CG Police SI Bharti 2022 छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा राज्य में एसआई, सूबेदार, प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया तेज कर दी है. पुलिस विभाग द्वारा 5 साल बाद एसआई समेत 975 पदों पर भर्ती किया जाना है.

CG Police SI Bharti 2022
छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2022 पुलिस विभाग में पांच साल बाद बड़े पैमाने पर भर्ती होगी. एसआई, सूबेदार, प्लाटून कमांडर के 975 पदों के लिए 4 जून से भर्ती शुरू होगी, हालांकि भर्ती के नियमों में बदलाव किया गया है. भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं का पहले शारीरिक नापजोख और दस्तावेज की जांच की जाएगी. इसमें पास होने वाले पीएससी की तरह प्रीलिम्स की लिखित परीक्षा देंगे.
छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2022
छत्तीसगढ़ एसआई भर्ती 2022 इस भर्ती अधिसूचना के आलावा Govt Jobs Alert in Hindi के द्वारा आप CG Police SI Bharti 2022 के साथ साथ दुसरे All India Govt Jobs 2022 से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे आयु, योग्यता, वेतनमान आदि की जानकारी winitra.com के इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है. उम्मीदवार CG Police SI Online Form के लिए फॉर्म भरने से पूर्व विभागीय नोटिफिकेशन CG Police Sub Inspector Exam 2022 और दिशा निर्देशों को भली भांति पढ़कर अवलोकन कर लें तथा पात्रता मापदंड की स्वयं जाँच कर लें.
छत्तीसगढ़ एसआई भर्ती 2022
अधिसूचना | छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2022 |
विभाग का नाम | पुलिस विभाग छत्तीसगढ़ (गृह विभाग, छत्तीसगढ़ शासन) |
पद का नाम | एसआई, सूबेदार, प्लाटून कमांडर |
स्थान | छत्तीसगढ़ |
कुल पद | 975 पद |
परीक्षा तिथी | 04 जून 2022 |
योग्यता | स्नातक डिग्री |
CG Police Sub Inspector Exam 2022
CG Police Sub Inspector Exam 2022 – इसमें पास होने वालों मेंस का एग्जाम देना होगा. इसमें जो पास होंगे उनका फिजिकल टेस्ट और फिर मेडिकल टेस्ट होगा. इसके बाद भर्ती की फाइनल सूची जारी की जाएगी। भर्ती के लिए एडीजी विवेकानंद सिन्हा, आईजी अजय यादव के नेतृत्व में भर्ती कमेटी बनाई गई है. इसके अलावा हर रेंज में कमेटी बनाई गई है, जो रेंज स्तर पर परीक्षा लेंगे.
CG Police SI Admit Card 2022
CG Police SI Admit Card 2022 कमेटी के सदस्य आईजी अजय यादव ने बताया कि भर्ती की पूरी तैयारी कर ली गई है. छात्रों को एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है. 4 जून से शारीरिक नापजोख और दस्तावेज का सत्यापन होगा. इसमें पास होने वालों के लिए फिर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता रखी गई है, ताकि किसी तरह का विवाद या शक न हो.
एसआई रैंक के 975 पदों के लिए राज्य के 1.48 लाख युवाओं ने आवेदन किया है. पुलिस ने सभी को एडमिट कार्ड जारी किया गया है. भर्ती में किसी तरह दिक्कत न हो और ज्यादा समय ने लगे. इसलिए आईजी रेंज मुख्यालय पर भर्ती आयोजित की जा रही है. ताकि भर्ती में शामिल होने वालों को लंबा सफर करना न पड़े.
हर परीक्षा के बाद युवाओं की संख्या कम होती जाएगी. सिर्फ पास होने वाले ही आगे जा पाएंगे. उन्हें दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा. लिखित परीक्षा में पास होने वाले को भाग-दौड़ में भी पास होना पड़ेगा. जो सभी परीक्षा पास कर लेंगे. उनका ही मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा.
