CG Dantewada Teaching and Non Teaching Post Bharti 2023, शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती, साक्षात्कार तिथी देखें

CG Dantewada Teaching and Non Teaching Post Bharti 2023 – जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा संचालित अंग्रेजी माध्यम स्कूल किरन्दुल में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में में 40 विद्यार्थी एक स्थान के मान से 3 सेक्शन हेतु (40X3-120) विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा प्रवेश किया जाना है। इस हेतु आवासीय विद्यालय हेतु अतिथि शिक्षक/छात्रावास अधीक्षक/अधीक्षिका की आवश्यकता की पूर्ति हेतु अस्थाई रूप से सी.बी.एस.सी. पैटर्न पर खाता संचालन हेतु निम्नांकित सैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों में पूर्ति किये जाने हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन के साथ Walk In Intervice कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला दक्षिण बस्तर में आमंत्रित कर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है.

CG Dantewada Teaching and Non Teaching Post Bharti 2023

नवीनतम जॉब्स अलर्ट पाने के लिए

हमारे सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़े

Join Our Telegram Group

Join Our Facebook Group

Join Our Whatsapp Group

इस भर्ती अधिसूचना छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग भर्ती 2023 के लिए इक्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिसूचना पीडीएफ का अवलोकन कर 28 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन सकते है. इस भर्ती अधिसूचना Dantewada School Department Jobs 2023 से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे पूरा पोस्ट देखें.

CG Dantewada Teaching and Non Teaching Post Bharti 2023
CG Dantewada Teaching and Non Teaching Post Bharti 2023

Dantewada Education Department Vacancy 2023 – के आलावा Jobs Alert in Hindi के द्वारा आप CG Dantewada Teaching and Non Teaching Post Bharti 2023 के साथ – साथ दूसरे CG Sarkari Naukri 2023 से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे आयु, योग्यता, वेतनमान आदि की जानकारी winitra.com के इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है. उम्मीदवार छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग भर्ती 2023 अधिसूचना में आवेदन करने से पूर्व दिशा निर्देशों को भली-भांति पढ़कर अवलोकन कर लें तथा पात्रता मापदंड की स्वयं जाँच कर लें.

CG Dantewada Teaching and Non Teaching Post Bharti 2023

अधिसूचनाCG Dantewada Teaching and Non Teaching Post Bharti 2023
विभाग का नामकार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा (छ.ग.)
पद का नामशैक्षणिक पद – प्रधान पाठक, शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, लिपिक, भृत्य, सफैकर्मी
गैर शैक्षणिक पद – अधीक्षक / अधीक्षिका, रसोइयाँ कम भृत्य, चौकीदार, नर्सिंग स्टाफ, सफाईकर्मी, स्वीपर
कुल पद20 पद
अधिसूचना तिथी20 जुलाई 2023
अंतिम तिथी28 जुलाई 2023
योग्यतास्नातक पास
अधिकारिक वेबसाइट@dantewada.nic.in

इन्हें भी देखें- छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी 2023

Dantewada School Department Jobs 2023 Important Dates

आवेदन की शुरुआत तिथी20 जुलाई 2023
आवेदन की अंतिम तिथी28 जुलाई 2023

Dantewada Education Department Vacancy 2023 Post Details

अंग्रेजी माध्यम स्कूल किरन्दुल शैक्षणिक पदों का विवरण

पदसंख्या
प्रधान अध्यापक (प्रा.शा.)01
सहायक शिक्षक हिंदी (PRT)01
सहायक शिक्षक अंग्रेजी (PRT)01
सहायक शिक्षक गणित (PRT)01
व्यायाम शिक्षक01
लिपिक (सह० ग्रेड-03)01
भृत्य02
अंशकालीन सफाईकर्मी01
योग09

अंग्रेजी माध्यम स्कूल किरन्दुल गैर शैक्षणिक पदों का विवरण

पदसंख्या
अधीक्षक / अधीक्षिका
(1 पद महिला एवं 01 पद पुरुष)
02
रसोइयाँ कम भृत्यपद
संख्या
अधीक्षक / अधीक्षिका
(1 पद महिला एवं 01 पद पुरुष)
02
रसोइयाँ कम भृत्य
05
चौकीदार
02
नर्सिंग स्टाफ
01
अंशकालीन सफाईकर्मी (स्वीपर)
01
योग
11
05
चौकीदार02
नर्सिंग स्टाफ01
अंशकालीन सफाईकर्मी (स्वीपर)01
योग11

Eligibility

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निचे दिए गए विवरण अनुसार होना चाहिए. योग्यता की अधिक जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना पीडीऍफ़ लिंक जो निचे दिए गए है उसका अवलोकन करें.

