CG Jobs Alert – 8वीं से ग्रेजुएट तक के लिए नौकरी का अवसर: 600 से अधिक पदों पर निकली भर्ती; 8 से 16 हजार तक मिलेगा वेतन.

CG Jobs Alert
CG जॉब्स अलर्ट – अगर आप प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने के इच्छुक हैं, तो छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की कंपनी आपके लिए अवसर लेकर आई है. इसमें 8वीं से लेकर ग्रेजुएट तक को नौकरी का मौका मिलेगा. 600 से ज्यादा पदों के लिए 18 से 60 साल तक के लोग आवेदन कर सकते हें. वेतन भी 8 हजार से 16 हजार रुपए है. इसमें आपको मार्केटिंग से लेकर सिक्योरिटी सुपरवाइजर तक बनने का अवसर है. नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए कवर्धा में जिला रोजगार केंद्र 27 जून और सूरजपुर में 29 जून को कैंप लगा रहा है.
CG Private Jobs इस भर्ती अधिसूचना के आलावा Govt Jobs Alert in Hindi के द्वारा आप CG Jobs Alert के साथ साथ दुसरे All India Govt Jobs 2022 से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे आयु, योग्यता, वेतनमान आदि की जानकारी winitra.com के इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है. उम्मीदवार फॉर्म भरने से पूर्व विभागीय नोटिफिकेशन और दिशा निर्देशों को भली भांति पढ़कर अवलोकन कर लें तथा पात्रता मापदंड की स्वयं जाँच कर लें.
CG Private Jobs Alert
कबीरधाम : अलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड 65 पदों पर करेगी भर्ती
- मार्केटिंग के 5 पद
- शैक्षिक योग्यता : स्नातक और 1 साल का अनुभव
- उम्र : 25 से 60 साल
- वेतन : 8,000-12,000 रुपए
सिक्योरिटी गार्ड के 50 पद
- शैक्षिक योग्यता : 8वीं पास
- उम्र : 28 से 50 साल
- वेतन : 7,000-12,000 रुपए
एजेंट के 10 पद
- शैक्षिक योग्यता : 8वीं पास
- उम्र : 18 से 60 साल
- वेतन : कमीशन के आधार पर
CG Private Jobs – कबीरधाम जिले के इच्छुक अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान करने के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र परिसर में 27 जून को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है. अभ्यर्थी को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज फोटो, अनुभव प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्रों (जो पद हेतु आवश्यक हो) की मूलप्रति एवं छायाप्रति लानी होगी.
सूरजपुर : एसआईएस सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस में 600 पद
छत्तीसगढ़ प्राइवेट नौकरी – इसी तरह सूरजपुर में भी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की ओर से 29 जून को कार्यालय परिसर में प्लेसमेंट कैंप लगाया जा रहा है. इसमें निजी क्षेत्र की मध्य प्रदेश की कंपनी एसआईएस सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड 600 पदों के लिए भर्ती करेगी.
- सिक्योरिटी गार्ड : 500 पद
- शैक्षिक योग्यता : 10वीं पास या फेल
- शारीरिक योग्यता : ऊंचाई 168 सेंटीमीटर
- उम्र : 21 से 35 साल
- वेतन : 10 हजार से 13 हजार रुपए
चयनित अभ्यर्थियों की एक माह की ट्रेनिंग मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होगी.
- सिक्योरिटी सुपरवाइजर : 100 पद
- शैक्षिक योग्यता :12वीं, स्नातक पास
- उम्र : 21 से 35 साल
- वेतन : 14 हजार से 16 हजार
चयनित अभ्यर्थियों की 2 माह की ट्रेनिंग मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होगी.
ऐसे आवेदक जो उपरोक्त योग्यता रखते हैं वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड आदि की मूल प्रति और पासपोर्ट साइज की दो फोटो के साथ शिविर में उपस्थित हो सकते हैं.
नवीनतम रोजगार समाचार, रिजल्ट, Current Affairs एवं अपडेट के लिए हमारे Telegram ग्रुप और फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें आपका एक शेयर किसी की नौकरी दिला सकता है.
हमारे सोशल ग्रुप से जुड़े
Join Telegram Group
Join Facebook Group
यह भी देखें –
- Job Alert For Female Jobs
- Jobs Alert in Indian Navy
- Jobs Alert in UPSC Exam
- Bank Jobs Alert
- BDS Jobs 2022-23
- NTPC Latest Vacancy 2022 Jobs Alert
दोस्तों हमारा प्रयास है की आप सभी तक विभिन्न जॉब्स, रिजल्ट की जानकारी सही समय तक पहुचें ताकि आप उस जॉब्स के लिए सही समय पर अप्लाई (आवेदन) कर सक्रें. यही हमारा उद्देश्य भी है. इसीलिए आप प्रतिदिन हमारे वेबसाइट को फॉलो करें जिसमे हम प्रतिदिन जॉब्स, रिजल्ट, Current Affairs आदि के बारें में अपडेट करते रहते है.
यदि आपका कोंई विचार, सुझाव है तो हमें पोस्ट के निचे कमेंट सेक्शन में बेशक बताएं. जिससे हम वेबसाइट के कमियों को दूर करके और बेहतर बनाकर आपके सामने रख सकें. हमारे सभी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.
CG Sarkari Naukri
- कलेक्टर ऑफिस दुर्ग भर्ती 2022| Collector Office Durg Recruitment 2022 @durg.gov.in
- CSVTU भिलाई भर्ती 2022| CSVTU Bhilai Bharti 2022 @csvtu.ac.in
- स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट स्कूल सूरजपुर भर्ती 2022| Swami Atmanand Govt Excellent EM School Recruitment 2022
- छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2022| CG Health Department Bharti 2022 Download PDF Here
- कलेक्टर ऑफिस महासमुंद भर्ती 2022| Collector Office Mahasamund Bharti 2022
- छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग भर्ती 2022| Chhattisgarh Rajasva Vibhag Bharti 2022
- छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्किल जॉब्स भर्ती 2022| Chhattisgarh Postal Circle Jobs Bharti 2022
- छत्तीसगढ़ आयुर्वेद विभाग भर्ती 2022 CG Ayurveda Medical Officer Bharti 2022