CG Board Result 2022 छत्तीसगढ़ के ल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर में कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है और साथ ही साथ 10वीं और 12वीं के टॉप लिस्ट भी जारी कर दिया गया है.

CG बोर्ड रिजल्ट 2022
CGBSE 10th Result 2022 छत्तीसगढ़ के ल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर में कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है और साथ ही साथ 10वीं और 12वीं के टॉप लिस्ट भी जारी कर दिया गया है. 10वीं में रायगढ़ की सुमन पटेल, कांकेर की सोनाली और 12वीं में रायगढ़ की कुंति साव ने टॉप किया है. छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स के लिए शनिवार को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आ गए. हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा के ये परीक्षा परिणाम दोपहर 12 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रिजल्ट जारी किया.
अधिसूचना | CG Board Result 2022 |
विभाग का नाम | छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर |
पद का नाम | 10वीं और 12वी परीक्षा |
स्थान | छत्तीसगढ़ |
CGBSE 10th Result 2022
CGBSE 12th Result 2022 दसवीं की परीक्षा में 74.23% स्टूडेंट्स पास हुए, जिनमें लड़कियों का प्रतिशत 78.84 और लड़कों का प्रतिशत 69.7 रहा. 12वीं की परीक्षा में 79.30% स्टूडेंट पास हुए. इसमें लड़कियों का प्रतिशत 81.15 और लड़कों का प्रतिशत 77.0 3 रहा. 10वीं की परीक्षा में कुल 15, 983 स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री आए हैं. वहीं 294 परीक्षार्थी ऐसे हैं, जिनके परिणाम रोक दिए गए हैं. इनके अलावा 115 स्टूडेंट्स के रिजल्ट नकल प्रकरण के चलते रोक दिए गए हैं. 28 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिनके परिणाम बाद में जारी किए जाएंगे.
CGBSE 12th Result 2022
दसवीं की परीक्षा में 3,63,301 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. जिसमें 2,69,478 स्टूडेंट पास हुए। हाई स्कूल 12वीं की परीक्षा में 2,87,673 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसमें से 2,27,991 स्टूडेंट पास हुए. स्टूडेंट्स रिजल्ट मण्डल की वेबसाइट पर देख सकेंगे.
Class 10th Result Click Here
Class 12th Result Click Here
इससे पहले शुक्रवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने एग्जाम से जुड़े कंफ्यूजन दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया था. इसमें विद्यार्थी, शिक्षक और पैरेंट्स सुबह 10.30 बजे शाम 5 बजे तक बात कर सकेंगे. टोल फ्री नम्बर 18002334363 जारी किया गया है. इस नंबर पर मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, कैरियर काउंसलर स्टूडेंट्स को रिजल्ट के बाद किसी भी तरह की परेशानी पर बात करेंगे. अगली क्लास में विषयों के चयन के संबंध में बात कर सकेंगे.
CG बोर्ड रिजल्ट 2022
पिछली बार कोरोना संक्रमण की वजह से दसवीं की परीक्षा नहीं हुई थी. असाइनमेंट के आधार पर रिजल्ट जारी किए गए थे. बारहवीं की परीक्षा भी छात्रों ने घर से दी थी. तब जहां छात्र पढ़ते थे, उन्हीं स्कूलों से परीक्षा के लिए आंसरशीट और प्रश्नपत्र का वितरण किया गया था. आंसर लिखने के बाद छात्रों ने संबंधित स्कूलों में ही कापियां जमा की. इस बार छात्रों को संबंधित सेंटर में जाकर पेपर लिखना था, जैसा परीक्षा का आम पैटर्न हुआ करता है.
10वीं पास सरकारी नौकरी 2022 Click Here
12वीं पास सरकारी नौकरी 2022 Click Here
नवीनतम रोजगार समाचार, रिजल्ट, Current Affairs एवं अपडेट के लिए हमारे Telegram ग्रुप और फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें आपका एक शेयर किसी की नौकरी दिला सकता है.
Join Telegram Group
Join Facebook Group
यह भी देखें
Job Alert For Female Jobs
Jobs Alert in Indian Navy
Jobs Alert in UPSC Exam
Bank Jobs Alert
BDS Jobs 2022-23
NTPC Latest Vacancy 2022 Jobs Alert
दोस्तों हमारा प्रयास है की आप सभी तक विभिन्न जॉब्स, रिजल्ट की जानकारी सही समय तक पहुचें ताकि आप उस जॉब्स के लिए सही समय पर अप्लाई (आवेदन) कर सक्रें. यही हमारा उद्देश्य भी है. इसीलिए आप प्रतिदिन हमारे वेबसाइट को फॉलो करें जिसमे हम प्रतिदिन जॉब्स, रिजल्ट, Current Affairs आदि के बारें में अपडेट करते रहते है.
यदि आपका कोंई विचार, सुझाव है तो हमें पोस्ट के निचे कमेंट सेक्शन में बेशक बताएं. जिससे हम वेबसाइट के कमियों को दूर करके और बेहतर बनाकर आपके सामने रख सकें. हमारे सभी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.
You May Also Like
- CGPSC State Service Examination 2023 Notification, में 242 पदों पर भर्ती अधिसूचना जारी
- Shiksha Vibhag Durg Bharti 2023, शिक्षा विभाग दुर्ग भर्ती में 410 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
- CG Instructor Bharti 2023, छत्तीसगढ़ प्रशिक्षक भर्ती 2023
- Mahila Evam Bal Vikas Vibhag Gariaband Bharti 2023, महिला एवं बाल विकास विभाग गरियाबंद भर्ती 2023
- CSPDCL Junior Engineer Bharti, छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में निकली जूनियर इंजिनियर के 429 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
- CG Bastar Physiotherapist Bharti 2023, बस्तर जिलें में फिजियोथेरापिस्ट पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
- Balod Montessori Teacher Bharti 2023, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल डौंडी लोहारा में मोंटेसरी शिक्षक और आया पदों पर भर्ती
- AIIMS Raipur Jobs Bharti 2023, एम्स रायपुर में निकली सीनियर रेजिडेंट के 98 पदों पर भर्ती
Leave a Comment