प्रधान अध्यापक (प्रा.शा.) – मान्यता प्राप्त संस्था से 5096 परीक्षाफल के साथ स्नातक की उपाधि अनिवार्य है। बी. एड उत्तीर्ण अंग्रेजी माध्यम से (माध्यमिक स्तर से स्नातक तक) शिक्षित अभ्यार्थी ही आवेदन हेतु पात्र होगे।

सहायक शिक्षक हिंदी / अंग्रेजी / गणित (PRT) – मान्यता प्राप्त संस्था से संबंधित विषय में 50% के साथ हायर सेकेण्डरी एवं डी.एड / डी.एल.एड उत्तीर्ण। हिन्दी विषय हेतु हिन्दी माध्यम एवं अंग्रेजी, गणित विषय हेतु अंग्रेजी माध्यम से ( माध्यमिक स्तर से हायर सेकेण्डरी परीक्षा (10+2) तक) शिक्षित अभ्याची ही आवेदन हेतु पात्र होगे हायर सेकेण्डरी स्तर पर संबंधित विषय एक विषय होना अनिवार्य होगा ।

व्यायाम शिक्षक – मान्यता प्राप्त वि०वि० से न्यूनतम 50% अंक के साथ शारीरिक शिक्षा में स्नातक उपाधि अनिवार्य है.

भृत्य – 50 प्रतिशत अंक के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 8वीं उत्तीर्ण

अंशकालीन सफाईकर्मी – मान्यता प्राप्त संस्था से साक्षर होने का प्रमाण पत्र.

गैर शैक्षणिक पद

अधीक्षक / अधीक्षिका – किसी मान्यता प्राप्त वि.वि. से न्यूनतम स्नातक डिग्री, या मनोविज्ञान में डिप्लोमा व बी.एड. तथा शासकीय/शासकीय अनुदान प्राप्त संस्थान के आवासीय विद्यालय या छात्रावास में कार्य करने का न्यूनतम 02 वर्ष के अनुभवी को प्राथमिकता ।

रसोइयाँ कम भृत्य – 50 प्रतिशत अंक के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 8वीं उत्तीर्ण (कलेक्टर दर) चूंकि बालक एवं बालिका आवासीय विद्यालय है इसलिये पुरूष एवं महिला के लिये 2-2 पद आरक्षित किये गये हैं।

चौकीदार – 50 प्रतिशत अंक के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 8वीं उत्तीर्ण.

नर्सिंग स्टाफ – किसी मान्यता प्राप्त संस्था से हायर सेकेण्डरी परीक्षा (10+2 शिक्षा पद्धति में) विज्ञान में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं हेल्थ एण्ड केयर में प्रशिक्षित होना अनिवार्य है (कलेक्टर दर)

अंशकालीन सफाईकर्मी (स्वीपर) – मान्यता प्राप्त संस्था से साक्षर होने का प्रमाण पत्र

Age Limit

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए. आयु सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं.

Salary

इस भर्ती में वेतनमान निचे दिए गए विवरण अनुसार निर्धारित किया गया है. वेतन की अधिक जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना पीडीऍफ़ लिंक पर जाकर अवलोकन करें.

शैक्षणिक स्टाफ

पदवेतन
प्रधान अध्यापक (प्रा.शा.)35400
सहायक शिक्षक हिंदी (PRT)25300
सहायक शिक्षक अंग्रेजी (PRT)25300
सहायक शिक्षक गणित (PRT)25300
व्यायाम शिक्षक35400
लिपिक (सह० ग्रेड-03)19500
भृत्य9960
अंशकालीन सफाईकर्मी2490

गैर शैक्षणिक स्टाफ

पदवेतन
अधीक्षक / अधीक्षिका
(1 पद महिला एवं 01 पद पुरुष)
25000
रसोइयाँ कम भृत्य9960
चौकीदार9960
नर्सिंग स्टाफ9960
अंशकालीन सफाईकर्मी (स्वीपर)2490

