Agneepath Yojana 2022| 24 जून से होगा एयर फोर्स में रजिस्ट्रेशन,आर्मी में 01 जुलाई से कर सकते है आवेदन

Agneepath Yojana 2022 -अग्निवीरों की भर्ती के लिए इंडियन आर्मी और इंडियन एयर फोर्स ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसका मतलब साफ है कि सरकार अग्निपथ स्कीम को वापस लेने के मूड में नहीं है. हालांकि, कई जगहों पर इस स्कीम का समर्थन भी किया जा रहा है. आर्मी और एयरफोर्स दोनों में ही 75% अग्निवीरों की सिर्फ 4 साल के लिए भर्ती की जाएगी.

Agneepath Yojana 2022| 24 जून से होगा एयर फोर्स में रजिस्ट्रेशन,आर्मी में 01 जुलाई से कर सकते है आवेदन
Agneepath Yojana 2022

Agneepath Yojana 2022

अग्निपथ योजना 2022 – 24 जून से होगा एयर फोर्स में रजिस्ट्रेशन,आर्मी में 01 जुलाई से कर सकते है आवेदन.

अगर आप अग्निपथ के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो उसका क्या प्रोसेस है-

Indian Army Agneepath Scheme Bharti 2022

सवाल: अग्निपथ स्कीम के तहत इंडियन आर्मी में अप्लाई करने के लिए क्या उम्र क्या होनी चाहिए?
जवाब: किसी भी पद के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र कम से कम 17.5 साल और ज्यादा से ज्यादा 23 साल होनी चाहिए.

सवाल: कब तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं?
जवाब: 1 जुलाई, 2022 से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. अभी अंतिम तारीख की घोषणा नहीं हुई है.

सवाल: किन पदों के लिए भर्ती निकली है?
जवाब: इन 6 पदों पर होगी भर्ती…

  • अग्निवीर जनरल ड्यूटी
  • अग्निवीर टेक्निकल
  • अग्निवीर टेक्निकल (aviation/ammunition tester)
  • अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास

सवाल: उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिया शैक्षणिक योग्यता क्या होगी?
जवाब: निचे दिए गए विवरण अनुसार –

  • अग्निवीर जनरल ड्यूटी – कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास.
  • अग्निवीर टेक्निकल – 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंक.
  • अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल- किसी भी विषय में 60% अंकों के साथ 12वीं इंग्लिश और मैथ्स में 50% अंक.
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास / 8वीं पास – ट्रेड्समेन के लिए 8वीं और 10वीं पास अलग अलग भर्ती किया जायेगा. 33% प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी.

सवाल: क्या NCC सर्टिफिकेट वालों को विशेष छूट मिलेगी?
जवाब:

  • अग्निपथ स्कीम के तहत सेना में भर्ती के लिए NCC का A सर्टिफिकेट वाले कैंडिडेट्स को बोनस के तौर पर 5 नंबर, B सर्टिफिकेट वाले कैंडिडेट्स को 10 नंबर और NCC के C सर्टिफिकेट वाले कैंडिडेट्स को 15 नंबर मिलेंगे.
  • NCC के C सर्टिफिकेट वाले कैंडिडेट्स को अग्निवीर जनरल ड्यूटी और क्‍लर्क/स्‍टोर कीपर पदों के लिए CEE (कॉमन एंट्रेंस एग्‍जाम) में भी छूट मिलेगी.

सवाल: कैसे कर सकते हैं अप्लाई?
जवाब: आप इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. उसके लिए यहां क्लिक करें.

सवाल: साल दर साल हर महीने कितनी मिलेगी सैलेरी?
जवाब:

  • पहले साल-30 हजार रुपए महीना
  • दूसरे साल- 33 हजार रुपए महीना
  • तीसरे साल- 36.5 हजार रुपए महीना
  • चौथे साल- 40 हजार रुपए महीना
  • 75% अग्निवीर 4 साल के बाद रिटायर हो जाएंगे

Indian Air Force Agneepath Scheme Bharti 2022 में भर्ती होने के लिए क्या करना होगा…