CG SI Application Form
CG SI Application Form – पिछली सरकार ने 2017 में लगभग 600 पदों के लिए भर्ती निकाली थी. सवा लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था. सरकार समय पर भर्ती पूरी नहीं कर पाई. नई सरकार आ गई. तबसे भर्ती को आगे बढ़ाने के लिए आंदोलन चल रहा था. नई सरकार ने पद बढ़ाते हुए 2020 में नए सिरे से आवेदन मंगाए.
इसमें भी बड़े पैमाने पर आवेदन आए. इस साल सरकार भर्ती पूरा करने का प्रयास कर रही है. लंबे समय बाद एसआई रैंक में बड़े पैमाने पर नए लोग आएंगे. बस्तर संभाग के सातों जिलों में बस्तर फाइटर्स के 2100 पदों के लिए भर्ती शुरू हो गई. पिछले साल दिसंबर में आवेदन मंगाया गया था, जिसमें 53 हजार से अधिक युवाओं ने आवेदन किया था.
इसमें 15 हजार से अधिक महिलाएं शामिल हैं. मई में फिजिकल टेस्ट लिया गया है. इसके बाद लिखित परीक्षा होगी. इसमें स्थानीय भाषा में बोनस अंक दिया गया है. बस्तर के युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार दिया जा रहा है.
महत्वपूर्ण निर्देश – इस भर्ती में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों से अनुरोध है की वे छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2022 के नवीनतम अपडेट और जानकारी के लिए विभागीय अधिसूचना के आलावा हमारे वेबसाइट पर अपडेट होते रहे जिससे सब इस्न्पेक्टोर भर्ती परीक्षा के बारें में जो भी नवीनतम अपडेट होगा वो आप सभी तक पहुच सकें.
नवीनतम रोजगार समाचार, रिजल्ट, Current Affairs एवं अपडेट के लिए हमारे Telegram ग्रुप और फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें आपका एक शेयर किसी की नौकरी दिला सकता है.
हमारे सोशल ग्रुप से जुड़े
Join Telegram Group
Join Facebook Group
यह भी देखें
Job Alert For Female Jobs
Jobs Alert in Indian Navy
Jobs Alert in UPSC Exam
Bank Jobs Alert
BDS Jobs 2022-23
NTPC Latest Vacancy 2022 Jobs Alert
दोस्तों हमारा प्रयास है की आप सभी तक विभिन्न जॉब्स, रिजल्ट की जानकारी सही समय तक पहुचें ताकि आप उस जॉब्स के लिए सही समय पर अप्लाई (आवेदन) कर सक्रें. यही हमारा उद्देश्य भी है. इसीलिए आप प्रतिदिन हमारे वेबसाइट को फॉलो करें जिसमे हम प्रतिदिन जॉब्स, रिजल्ट, Current Affairs आदि के बारें में अपडेट करते रहते है.
यदि आपका कोंई विचार, सुझाव है तो हमें पोस्ट के निचे कमेंट सेक्शन में बेशक बताएं. जिससे हम वेबसाइट के कमियों को दूर करके और बेहतर बनाकर आपके सामने रख सकें. हमारे सभी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.
छत्तीसगढ़ के अन्य सरकारी नौकरियां
- छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्किल जॉब्स भर्ती 2022| Chhattisgarh Postal Circle Jobs Bharti 2022
- छत्तीसगढ़ आयुर्वेद विभाग भर्ती 2022 CG Ayurveda Medical Officer Bharti 2022
- CG जॉब्स अलर्ट | CG Jobs Alert 600 से अधिक पदों पर निकली भर्ती 8 से 16 हजार वेतन
- एकलव्य मॉडल स्कूल कोरिया भर्ती 2022 में Guest Teacher Jobs 2022 के लिए आवेदन Download PDF Here
- CG सरकारी विभाग भर्ती 2022 में CG Health Dept Jobs 2022 के लिए आवेदन Download PDF Here
- गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर भर्ती 2022| Guru Ghasidas University Bilaspur Bharti 2022
- छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी 2022 लाइव अपडेट| CG Govt Jobs 2022 Live Updates
- छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रिजल्ट 2022| CG Open School 10th and 12th Result 2022