इन्हें भी देखें – गवर्नमेंट जॉब्स 2023

Selection Process चयन प्रक्रिया :-

  1. समस्त शैक्षणिक पदों हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  2. शैक्षणिक पदों पर व्यवसायिक योग्यता डी.एड./डी.एल.एड. एवं बी.एड. उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  3. अभ्यार्थियों का चयन साक्षात्कार / डेमों के माध्यम से किया जायेगा। चयन प्रक्रिया में शैक्षणिक अर्हता के कुल प्राप्त प्रतिशत का 70% अंक ( अधिभार) एवं साक्षात्कार / डेमो 30 अंकों का होगा शैक्षणिक अर्हता. एवं साक्षात्कार / डेमों में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार किया जायेगा। साक्षात्कार एवं डेमों में 25 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले आवेदकों को चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जायेगा।
  4. चयन संबंधी उपरोक्त समस्त प्रक्रिया में समिति का निर्णय अंतिम एवं मान्य होंगे।

लिपिक (सहायक ग्रेड 03 )

  1. मान्यता प्राप्त संस्था से हायर सेकेण्डरी से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण,

अथवा

पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय के स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण

  1. मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एन्ट्री ऑपरेटर प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा/प्रमाण पत्र तथा
  2. कम्प्यूटर में हिन्दी / अंग्रेजी टायपिंग का 500 की (Key) डिप्रेशन प्रतिघंटा (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी)

नर्सिंग स्टॉफ (ANM)

नर्सिंग स्टॉफ पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्था से हायर सेकेण्डरी परीक्षा (10+2 शिक्षा पद्धति में) विज्ञान में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं हेल्थ एण्ड फेयर में प्रशिक्षित होना अनिवार्य है।

भृत्य /चौकीदार / अंशकालीन सफाई कर्मचारी (कलेक्टर दर)

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ आठवीं उत्तीर्ण यदि किसी अभ्यर्थी के अंक सूची में ग्रेड अंकित हो तो संस्था प्रमुख से अंक निर्धारण (पूर्णांक प्राप्तांक) कराया जाना अनवार्य है एवं राजस्व जिला दंतेवाड़ा के मूल निवासी ही मान्य होगे।

Application Fee

उम्मीदवारों को नियमानुसार आवेदन शुल्क देना होगा अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

सामान्य वर्ग0/-
SC /ST category, PWD/ Differently abled (PH)
category and women applicants
0/-

Important Documents

आवेदन भरने के लिए उम्मीदवारों को निम्नानुसार जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी.

  • योग्यता प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र

इन्हें भी देखें – सरकारी नौकरी 2023

English Medium School Kirandul Online Form 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

इस English Medium School Kirandul Online Form 2023 के लिए उम्मीदवार दंतेवाड़ा जिले के अधिकारिक वेबसाइट @dantewada.nic.in पर जाकर online आवेदन कर सकते है.

ऐसे करें अप्लाई

  1. अधिकारिक वेबसाइट @dantewada.nic.in पर जाएँ.
  2. होम पेज पर Notice Section पर क्लिक करें.
  3. अब अधिसूचना विवरण को ध्यान से पढ़ें और अपने पात्रता मापदंड की स्वयं जाँच कर लें.
  4. आवेदन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें.
  5. फॉर्म को भरने से पहले सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.
  6. फॉर्म में दिए गए सभी जानकारियों को भरें.
  7. निर्धारित तिथी को फॉर्म के साथ साक्षात्कार में उपस्थित हो.
  8. आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.

महत्वपूर्ण लिंक

Official Notification
Age Calculator
Facebook Group
Telegram Group
Join WhatsApp Group

नवीनतम रोजगार समाचार, रिजल्ट, Current Affairs एवं अपडेट के लिए हमारे Telegram ग्रुप  और फेसबुक ग्रुप  को ज्वाइन करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें आपका एक शेयर किसी की नौकरी दिला सकता है.

इन्हें भी देखें – रेलवे जॉब्स भर्ती 2023

यह भी देखें

Jobs Alert in UPSC Exam

Bank Jobs Alert

पाठको को सन्देश

यदि आपका कोंई विचार, सुझाव है तो हमें पोस्ट के निचे कमेंट सेक्शन में बेशक बताएं. जिससे हम वेबसाइट के कमियों को दूर करके और बेहतर बनाकर आपके सामने रख सकें. हमारे सभी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.

Leave a Comment