रजिस्ट्रेशन होगा

24 जून से 05 जुलाई तक

4 Phase में होगा अग्निवीरों का एयर फ़ोर्स में सिलेक्शन

Phase 1 ऑनलाइन टेस्टPhase 2 फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT)Phase 3 मेडिकलPhase 1 फाइनल सिलेक्शन
1. सबसे पहले ऑनलाइन टेस्ट लिया जायेगा जिसमें ऑब्जेक्टिव सवाल आयेगे.
2. इंग्लिश को छोड़कर बाकि पेपर इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषा में रहेंगे.
3. यह टेस्ट 24 जुलाई से 31 जुलाई तक होगा.
1. फेज 2 के लिए 10 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे.
2. 21 अगस्त से 28 अगस्त तक फिजिकल फिटनेस टेस्ट आयोजित होगा.
29 अगस्त से 8 नवम्बर तक मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जायेगा.इन तीनों फेज को पास करने वाले उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट 01 दिसम्बर 2022 को जारी कर दिया जायेगा.

अग्निपथ स्कीम के तहत एयरफोर्स में भर्ती के लिए योग्यताएं

जनरल ड्यूटी (GD) सैनिक के पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं या 12 वीं पास होना जरूरी है. ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

आयु सीमा

आपकी उम्र कम से कम 17.5 साल और ज्यादा से ज्यादा 21 साल होनी चाहिए.

साल दर साल हर महीने कितनी सैलेरी मिलेगी

  • पहले साल-30 हजार रुपए महीना
  • दूसरे साल- 33 हजार रुपए महीना
  • तीसरे साल- 36.5 हजार रुपए महीना
  • चौथे साल- 40 हजार रुपए महीना

आवेदन फॉर्म एवं महत्वापूर्ण लिंक –

विवरणलिंक
Official WebsiteClick Here
आवेदन फॉर्मClick Here
अधिकारिक अधिसूचना (विज्ञापन) पीडीऍफ़ फाइलClick Here

Agneepath Scheme Bharti 2022 – इस भर्ती अधिसूचना के आलावा Govt Jobs Alert in Hindi के द्वारा आप Agneepath Yojana 2022 के साथ साथ दुसरे All India Govt Jobs 2022 से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे आयु, योग्यता, वेतनमान आदि की जानकारी winitra.com के इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है. उम्मीदवार Indian Army Agniveer Online Form या Indian Air Foce Agniveer Online Form के लिए फॉर्म भरने से पूर्व विभागीय नोटिफिकेशन Agneepath Scheme Notification Out और दिशा निर्देशों को भली भांति पढ़कर अवलोकन कर लें तथा पात्रता मापदंड की स्वयं जाँच कर लें.

नवीनतम रोजगार समाचार, रिजल्ट, Current Affairs एवं अपडेट के लिए हमारे Telegram ग्रुप और फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें आपका एक शेयर किसी की नौकरी दिला सकता है.

हमारे सोशल ग्रुप से जुड़े

Join Telegram Group

Join Facebook Group

यह भी देखें –

दोस्तों हमारा प्रयास है की आप सभी तक विभिन्न जॉब्स, रिजल्ट की जानकारी सही समय तक पहुचें ताकि आप उस जॉब्स के लिए सही समय पर अप्लाई (आवेदन) कर सक्रें. यही हमारा उद्देश्य भी है. इसीलिए आप प्रतिदिन हमारे वेबसाइट को फॉलो करें जिसमे हम प्रतिदिन जॉब्स, रिजल्ट, Current Affairs आदि के बारें में अपडेट करते रहते है.

यदि आपका कोंई विचार, सुझाव है तो हमें पोस्ट के निचे कमेंट सेक्शन में बेशक बताएं. जिससे हम वेबसाइट के कमियों को दूर करके और बेहतर बनाकर आपके सामने रख सकें. हमारे सभी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.

Indian Army Bharti

Also Read

भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती 2022| Indian Navy Agniveer Bharti 2022 आवेदन प्रक्रिया 24 जून से शुरू

भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती 2022 में Indian Air Force Agniveer Jobs 2022 के लिए आवेदन

भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती 2022| Indian Army Agniveer Bharti 2022 आवेदन प्रक्रिया शुरू

Leave a Comment