथवा सेवारत सैनिक के पुत्र होने, स्कूल, कॉलेज, राज्य, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होने पर शारीरिक योग्यता में छूट व लिखित परीक्षा उत्तीर्ण होने पर अधिकतम 20 बोनस अंक दिए जाएंगे. एनसीसी प्रमाण पत्र वालों को अधिकतम 15 बोनस अंक दिये जाने का प्रावधान है.

ये भी देखें – सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कार्यालय सहायक भर्ती

भर्ती में जाति और वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र जरूरी

भर्ती रैली में आते समय अभ्यर्थियों को ई-मेल आईडी में प्राप्त प्रवेश पत्र के साथ अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र (6 महीने के अन्दर जारी हुआ), जाति प्रमाण पत्र, 10 रुपए के नॉन-जुडिसियल स्टॉम्प पर दिए प्रारूप अनुसार शपथ पत्र नोटरी द्वारा सत्यापित, कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र, माता-पिता, अभिभावक का सहमति प्रमाण पत्र, टैटू प्रमाण पत्र, एलएमवी लाईसेंस, भूत पूर्व सैनिक के संबंधी होने, खिलाड़ी होने, एनसीसी प्रमाण पत्र, अविवाहित होने का प्रमाण पत्र, हाल में ही खीचा गया 20 रंगीन पासपार्ट साईज के फोटो तथा समस्त प्रमाण पत्र की 2 प्रमाणित छाया प्रतियां लाना आवश्यक है.

इसका भी रखना होगा ध्यान

अधिकारियों ने कुछ और तैयारियों की जानकारी दी है जिसका आवेदकों को ध्यान रखना है. कहा गया है कि भर्ती प्रक्रिया में मेडिकल होने से पहले अपनी छोटी-मोटी बीमारियों का ईलाज करा लें, कान के मैल की सफाई, बाल सैनिक कट में कटे होने चाहिए. अभ्यर्थी को एक कागज पर अपना गांव का नाम, पोस्ट, तहसील, डाकघर व पिन कोड अंग्रेजी में लिख कर लाना होगा. रैली ग्रांउड में मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेगा.

नवीनतम रोजगार समाचार, रिजल्ट, Current Affairs एवं अपडेट के लिए हमारे Telegram ग्रुप और फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें आपका एक शेयर किसी की नौकरी दिला सकता है.

हमारे सोशल ग्रुप से जुड़े

Join Telegram Group

Join Facebook Group

यह भी देखें –

दोस्तों हमारा प्रयास है की आप सभी तक विभिन्न जॉब्स, रिजल्ट की जानकारी सही समय तक पहुचें ताकि आप उस जॉब्स के लिए सही समय पर अप्लाई (आवेदन) कर सक्रें. यही हमारा उद्देश्य भी है. इसीलिए आप प्रतिदिन हमारे वेबसाइट को फॉलो करें जिसमे हम प्रतिदिन जॉब्स, रिजल्ट, Current Affairs आदि के बारें में अपडेट करते रहते है.

यदि आपका कोंई विचार, सुझाव है तो हमें पोस्ट के निचे कमेंट सेक्शन में बेशक बताएं. जिससे हम वेबसाइट के कमियों को दूर करके और बेहतर बनाकर आपके सामने रख सकें. हमारे सभी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.

Indian Army Jobs Notification

Leave a Comment